Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट सिवान स्वास्थ्य

भाजपा ने अम्बेडकर जयंती मानाने को ले जारी की गाइड लाइन

पटना : पूरे भारत में कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए 21 दिन का लॉक डाउन है। भारत के लोग खुद को और अपने परिवार को इस वायरस से बचाने के लिए लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। भारत में लागु इस लॉक डाउन का आज 20 दिन हो चुके है। जिस तरह से अभी भी भारत में इस वायरस ने रफ़्तार पकड़ी हुई है इस से उम्मीद जताई जा रही है कि लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। हालांकि इसकी अभीतक कोई
आधिकारिक पुस्टि नहीं हुई है। देश की जनता की निजाह इस बात पर टिकी हुई है की देश के प्रधानमंत्री कब जनता को इस लॉक डाउन को लेकर सम्बोधित करते है। इस बीच भाजपा पार्टी की टीम ने इस बार अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिये गए मार्गदर्शनों का पालन करें नेता और कार्यकर्ता

14 अप्रैल को देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। इधर कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन और किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगी है। इसी बीच बीजेपी ने अंबेडकर जयंती मनाने का एलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए गाईडलाइन जारी किया है।नड्डा ने अपने कहा किअंबेडकर जयंती के मौके पर राज्यों के सीएम और जनता कम से कम दो स्लम बस्तियों में राहत सामग्री का वितरण करें। यह काम अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस बिच सोशल डिस्टेंसिग और हाईजीन का विशेष ख्याल रखें।

जिसके बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता से जेपी नड्डा के गाईड लाइन का पालन करने का अनुरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा है कि बिहार भाजपा के सभी कार्यकर्ता बंधुओ व भगिनियों से यह अनुरोध है कि श्रद्धेय डॉ अम्बेडकर जी की जयंती पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दिये गए मार्गदर्शनों का पालन अवश्य करें।

बिहार में पिछले 24 घंटों से नहीं मिले एक भी पॉजिटिव मरीज

Coronavirus: Karnataka breathes easy as tests find samples of five ...बिहार में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है । बिहार में अब तक 64 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। हालांकि खुशी की पिछले 24 घंटो में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले है। इसके विपरीत 6 मरीजों का इलाज कर घर को रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर यह भी है कि कोरोना के हॉट स्पॉट बने सिवान जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। सिवान के 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 6 मरीजों के ठीक होने की सूचना मिली है।