ऑरेंज और रेड जोन में दी गई कुछ छूट
पटना : वैश्विक महामारी कोरोना सेे निपटने के लिए भारत में दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई को ख़त्म होने वाला है। लोग इस इंतजार में थे कि 3 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। स्थिति सामान्य होगी। लेकिन, कोरोना के खतरे को भांपते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार ने दो हफ्ते के लिए यानी पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 17 मई तक बंद रखा जाएगा।
इसबार लॉकडाउन में जोन के हिसाब से छूट दी जाएगी। रेड जोन में कई तरह के प्रतिबंध होंगे। यहां साइकल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवा उपलब्ध नहीं होगी। तथा एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस सेवा भी बंद रहेगी। स्पा, सलून और नाई की दुकाने नहीं खुलेंगी।
वहीं ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब सेवा को अनुमति दी गई है। लेकिन, ड्राइवर के साथ एक यात्री ही सफर कर सकेंगे। ग्रीन जोन में 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ बसें चलेगी। लेकिन, राज्य के बाहर नहीं जा सकती है। तथा ग्रीन और ओरेंज जोन में ई-कॉमर्स का भी काम होगा।
मालूम हो कि कोरोना से भारत में अबतक 35,043 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1154 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9068 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है। इस बीच बिहार में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 466 हो गयी हैं।