भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित
पटना : पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन है। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग घरों में बंद है। इसके साथ ही आज देश के सविंधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने दिल्ली स्थित 30 एपीजे अब्दुल कलाम रोड आवास पर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
प्रधानमंत्री को हम सब की स्वास्थ्य की चिंता
अश्विनी चौबे ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा। भारतीय संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने वंचित समाज को आवाज देने का काम किया। डॉक्टर अंबेडकर न्यायविद, समाज सुधारक, दार्शनिक एवं राजनीतिज्ञ थे। उनका पूरा जीवन वंचित समाज को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने में लगा रहा। जन्मदिन के अवसर पर ऐसे महिषी को मैं शत-शत नमन करता हूं।
इसके साथ उन्होंने कोरोना संकट को देखते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्र संबोधन के बातों को जनता पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को हम सब की स्वास्थ्य की चिंता है। उन्होंने 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि को देशवासियों के हित में आगे बढ़ाया है। हम सभी को एकजुटता, संकल्प, संयम और धैर्य के साथ लॉक डाउन की अवधि में सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है।
प्रधानमंत्री के 7 संकल्पों को हम सभी को पूरा करना है निर्माण में
देश के नाम अपने सम्बोधन में आज देश के प्रधानमंत्री ने सात महत्वपूर्ण बातों का पालन करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने अपील किया है कि बुजुर्गों का ख्याल रखना है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन का हर हाल में करना है। घर में बने मास्क या हैंडवॉश का प्रयोग के लिए उन्होंने प्रेरित किया है। यह सब हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए है। जिसे हमें पूरा करना है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने जनता से अपील की, कि आयुष मंत्रालय के गाइडलाइंस का भी पालन करें। आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाऊनलोड करें। हम सभी को जितना हो सके, उतने गरीब परिवार की देखरेख करना है। प्रधानमंत्री ने जो अपील की है कि अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें। उन्हें नौकरी से नहीं निकाले यह सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता है। इस मुश्किल घड़ी में सभी को सहयोग देने की जरूरत है। कोरोना के योद्धाओं पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, नर्सों समेत अन्य लोगों का सम्मान व आदर करना है। इन 7 बातों को हम सभी को पालन करना है। जिससे इस मुश्किल घड़ी में हम सभी एक दूसरे का ताकत बन सके। हम सभी की एकजुटता से कोरोना हारेगा और देश निश्चित तौर पर जीतेगा।