तीन लीटर महुआ शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत की चपहेल गांव से 3 लीटर महुआ शराब के साथ तीन महुआ शराब कारोबारियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चपहेल निवासी स्वर्गीय मोती भुइयां के पुत्र गनौरी भुइंया के यहां अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है।
सूचना के आलोक में टीम तैयार कर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें कारोबारी मोती भुइयां के घर से तीन लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से दो लोग रजौली पुरानी बस स्टैंड निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र श्रवण चौधरी एवं इमलिया टांड निवासी स्वर्गीय राम शरण प्रसाद मालाकार के पुत्र दिलीप कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।
महिला समेत दो युवती बरामद
नवादा : महिला थाना नवादा पुलिस पदाधिकारी बबिता कुमारी ने महिला पुलिस के साथ एक विवाहित महिला के साथ दो युवती को नगर में इधर उधर भटकते हुये बरामद किया है। मामले का खुलाशा शनिवार को तब हुआ जब सिरदला थाना में लाकर विवाहित के द्वारा बताए गए पता का सत्यापन करने महिला के साथ पहुंची । बताया जाता है कि उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत की आमघाट निवासी रेणु देवी पुत्री ललिता देवी है जिसकी शादी दो वर्ष पूर्व झारखण्ड राज्य के कोडरमा स्थित सतगांवा में हुआ था। परिवारिक कलह के कारण चार दिन पूर्व दो अन्य युवती के साथ गुप्त रूप से घर गायब हो गयी थी। जिसके बाद परिजनों ने सतगावां थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था। महिला समेत दोनों युवती किसी तरह वाहन के सहयोग से देश राज्य जिला व प्रखण्ड में जारी लॉक डाउन के बाद भी नवादा पहुंच गई।
महिला थानाध्यक्ष के अनुसार सतगावां थानाध्यक्ष से संपर्क कर उन्हें सौंपने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद पूरे मामले का खुलाशा हो पायेगा। सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बरामद युवती के माता रेणु देवी अमहट निवासी को सिरदला थाना बुलाकर आवश्यक पूछताछ किया। आशंका जताया जा रहा है कि मानव तस्करो से तो कही तार नही जुड़ा है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
प्रवासी मजदूरों व छात्रों को विशेष केन्द्र में रहना अनिवार्य : डीएम
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19)संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में लागू वर्तमान लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के लिए प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन कैम्प में निम्न व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों एवं अन्य नागरिकों की सर्वप्रथम प्रखंड स्तरीय शिविरों में अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच की जायेगी।तदनुसार वैसे व्यक्ति, जो बिना जांच कराये हुए विभिन्न मार्गां से ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहुंच जाते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से प्रखंड स्तरीय शिविरों में भेजा जायेगा।
ग्राम पंचायत की मुखिया, ग्राम कचहरी के सरपंच, सभी वार्ड सदस्य एवं सभी वार्ड पंच अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से आने वाले व्यक्तियों के आगमन पर नजर रखेंगे, किसी ग्राम में आने वाले ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के बारे में सूचना मुखिया/सरपंच के माध्यम से थाना प्रभारी को देंगे। ग्राम पंचायत की मुखिया को निर्देश दिया गया कि गॉव में बिना जांचक राये आने वाले व्यक्तियों को उचित परिवहन के माध्यम से तत्क्षण प्रखंड स्तरीय शिविर में भिजवायें। प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई नागरिक इन निर्देषों का उल्लंघन कर अपने घर में आकर नहीं रहना चाहिए। इसके न्द्रों पर लोगों को ठहरने के लिए आवासन, भोजन, पेयजल, रोशनी,साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, हैंडवाश आदि की समुचित व्यवस्था संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी द्वारा दी जायेगी।
स्वास्थ्य जांच की जिम्मेवारी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रा0स्वा0 केन्द्र की होगी सीमा आपदा राहत केन्द्रों में सोसल डिस्टेंसिंग का दृढ़ता से अनुपालन किया जायेगा। प्रखंड क्वारंटीन कैम्पों में लाये गए प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों की चिकित्सीय जांच के क्रम में यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण के लक्षण पाये जाते हैं तो उसे तत्काल आइसोलेशन सेंटर भेजने का निर्देश दिया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुरूप सिविल सर्जन द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा, मेडिकल जांच हेतु प्रत्येक क्वारंटीन सेंटर पर आवश्यकतानुसार ए0एन0एम0 एवं आशा कार्यकर्ता की स्थाई प्रतिनियुक्ति से शिफ्टवार 03 शिफ्ट में किया जायेगा।चमकी बुखार, लू से संबंधित सभी आवश्यक दवायें, ओआरएस, ग्लूकोज, स्लाईन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जायेगी।
सभी प्रखंड विकासपदाधिकारी/अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सभी स्वारेंटीन सेंटर पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवायें।स्वारंटीन सेंटर में अनधिकृत व्यक्तियों का आवागमन वर्जित रहेगा। कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि सभी क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति से संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुरक्षा का प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे।
उन्होंने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी क्वारंटीन सेंटर पर जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि आग लगने की संभावना नहीं है साथ ही इस संबंध में सुरक्षा का प्रमाण पत्र भी देना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल क्वारंटीन सेंटर पर जाकर भौतिक निरीक्षण करेंगे। कार्यपालक अभियंता स्वास्थ्य अभियंत्रण नवादा द्वारा सभी क्वारंटीन सेंटर निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे तथा क्वारंटीन सेंटर में पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा सभी क्वारंटीन सेंटर पर विभिन्न राज्यों से लौट कर आये हुए इच्छुक ग्रामीणों को मनरेगा अन्तर्गत जॉबकार्ड निर्गत करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
जिला परियोजना प्रबंधक एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका नवादा द्वारा सभी क्वारंटीन सेंटर पर जनकल्याणकारी योजनाएं यथा जल जीवन हरियाली, स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, आपदा से संबंधित कोरोना/जेई/एईएस (चमकी बुखार)आदि से संबंधित सूचनाएं प्रोजेक्टर के माध्यम से सोषकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्य राज्यों से वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के लिए सभी प्रखंड स्तरीय क्वांटीन कैम्प के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में श्री ओम प्रकाश अपर समाहर्त्ता नवादा रहेंगे।
बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त , फसल को जबर्दस्त नुकसान
नवादा : वैशाख के इस महीने में सप्ताह के अंतराल पर हो रही बेमौसम की बारिश से फसलों को जबर्दस्त नुकसान हो रहा है । खलिहान में रखी फसलें व पशुओं का भूसा सङने लगी है तो गर्मा सब्जियों के साथ मूंग फसल को जबर्दस्त नुकसान हुआ है ।
शनिवार की सुबह से बारिश आरंभ होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया । करीब दो घंटे की हुई तेज बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पङा । अब बिजली कब आयेगी कहना मुश्किल है । ऐसे में लोगों को पानी की समस्या से जूझना तय है ।
लाॅकडाउन के कारण भले ही लोगों का आवागमन ठप रहने से बाजार पर बारिश का कोई असर न पङा हो लेकिन किसान-मजदूर बेमौसम की बारिश से फसलों की हो रही क्षति से परेशान हैं । एक तो कोरोना की मार दूसरी ओर बेमौसम की बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढा दिया है । लगातार बेमौसम की बारिश से फसल चक्र के प्रभावित होने की संभावना से किसान परेशान हैं । इसके पूर्व शुक्रवार की हुई बारिश व बज्रपात की घटना में रोह में एक अधेड़ की मौत हो चुकी है।
पीडीएस बिक्रेता की अनुज्ञप्ति निलम्बित
नवादा : जिले के रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद ने सिरदला प्रखंड क्षेत्र के घघट पंचायत कुसुम्भातरी गांव के पीडीएस बिक्रेता उमेश प्रसाद की अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।इसके साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से उनके आवंटन को किसी नजदीकी बिक्रेता से संबद्ध करने का प्रस्ताव मांगा है।
इससे संबंधित आदेश निर्गत करते हुए उन्होंने कहा है कि बिक्रेता के विरुद्ध अंचल अधिकारी के प्रतिवेदन जिसमें उन्होंने कहा है कि एक ही व्यक्ति दो नाम का होकर पीडीएस बिक्रेता की अनुज्ञप्ति पाकर सरकार की आंखों में धूल झोंक रहा है। प्रतिवेदन के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बिक्रेता गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा है । ऐसे में अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।