Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट

कोरोना महामारी से लड़ाई में स्वास्थकर्मियों की भूमिका अहम : राधामोहन

चंपारण : पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने आज मंगलवार को सदर अस्पताल को दी 6 हजार मास्क और साबुन उपलब्ध कराए। कोरोना संकट से लड़ाई के मोर्चे पर खड़े स्वास्थकर्मियों का अमूल्य योगदान है, जिसकी सुरक्षा की चिंता सभी को होनी चाहिए। इसलिए स्वास्थ्य सेवा में लगे सभी लोगों के लिए मास्क एवं साबुन अपनी ओर से मुहैया कराया है। उक्त बातें आज पूर्व केंद्रीय मंत्री, मोतिहारी के सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह ने कही।

उन्होंने बताया कि अपने पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत मोतिहारी सदर अस्पताल, चकिया एवं अरेराज रेफरल अस्पताल, प्रखंडो में स्थित PHC एवं पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सेवा में लगे कोरोना के खिलाफ अपनी सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों, के लिए अपनी ओर से मास्क और साबुन मुहैया कराया है। वहीं आमजनों को स्वास्थ्य सेवा देने हेतु चिकित्सकों के अलावे नर्स बहनें, पारा मेडीकल स्टाफ, ममता, चपरासी, क्लर्क, गार्ड, सफाई कर्मी के अलावे आशा बहनें एवं उनके साथ आंगनवाड़ी सेविकाएं भी अग्रिम मोर्चा पर खडी हो अपने सेवाएं दे रहे हैं। ये सभी घरों में नहीं, घरों से बाहर रहकर कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहे हैं। इनको भी उचित सुविधा मिले यह बहुत ही आवश्यक है।

श्री सिंह ने कहा कि कोरोना से स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए पहले इस बात की आवश्यकता है कि हम लोगों की सुरक्षा में लगे स्वास्थ्य सेवा के सभी कर्मी भाई बहन जिनकी संख्या लगभग 6 हजार है। ये सभी सुरक्षित रहें। इसी के मद्देनजर मोतिहारी के सिविल सर्जन को 6 हजार थ्री प्लाई मास्क एवं 1500 डिटॉल साबुन भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना ने सिविल सर्जन को सुपुर्द किया।साथ ही वैसे डॉक्टर या उनके सहयोगी जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की चिकित्सा करेंगे,उनके लिए विशेष मास्क N-95 भी 300 की संख्या में सिविल सर्जन को सुपुर्द किया गया।

बता दें स्वास्थ्य सेवा कर्मियों में डॉक्टर 147, नर्स 263, पारा मेडीकल 264, ममता 124, क्लर्क 53,चपरासी 99, गार्ड 84, सफाईकर्मी 48, आशा 2385 एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं की संख्या 2649 है। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, भजपा जिला मीडिया प्रभारी, गुलरेज शहजाद मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी