जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की हुई पुष्टि
मधुबनी : जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने इसकी पुष्टि की है। इस तरह जिले में कोविड-19 के कुल 18 पॉजिटिव मामले को चुके हैं। इससे पहले महिला सिपाही समेत पांच लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। राहत का बात यह है कि महिला पुलिस के पति व उसकी बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आया। वहीं अन्य चार के संपर्क में रहे लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव थी। मगर, एक साथ 13 पॉजिटिव मामले ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मधुबनी के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने इसकी पुष्टि ट्वीट कर की।
लॉकडाउन : 25 लाख ट्रर्न ऑवर वाले विक्रेता करेगें होम डिलीवरी
मधुबनी : जयनगर टीपीसी भवन के समुदायिक भवन के सभागार में एसडीएम शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक हुयी। दवा व्यवसायियों के साथ अनुमंडल सभागार एवं चैम्बर के साथ टीपीसी भवन में बैठक कई गयी। इस बैठक में 25 लाख से अधिक ट्रर्न ऑवर वाले आवश्यक वस्तुओं के दुकानदारों को हरहाल में होम डिलीवरी दवा व समानों को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया, जिसके लिए होम डिलीवरी कर्मी को पास निर्गत किया जाऐगा।
एसडीएम शंकर शरण ओमी व डीएसपी सुमित कुमार ने सभी आवश्यक वस्तुओं के दुकानदारों से 6 बजे शाम तक ही दुकान खोलने की सख्त हिदायत दिया। साथ ही सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेसिंग के हो रहे बेपरवाही पर तीनों चैम्बर के पदाधिकारी को सवेरे उसे पालन को ले पहल करने की अपील किया गया, तथा इसके बाद भी कोताही वालो पर एफआईआर की चेतावनी दिया गया।
एसडीएम ने सभी से लॉकडाउन का पालन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील किया गया, तथा अन्य दुकानों के खुलने के अफवाहों को खारिज करते हुये कहा कि ऐसी कौई बात नही है। उन्होंने कहा कि जो दिशा-निर्देश है उसी के निर्धारित पुर्व की तरह आवश्यक वस्तु के दुकान ही खुलेंगे।
इस बैठक में जयनगर बीडीओ चंदकांता कुमारी, जयनगर सीओ संतोष कुमार, जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग, डीआई मधुबनी वसीम अख्तर, जयनगर चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया, पवन यादव, कैट के महासचिव रंजीत गुप्ता, प्रीतम बैरोलिया, मिथिलांचल चैम्बर के पदाधिकारी, ड्रग एशोसिएशन के सुजीत सिंह, अमित राउत समेत आवश्यक वस्तुओं के प्रमुख व्यापारी मौजूद थे।
क्वारंटाइन सेंटर में उपलब्ध कराया गया ज़रूरी सामान
मधुबनी : कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
मधुबनी जिले में बाहर से आने वाले लोगों को संगरोध के तहत क्वारंटाइन सेन्टरों में 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है। 14 दिनों में यदि उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नही देते हैं तभी होम क्वारंटाइन में रहने के निदेश के साथ संगरोध में रह रहे लोगों को वहाँ से जाने दिया जाएगा। क्वारंटाइन सेन्टरों में रहने वाले लोगों को प्रशासन के द्वारा रोज मर्रे की आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी की जा रही है।
अंधराठाढ़ी के +2 महंथ राजेश्वर गिरि उच्च विद्यालय, में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे कुल 7 लोगों को आज मास्क, साबुन, शैम्पू, थाली, कटोरा, गिलास, ब्रश, टूथपेस्ट इत्यादि स्थानीय प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
अपराध के मुद्दे पर प्रशासनिक उदासीनता बर्दाश्त नहीं : प्रफुल्ल ठाकुर
मधुबनी : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है। कानून का राज तथा न्याय के साथ विकास की परिकल्पना ही नीतीश सरकार की पहली प्राथमिकता है। अपराध तथा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रशासनिक उदासीनता किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नही की जा सकती है।
हाल के दिनों में जिस तरह से जिले में आपराधिक घटनाओं में बृद्धि हुई है वह चिंताजनक है। खुटौना प्रखंड के पार्टी नेता रामरतन कुशवाहा हत्याकाण्ड इसका ज्वलंत उदाहरण है। प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता अलीनगर दरभंगा के बिधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम ने संयुक्त रूप से जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा की अपराधियों द्वारा किए गये निर्मम हत्या की भर्त्सना करते हुए कहा है कि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े अपराधी संगठनों ने एक गहरी साजिश के तहत कुशवाहा की हत्या की है। तथा घटना के लीपापोती की गहरी साजिश रची गई है लेकिन इस घटना के साथ ही जिले के दर्जनों आपराधिक घटनाओं तथा उन घटनाओं में पुलिस प्रशासन की उदासीनता से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया गया है।
जदयू नेताओं ने कुशवाहा हत्याकाण्ड में नामित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि सूबे में अपराध तथा अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, तथा पुलिस प्रशासन कानून के राज की परिकल्पना को साबित करे। जदयू नेताओं ने कोरोना महामारी के मुद्दे पर बिहार के सीएम नीतिश कुमार के पहल की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के अंदर तथा देश भर निवास कर रहे हर बिहारबासियो की सहायता के लिए सरकार संवेदनशील है।
सामाजिक दूरी के लिए एसडीएम की अपील पर लोगों को समझाया
मधुबनी : कोरोना वायरस को लेकेर मधुबनी जिले के जयनगर ओर इसके आसपास के जगहों पर सब्जी मंडी, मछली दुकानों एवं हाटों पर सोशल डिस्टनसिंग मेंटेन नही हो पा रहा है। पिछले कई दिनों में कई बार समाचार के माध्यम से प्रकाशित ओर दिखाया जा रहा था कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टनसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां। इसको संज्ञान में लेते हुए जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने जयनगर के व्यापारिक संस्थानों के साथ बैठक कर उनसे इसमे सहयोग की अपील की।
इस बाबत आज सुबह जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं जयनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के साथ सुबह जयनगर के सब्जी मंडी में जाके लोगों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने को कहा और दुकानदारों से भी कहा गया कि सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए व्यापार करें और ग्राहकों को भी सोशल डिस्टनसिंग के लिए कहें।
इस मौके पर जानकारी देते हुए जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव पवन यादव ने बताया कि एसडीएम की बैठक ने कल हमलोगों से सहयोग की बात कही थी, उसी बाबत आज हमलोग सब्जी बाजार और स्थानीय चौक-चौराहे ओर लोगों को सोशल डिस्टनसिंग के प्रति जागरूक कर कोरोना से बचने को कहा गया।
बहार से आए लोगों को किया जाएगा क्वारंटाइन
मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से सक्रिय है। सरकार स्तर से भी इसके रोकथाम के उपायों की समीक्षा बराबर की जाती है। 30 अप्रैल को मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा कोरोना को लेकर विडिओ कॉन्फ्रेंस के द्वारा समीक्षा की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि बिहार से बाहर रहने वाले करीब 25 लाख लोगों ने आपदा विभाग के द्वारा बनाए गए एप्प पर अपना निबंधन कराया है। मुख्य सचिव महोदय के द्वारा कहा गया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को प्रखण्ड स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर 21 दिनों के लिए संगरोध के तहत रखा जाएगा, ताकि कम्युनिटी में कोरोना का फैलाव न हो। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति का ही सैंपल लेने का निदेश उनके द्वारा कल के विडियो कॉन्फ्रेंस में दिया गया है।
लॉकडाउन में भी नहीं रुक रही शराब की तस्करी
मधुबनी : रहिका थाना प्रभारी राहुल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, कि सप्ताह गांव में भारी मात्रा में शराब का कारोबार हो रहा है। जिसके बाद प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विधि व्यवस्था प्रभारी विमल इंदु कुमार के नेतृत्व में रहिका पुलिस बल द्वारा छापेमारी की गई। सप्ता गांव पूर्व मुखिया पति राजा मोहन प्रसाद यादव के घर गाड़ी गैरेज से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की गई इंपीरियल ब्लू और रोयल स्टाग ब्रांड के कुल चार प्रकार की विदेशी शराब जप्त की गई है। राहुल कुमार ने बताया की कुल 974 लीटर शराब जप्त की गई है। मुख्य आरोपी घटनास्थल से फरार है। वहीं पुलिस का कहना है की हम छापेमारी कर रहे हैं, एवं जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में चौकीदार अनिल पासवा, नित्या पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
लॉकडाउन : रिहायशी इलाके में घूम रहे जंगली जानवर
मधुबनी : मधुबनी जिले के महरैल गांव में जंगल से तेंदुआ भटक कर गांव में घुस गया है। तेंदुए के दहशत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। वहीं मौके पर वन विभाग और प्रशासन पहुंची। बता दें की वन्य प्राणी विभाग पिंजरें लगाकर नाकेबंदी करके तेंदुए को दबोचने की प्रयास कर रहे हैं, ताकि उसे सुरक्षित वापिस जंगल में छोड़ा जा सके। फिलहाल तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना है।
वहीं पटना से भी अधिकारितों व रेस्क्यू टीम डेंजर जोन में पहुचने के लिए निकल चुकी है। स्थानीय लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए है, साथ ही पुलिस और अधिकारी भी गांव वन विभाग के अधिकारी के साथ मौजूद है।
नवादा से आए चार लोगों को किया गया क्वारेंटाइन
मधुबनी : मधुबनी जिले में बाहर से आने वाले लोगों को संगरोध के तहत क्वारंटाइन सेन्टरों में 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है। 14 दिनों में यदि उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नही देते हैं, तभी होम क्वारंटाइन में रहने के निदेश के साथ संगरोध में रह रहे लोगों को वहाँ से जाने दिया जाएगा। क्वारंटाइन सेन्टरों में रहने वाले लोगों को प्रशासन के द्वारा रोज मर्रे की आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी की जा रही है। आज इसी क्रम में नवादा से आ रहे चार लोगों को जयनगर पेट्रोल पंप के समीप चेक-पोस्ट पर उनको रोक गया। जहां से शुरुआती जांच के बाद उन चारों को एहतियातन क्वारंटाइन सेन्टरों में भेज दिया गया है, जिसमे उन्हें 14 दिनों तक रखा जाएगा।
सुरसंड के भटके हुए व्यापारी पहुंचे जयनगर
मधुबनी : बीती रात सीतामढ़ी जिले के सुरसंड के 14 मुर्गा व्यवसायी, जो रास्ता भटक जाने के कारण जयनगर शहर पहुंच गए। जहाँ उनको जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, ओर रात भर वहीं रखा गया। आज सुबह जांच कर उनको उनके गंतव्य तक जाने हेतु छोड़ दिया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए स्वास्थ प्रबंधक ने बताया कि कल इनको जांच के लिए लाया गया था, पर रात अधिक हो जाने के कारण कल जांच नही हो पाया। आह सुबह इनकी जांच की गई, जिसमें संदिग्ध जैसा कुछ भी लक्षण नही दिखाई दिया, इसलिए डिटेल लेने और मुहर लगाने के बाद इनको अपने गंतव्य तक जाने को कह दिया गया है। हालांकि जो लोग इनको कल रोके हुए थे, वो खासे नाराज थे कि इनको क्वारेंटाइन क्यों नही किया जा रहा।
युवक की गला रेत हत्या, छह पर एफआईआर
मधुबनी : जयनगर के नेपाली गुमटी के निकट शुक्रवार को एक खेत से राजेश राम उर्फ गुजर्र (25 वर्ष) की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दिया गया।इस मामले में मृतक की मां अनिता देवी के फर्द बयान पर छह लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।एफआईआर के अनुसार बताया गया है, कि शहर के वार्ड न-10 के आनंद मोहल्ले निवासी दिनेश राम के पुत्र राजेश राम उर्फ गुजर्र को गुरुवार की देर शाम विक्रम सिंह व इंदल यादव ने घर से बुलाकर बाइक से कही ले गया। उसके बाद सुबह उसकी लाश नेपाली रेल गुमटी निकट एक खेत से बरामद हुआ।
मृतक की मां ने विक्रम सिंह, इंदल यादव समेत सन्नी कुमार, सिंधु पासवान, शत्रुधन पासवान राहुल यादव पर पुत्र की बेरहमी से हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। घटना का कारण युवकों में आपसी रंजिश बताया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया।
वहीं, जयनगर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज हो गयी है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
परिवार के सभी सदस्यों का शुरू हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मधुबनी : जिला में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने के बाद उनके घर के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कंटेनमेंट जोन अन्तर्गत सभी दुकानों (दवा दुकान सहित) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है साथ ही सड़कों पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत है, और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी।
मधुबनी जिलाधिकारी डॉ० निलेश रामचन्द्र ने इस पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश दिया है, और कहा है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
मधुबनी जिला पदाधिकारी के उक्त निदेश के आलोक में जिले के चारों कंटेन्मेंट एरिया के परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।
सुमित राउत