पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार की सुबह तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या 15 थी। सोमवार को एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया था। लेकिन, मंगलवार को अब तक कुल 6 मरीज सामने आ गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 21 हो गई है। जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई है। जबकि 4 अन्य मरीज ठीक भी हुए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आईजीआईएमएस में आज यहां 36 सैंपल जांच किये गए रिपोर्ट आने के बाद 4 कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं, जो कि सिवान के बताए जा रहे हैं। वहीं आर एम आर आई (RMRI ) में 90 लोगों के सैंपल की जांच हुई तथा एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो कि गया का बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए हम सबको साथ आना होगा। हमें साथ लड़ना होगा। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए तभी और सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।