Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending दरभंगा बिहार अपडेट

दरभंगा में छिपे 10 विदेशी, पनाह देने वालों पर FIR का आदेश

दरभंगा/पटना : मिथिलांचल में तबलीगी मरकज से लौटे लोगों की जोरशोर से खोज हो रही है। सूचना है कि दरभंगा जिले में करीब 10 विदेशी नागरिक छिपे हुए हैं और इन्हें स्थानीय मस्जिदों और दरगाहों में पनाह मिली हुई है। इनसे कोरोना संक्रमण के फैलाव के खतरों को देखते हुए प्रशासन ने वैसे लोगों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिये हैं, जो इन लोगों को छिपने में मदद कर रहे हैं।

खबर है कि हाल ही में एक विदेशी मुस्लिम धर्मगुरु दरभंगा पहुंचा था। पुलिस ने जब इस दिशा में जांच की तो जानकारी मिली कि ऐसे करीब 10 विदेशी मुस्लिम धर्म प्रचारक दरभंगा पहुंचे हैं। अब ये सभी गायब हैं और उनका कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है। ये सभी विदेशी मुस्लिम नागरिक दरभंगा में पिछले कई दिनों से दरभंगा के अलग-अलग मस्जिदों में जाकर चोरी—छिपे अपने मकसद में लगे रहे।

दरभंगा एसएसपी ने कहा कि पुलिस को इन विदेशी नागरिकों के दरभंगा आने की जानकारी किसी ने नहीं दी। अब पुलिस ने सारा मामला सामने आने के बाद उन सभी लोगों पर प्राथमिकी का आदेश दिया है जिन्होंने इन विदेशी नागरिकों के रहने, ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की थी।