Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट संस्कृति स्वास्थ्य

जयपुर से आज बिहारी श्रमिकों को लेकर पटना पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

पटना : लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों को उनके घर वापसी में होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने निर्देश में शुक्रवार को बदलाव कर दिया। अब दूसरे प्रांतों में रहने वाले प्रावसी मजदूरों व छात्रों को स्पेशल ट्रेन से वापस लाया जा सकता है। लेकिन, इसमें कोरोना वायरस के फैलने न देने के लिए कड़े एहतियात भी किये गए हैं। जिसके बाद बिहार के लोगों को राहत देने के लिए जयपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात दस बजे रवाना हो गई। इसमें लगभग 11 सौ से अधिक लोग सवार हैं। स्पेशन ट्रेन के शनिवारकी सुबह पंडित दीन दयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन पर पहुंचते ही उसमें सवार यात्रियों को भोजन व पानी दी गई । इसके लिए रेल प्रशासन तैयारी में लगा था ।

जगजीवन रेलवे स्टेडियम में होगी स्क्रीनिंग

रेलवे जगजीवन स्टेडियम में बाहरी ...स्पेशन ट्रेन के दानापुर स्टेशन पहुंचने पर सभी लोगों को पास में स्थित जगजीवन रेलवे स्टेडियम में लाया जाएगा। इस ट्रेन से 1187 प्रवासी श्रमिक अपने राज्य वापस आएंगे।स्टेडियम में सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें उनके राज्य में भेजा जाएगा। वहीं, अपने जिलों में पहुंचने के बाद श्रमिकों को प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रहना होगा। स्टेशन के बाहर हर जिले के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है।

जरूरत पड़ने पर श्रमिकों को लाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती

Twitter launches feature for people to follow 'topics' - Music Allyउपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जरूरत पड़ने पर श्रमिकों को लाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है। जयपुर से रवाना होने के बाद बांदीकुई, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, डीडीयू के बाद पटना स्टेशन पर ठहराव है। इस दौरान किसी भी स्टेशन पर ट्रेन में कोई सवार नहीं होगा और ना ही उतरेगा। हालांकि पीडीडीयू जंक्शन पर लोको पायलट व गार्ड बदले जाएंगे।