युवक की हत्या कर झाड़ी में फेंका, गले में बंधी थी रस्सी
- प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका पिता-पुत्र पुलिस हिरासत में
चंपारण : मोतिहारी, जिले की संग्रामपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह जालहां गांव के पूरब छड़पटवा सरेह के एक झाड़ी से बरामद किया हैं। युवक जलहा डीह निवासी गोरख महतो का पुत्र चंदन महतो बताया गया हैं।
मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा सोमबार की शाम मुर्गा लेकर घर आया और उसे बनाने के लिए कहा तब तक गांव के पूर्वी पोखरा पर के निवासी अखिलेश साह व धनन्जय सहनी आकर बुला ले गए। देर रात्रि तक उसके नहीं पहुचने पर उसके मोबाइल पर फोन किया गया। लेकिन घंटी बजती रही कोई जबाब नहीं आते देख खोजबीन शुरू हुई। लेकिन तीनों का पता नहीं लग सका। सोमबार की सुबह जब वह गेहूं की कटनी के लिए अपने खेत मे चले तब तक उनके छोटे भाई की रामेश्वर की पत्नी ने रोते हुए खेत मे जाकर सूचित किया कि चंदन का शव अखिलेश साह के घर के समीप पोखरा के पूरब छड़पटवा सरेह के बृक्ष के झाड़ी में मिला हैं।उसका यह भी कहना था की पिछले शारदीय नवरात्र के पोखरे पर लगने वाले दुर्गापूजा मेले में चंदन के परिजनों ने से उसके बेटे के साथ मारपीट हुआ था उसके बाद से उसके हत्या करने की धमकी दी जारही थी।
हालांकि अगल-बगल के ग्रामीणों का अप्रत्यक्ष रूप से कहना था कि मृतक का प्रेम-प्रसंग किसी महिला या युवती के साथ चल रहा था जिसको लेकर कई बार युवक के परिजनों को इसकी उलहना दी गयी थी। लेकिन युवक द्वारा उलहना को नजर अंदाज करके चल रहा था कि यह घटना घट गई। इस मामले पुलिस ने पिता-पुत्र मोतीलाल साह व अखिलेश साह को पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया हैं।
इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला हत्या का प्रतित हो रहा है पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन कर जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी।
राजन दत्त द्विवेदी