Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

31 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

पुलिस ने काला तरल गुड़ लदा ट्रक किया जब्त,चालक फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने थाना क्षेत्र के फूल बगान चौक के समीप झगरी बीघा- बहुआरा रोड में छापेमारी कर काला तरल गुड़ मिठ्ठा लदा ट्रक को जप्त किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन में ट्रक बाजार पहुचते ही सिरदला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लॉक डाउन का उलंघन करते हुए एक ट्रक पहुचा है जिसमे अवैध सामग्री भरा हुआ है। सूचना पुष्टि के बाद सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर ट्रक को जप्त कर लिया।

जांच के क्रम में पता चला कि ट्रक पर काला तरल गुड़ भारी मात्रा में भरा हुआ है।बताया जाता है कि पिछले दिनों अवैध शराब निर्माण को लेकर थाना क्षेत्र के जंगलों में व्यापक पैमाने पर छापेमारी की गयी थी। छापेमारी के दौरान शराब निर्माण स्थल भठ्ठीयो पर से भारी मात्रा में तरल गुड़ का कंटेनर पाया गया था, जिसका उपयोग शराब कारोबारियो द्वारा महुआ बनाने में की जाती रही है।छापेमारी के बाद गुड़ मिट्ठा सप्लायर को लेकर पुलिस लगी हुई थी.की तभी मंगलवार को सिरदला पुलिस को गुप्त सूचना मिली । जिसके बाद छापेमारी कर करीब 20 टन गिला गुड़ को बरामद करने में सिरदला पुलिस को कामयाबी मिली है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिला गुड़ लदा एक ट्रक को जप्त किया है.जिसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सिरदला बाजार, बहुआरा, कासियाडीह या फिर चैली का दुकानदार गुड़ ,मिट्ठा की आपूर्ति महुआ शराब कारोबारी को जंगल मे करता है। चालक गिरफ्त में आता तो कारोबारी का खुलाशा हो जाता।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी को बख्शा नही जाएगा।

नगर के नया खुरी पुल पर युवक की मौत

नवादा : नगर के नया खुरी पुल पर पैदल घर आ रहे युवक की अचानक मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंचे सदर एसडीओ अनु कुमार व एएसपी अभियान आलोक कुमार ने पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी है।
बताया जाता है कि अकबरपुर का संजीव कुमार किसी काम से नवादा गया था। नवादा बाजार से पैदल कलाली रोड के रास्ते नया पुल होकर वाहन पकड़ने के लिए सद्भावना चौक आ रहा था। अचानक उसकी तबीयत अधिक खराब होने के बाद वह पुल पर गिर गया। जबतक आसपास के लोग बचाव में आते उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के आलोक में पहुंचे अधिकारियों ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज परिजनों को सूचना दी है।

मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिए 11 हजार

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्षमें कोरोना (कोविड-19) वायरस महामारी में राहत राशि के रूप में श्री वेद प्रकाश अध्यक्ष, नेशनल ऐण्टी क्रपशन एण्ड ऑपरेशन कमिटि ऑफ इंडिया के तरफ से जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11000 (ग्यारहहजार) रू0 का चेक उपलब्ध कराया। इस प्रकार जिले में सहायता राशि उपलब्ध कराने का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही इसमें गति आने की संभावना प्रबल हो गयी है।

लॉक डाउन तोड़ने वाले हार्डवेयर दुकान संचालक गिरफ्तार

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर की गई लॉक डाउन को तोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरु कर दी है।
सोमवार की शाम रजौली सीओ संजय कुमार झा ने पुलिस बलों के साथ रजौली बाजार स्थित सोनारपट्टी रोड स्थित दीपक हार्डवेयर के संचालक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दुकानदारों को लॉक डॉन के बारे में सूचना होने के बाद भी वह सुबह से दुकान खोल रखा था।इसी कारण गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई।
एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि लॉक डाउन को तोड़ने वाले किसी भी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। नियम का उल्लंघन करने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ ने बताया कि हार्डवेयर दुकान संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।

लॉक डाउन उल्लंघन के आरोप में दो पक्षो के 10 को बनाया आरोपी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 05 मुङलाचक डीह में मछली मारने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी। जिसमें दोनों पक्षो के आठ लोग जख्मी हो गए।
बाद में पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षो के जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया।
सुबह झड़प की शिकायत पर स्थानीय सीओ समेत पुलिस अधिकारी व नगर पंचायत की कुछ वार्ड पार्षद गांव पहुंचकर मामला शांत करवाने का प्रयास किया। हलांकि दोनों पक्षो ने एक दूसरे के विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है। लेकिन देशव्यापी लॉक डाउन का उलंघन के विरुद्ध सीओ उदय प्रसाद के आवेदन पर दोनों पक्षो के कुल 10 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
दर्ज मुकदमा में कहा गया है की लाॅक डाउन की अवधि में सरकारी तालाब में मछली मरना अपराध एवं लॉक डाउन का उल्लंघन के आरोपी अमीर खान, जुनैल खान, इरशाद खान, रिजवान खान तथा तबरेज खान सहित दूसरे पक्ष के अशोक यादव, निरंजन चौधरी, शंकर चौधरी, रंजीत चौधरी तथा चंदन कुमार को आरोपित किया गया है।

विहिप व बजरंग दल भूखों को खिला रहा भोजन

नवादा : कोरोना को लेकर देश मे लगा लॉक डाउन के दौरान वारिसलीगंज शहरी क्षेत्र में कोई भी गरीब या भिखारी भूखा न रहे इसे लेकर विहिप और बजरंग दल ने शनिवार से मुफ्त भोजनालय शुरू किया है।
नगर के जयप्रकाश चौक स्थित केनरा बैंक के पीछे बजरंग दल के कार्यालय में संचालित भोजनालय में कार्यकर्ताओं द्वारा बेसहारा लोगो को बुला बुलाकर भोजन करवाया जा रहा है। दल के कार्यकर्ता प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि कई क्षेत्र के किसानों, जनवितरण दुकानदारो समेत बड़े व्यवसायियों के आर्थिक सहयोग से भोजनालय शुरू किया गया है। जो जब तक देश में लॉक डाउन की स्थिति होगी, भोजन व्यवस्था चालू रहेगा।
साक्षरता के प्रखंड समन्वयक चंद्रमौली शर्मा ने कहा कि विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यह सोंच काफी सराहनीय और गरीबो के लिये हितकारी है। इसकार्य में लोगो को आर्थिक सहयोग की जरूरत है।
मौके पर रामप्रवेश सिंह, प्रमोद रब्बानी (पेंटर), सुमित राज(कुम्भी),सुरेश पांडेय, सुनिल सिंह,आदित्य वर्मा, अजय वर्मा, पपु पासवान, मोनू वर्मा, नीतीश कुमार, रंजीत कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता काफी सक्रीय दिखे।

लॉक डाउन से आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे फुटपाथी दुकानदार

  • फुटपाथ रोजगरियो को कर दिया है आर्थिक लॉक डाउन

नवादा : जिले के बाजारों में फुटपाथों के रोजगार पर निर्भर या परदेश जाकर रोजी रोजगार करके परिवार की परवरिश कर रहे गरीब लोग रोज कमा कर अपने परिवार का पेट भर रहे थे । कोरोना के लॉक डाउन ने इनके जीवन को संकट में डाल दिया है।
क्षेत्र के हजारों युवा जिसमें मजदूर व पढ़े लिखे युवक भी शामिल है। बाजार में फुटपाथों पर दुकान लगाकर का फिर बिहार से बाहर जाकर रोजी रोजगार करके अपने परिवार का परवरिश कर रहे थे। लेकिन कोरोना ने जैसे ही पैर पसारना शुरू किया सरकार पूरे देश का शटर डाउन कर दिया गया। सरकार ने जैसे ही उद्योग धंधों व बाजारों का शटर डाउन किया कि इन गरीबों के घरों में जलने वाले चूल्हे की लौ धीमी पड़ने लगी।
बेरोजगार हो चुके इन युवाओं को परदेस में रहकर अपना खाना खाने के साथ-साथ परदेस में रहकर महंगी रूम का किराया देना मुश्किल होता देख हजारों युवा परदेश छोड़ कर घर लौट आए हैं ।जिन्हें अब घर पर हर रोज महंगी हो रही खाद्य पदार्थों को खरीद कर पेट भरना मुश्किल हो रहा है।
मकनपुर निवासी विनोद कुमार दिल्ली में रहकर कंपनी में कार्य करते थे । कोरोना वायरस के फैलाव के साथ ही सरकार द्वारा लॉक डाउन के घोषणा होते ही दूसरे दिन सभी काम धंधे बंद होने के कारण घर लौट कर आ गए।
उसी प्रकार संदीप कुमार जो केरला में एक फैक्ट्री में काम करते थे। फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद रहना और खाना ऊपर से केरला में शुरुआती दौर में सबसे अधिक कोरोना वायरस का प्रभाव के भय के कारण घर लौट आए। बाहर रहकर रोजगार कर रहे एक बेरोजगार युवाओं के लिए घर पर रहकर घर खर्च जुटा पाना मुश्किल हो रहा है।

दूसरी तरफ बाजार में रहकर छोटा रोजगार करके जीवन यापन कर रहे सैकड़ों लोग जो छोटा मोटा रोजगार करके जीवन बसर कर रहे थे उनके समक्ष आर्थिक लॉक डाउन ही गया है।
लगभग 3 सप्ताह से अधिक समय से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाया गया है। जिसमें मुख्य रूप से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर के अलावे किसी प्रकार सामाजिक का आयोजन आदि को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिस कारण रोज कमाने और खाने वालो की जिंदगी जी रहे गरीब लोग जो गोलगप्पा, चाट, चाऊमीन ,लिट्टी ,भूंजा ,आइसक्रीम ,चना ,इडली वेदाम आदि छोटा रोजगार कर के अपना व परिवार की परवरिश कर रहे थे। इन लोगों को कोरोना के कारण बाजार का शटर डाउन के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें हजार दो हजार पूंजी लगाकर रोजगार करने वाले छोटे स्वरोजगारी स्कूल, कॉलेज ,कोचिंग सेंटर के साथ ही किसी प्रकार का आयोजन स्थल पर इन सामानों को बेचा करते थे।
इन सभी के बंद हो जाने के बाद इनका रोजगार ठप हो गया है। जिन्हें अब अपना व अपने परिवार का महंगीफ खाद्य सामग्री खरीद कर पेट भरना मुश्किल हो रहा है।

रांची से सीतामढ़ी तक के सफर पर रिक्शे से चले छह मजदूर

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में हुए लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारी लोगों खासकर मजदूर तबके का जीना मुहाल हो गया है। वह जैसे-तैसे अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर घर पहुंचने की जद्दोजहद में जुटे हैं।
रजौली चेक पोस्ट पर सीतामढ़ी के छह मजदूर रांची से रिक्शा चलाकर पहुंचे। यहां पहुंचते ही इन सभी की स्वास्थ्य जांच कराई गई। उसके बाद आगे जाने की इजाजत दी गई। रिक्शे से सफर कर रहे सीतामढ़ी के कासिम ने बताया कि सभी लोग रांची में ठेला चलाकर अपना भरण-पोषण करते थे, लेकिन काम बंद हो जाने की वजह से भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसी कारण सभी रिक्शे से ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं। कासिम ने कहा, हम लोग शनिवार को ही रांची से निकले हैं। उम्मीद है कि आठ दिनों में घर पहुंच जाएंगे और अपने बाल-बच्चों के साथ रहेंगे। इसी उम्मीद में सभी लोग दिन-रात रिक्शा चला रहे हैं। थक जाने पर सड़क किनारे ही लेट जाते हैं और अपनी थकावट को दूर कर फिर गंतव्य की ओर बढ़ चलते हैं।

झारखंड-बिहार की सीमा को किया गया सील

नवादा : राजधानी पटना से झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को सील कर दिया गया है। अब दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ मालवाहक व इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। वाहनों से आने वालों की चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद ने साफ किया कि अब इस रास्ते से दूसरे राज्यों से आए लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

चेकपोस्ट पर पसरा रहा सन्नाटा :

झारखंड बॉर्डर को सील कर दिए जाने के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों का हुजूम नहीं देखने को मिला। जबकि शनिवार व रविवार को हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। पश्चिम बंगाल व झारखंड से हजारों लोग राज्य के विभिन्न जिलों को जाने के लिए पहुंचे थे। बड़ी मशक्कत के बाद सभी को बिहार की सीमा में प्रवेश मिला था। प्रवेश के पहले सभी को स्वास्थ्य जांच से गुजरना पड़ा। रविवार की देर रात तक दूसरे प्रदेशों से लोगों का आना जारी रहा।
सुबह से चेक पोस्ट पर भीड़-भाड़ नहीं दिखी। भोजन करने नहीं पहुंच रहे हैं लोग :-
बाहर से आने वालों के लिए चेक पोस्ट पर खाना भी बना था, लेकिन उसे खाने वाला कोई नहीं था। 30 लोगों के लिए भोजन बना था, पर शाम 5 बजे तक मात्र तीन व्यक्तियों ने ही खाना खाया था। मध्य विद्यालय चिरैला और इंटर स्कूल रजौली में बाहर से आने वालों के रुकने के लिए व्यवस्था की गई थी। किसी के नहीं आने के कारण दोनों जगह ताला लटका था।
इंटर स्कूल के मैदान में सिर्फ जब्त वाहनों के चालक ही दिख रहे थे।
34 मालवाहक वाहनों के मालिक व चालक पर प्राथमिकी, वाहन जब्त :
-34 मालवाहक वाहन के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वाहनों को रजौली चेकपोस्ट पर पकड़ा गया था।
थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि सभी मालवाहक वाहन में बंगाल से यात्रियों को ढोकर लाया जा रहा था। इन सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष ने कहा, सभी वाहनों पर परिवहन नियमों के अनुसार भी कार्रवाई होगी। इसके लिए परिवहन विभाग को सूचना दी गई है। इन वाहनों पर सवार यात्री गोपालगंज, सिवान, पटना व आसपास के क्षेत्रों के सवार थे। सभी पश्चिम बंगाल में प्राइवेट सेक्टरों के बंद होने के बाद अपने बाल बच्चों समेत घर को लौट रहे थे। सभी को दूसरे वाहनों से घर भेजा गया।

सङकों पर सन्नाटा, बाजार में भीड़

नवादा : विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। जिले में प्रशासनिक स्तर पर इसका पालन कराया जा रहा है। लेकिन अभी भी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है। सड़कें सूनी हैं। बाजार में अतिआवश्यक दुकानों को छोड़ शेष दुकानें बंद रह रही हैं। लेकिन अभी भी खरीदारी का बहाना बनाकर बाजार में लोग पहुंच रहे हैं। जिससे काफी भीड़ हो जा रही है। ऐसे में लोगों को यह ध्यान देने की जरुरत है कि भीड़ एकत्रित न हो। बाजार में काफी भीड़ देखी गई। काफी संख्या में लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचे।
सांसद चंदन सिंह ने भी अपने फेसबुक पर बाजार की भीड़ की तस्वीर को पोस्ट करते हुए चिता जताई तथा लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा मानवता को बचाने में अपना योगदान दें।
इधर, पुलिस की ओर से लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सख्ती जारी है। बेवजह घूम रहे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही घर में रहने की कड़ी नसीहत दी जा रही है।

लॉक डाउन में घर बैठे छात्रों की ऑनलाइन पढ़ा रही यह संस्थान

नवादा : कोरोना को लेकर 21 दिन के लाकडाउन में एक ओर लोगों की कठिनाई की चर्चा है वहीं नवादा में एवन कंपटीशन सेंटर की ऑनलाइन कोचिंग से घर बैठे छात्रों की परेशानी दूर होगयी है, है। लाकडाउन में भी नहीं रुकी कोचिंग।
ऑनलाइन कोचिंग शहर के न्यू एरिया आरएमडब्ल्यू के समीप ए वन कंपटीशन सेंटर स्थित है । जुनून जज्बा है तो और सूझबूझ के साथ हर परिस्थिति को निपटारा किया जा सकता है। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए 16 मार्च से ही ए वन कंपटीशन सेंटर के द्वारा ऑनलाइन कोचिंग चल रहा है।
ए वन कंपटीशन के शिक्षक अमरदीप सिन्हा ने सरकार की बातों का भी अनुपालन करते हुए सेंटर में कोचिंग क्लासेस स्थगित कर दिया है। बच्चों का भविष्य और अपना जीविकोपार्जन को देखते हुए आनलाईन कोचिंग की पहल की ताकि समय का सही सदुपयोग हो सके। कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को यूट्यूब पर टीचिंग मैटेरियल पूर्व में ही दिया गया था।फेसबुक पर ही पढ़ाई हो रही ऑनलाइन के माध्यम से घरों में ही बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।
ए वन कंपटीशन के शिक्षक अमरदीप गांव में जाकर भी कंपटीशन की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को नियमित पढाई जारी रखने की नसीहत देते हैं । उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में नवादा जिला मे ए वन कंपटीशन सेंटर की अपनी पहचान बनाई हुई है।
जिले के विभिन्न गांवों के बच्चों कंपटीशन की तैयारी में कोचिंग में आते हैं। गाइडलाइंस के माध्यम से कई विद्यार्थियों को नौकरी भी हासिल हुई है ।
सेंटर में रेलवे, एसएससी ,बैंकिंग, दारोगा, गुड्स गार्ड ,शिक्षक समेत विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।कोचिंग के साथ सामाजिक कामों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । सेंटर में छात्रों को सफलता के कई टिप्स और सुझाव के साथ अभिभावकों को बच्चों का भविष्य संवारने के सुझाव दिये जाते है।

डाक विभाग की अनोखी पहल, रियायती कीमतों पर उपलब्ध करा रही खाद्य सामग्री

नवादा : डाक विभाग अब सिर्फ पत्र बांटने का ही काम नहीं करता बल्कि विपरीत परिस्थितियों में सामाजिक कार्यों का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है।
बिहार के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में पूरे बिहार में एक अनोखी पहल शुरू की गई है। विश्व व्यापी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को लेकर घोषित लॉक डाउन में रियायती कीमतों पर लोगों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करा रहा है। नवादा में भी इसकी शुरुआत की गई। इस व्यवस्था का शुभारंभ पार नवादा डाकघर से की गई।
मौके पर डाक अधीक्षक रणधीर कुमार तथा सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्थानीय मुहल्ले वासियों को चावल, दाल, आटा, आलू तथा दूध सहित अन्य सामग्री को रियायत कीमत पर उपलब्ध कराया। पोस्ट ऑफिस की इस व्यवस्था के पहले ग्राहक बने भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना।

मौके पर खरीदारी करने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि इस व्यवस्था से लॉक डाउन को सफल होने में मदद मिलेगी।
पार नवादा डाकघर के पोस्टमास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्ट मास्टर जनरल के इस अभियान से लोगों को सहूलियत मिलेगी तथा केंद्र सरकार की कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान रामजी राय तथा सुरेंद्र कुमार सहित अन्य डाककर्मी मौजूद थे। पोस्ट मास्टर जितेंद्र कुमार
ने बताया कि आगे लाॅक डाउन रहने तक व्यवस्था जारी रहेगी।

संसार के विपत्तिया से मुक्ति दिलैइहा हो दीनानाथ…….. की अराधना के साथ चैती छठ व्रत का हुआ समापन

नवादा : संसार के विपत्तिया से मुक्ति दिलैइहा हो दीनानाथ…….. की अराधना के साथ ही चैती छठ में अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्यर्दान करने में छठव्रती जुटी रही। हर तरफ कोरोना के कहर से सूर्योपासना के इस महान पर्व पर लोगों ने अपने घरों के दहलीज पर ही भगवान सूर्य को अघ्यर्दान किया।
नदी, तालाब व सूर्य घाटों पर इस बार पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने अपनी आस्था को नहीं छोड़ा और घर में ही पानी का कुंड बनाकर भगवान सूर्य को अघ्यर्दान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। इसके साथ ही चतुर्दिवसीय छठ व्रत का पारण व प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ ।
वैसे तो हर तीज-त्योहारों में लोग अपने व अपने परिवार की सुख-शांति की दुआएं मांगते हैं, लेकिन आस्था के इस पर्व पर इसबार हर लोग एक ही दुआ मांग रहे थे कि हे दीनानाथ, हे छठी मईया संसार को इस विकट घड़ी में रक्षा करो और हर इंसानों को कष्टों से मुक्ति दो।
ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि पवित्र छठ में 36 घंटे की निर्जला व्रत करने वाली छठव्रतियों ने ही नहीं, बल्कि हर लोगों ने भगवान सूर्य को अघ्यर्दान कर संसार को कोरोना से मुक्ति की दुआएं मांगते देखा गया।
कहा जाता है कि संसार को सुरक्षा प्रदान करने वाले भगवान सूर्य यानि साक्षात प्रकृति की पूजा छठ में ही किया जाता है। इस वजह से हर मनोकामनाएं पूरी होती है। शायद इसबार भी भगवान का कृपा हो इस वजह से लोग एक ही दुआएं मांगकर छठी मईया की आराधना करते व भगवान सूर्य को अघ्यर्दान करते नजर आये ।

इतिहास में यह पहला मौका है कि जहां लोग नदी घाटों व तालाबों के साथ विभिन्न सूर्य मंदिरों के पास अघ्यर्दान किया करते थे, उन्हें घर के दहलीज में ही अघ्यर्दान करना पड़ा। सूर्योदय से पहले ही लोगों ने अपने-अपने दहलीज के अंदर भगवान सूर्य को अघ्यर्दान करने में पूरी आस्था के साथ जुटे रहे।
अघ्यर्दान के साथ एक उम्मीद की नई किरण भी लोगों के अंदर आस्था के रूप में देखा जा रहा था। घरों में ही अघ्यर्दान कर लोग आपस में छठी मईया की पूजा का लुफ्त उठाया।

वीडीओ-सीओ पर हमला मामले में तीन नामजद

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पचरूखी कोठी सब्जी मंडी में सोमवार को लगी भीङ हटाने के क्रम में वीडियो व सीओ पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । वीडियो के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में तीन को नामजद व 27 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
वीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी के आवेदन में कहा गया है कि पचरूखी कोठी सब्जी मंडी में लाॅक डाउन के बावजूद काफी भीङ लगी थी। इस क्रम में लोगों से सोशल डिस्टेंस के नियमों के तहत खरीदारी करने का अनुरोध किया जा रहा था कि अचानक विनोद वर्मा, राजो चौधरी व विजय चौधरी के नेतृत्व में करीब 27 अज्ञात लोगों ने अचानक ईंट-पत्थर व आलू बैगन आदि फेंकना आरंभ कर दिया जिससे अफरातफरी मच गयी । बाद में चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया जा सका ।
दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि पचरूखी कोठी सब्जी मंडी को अचानक वीडियो द्वारा हटाकर पांती नदी किनारे स्थानांतरित कर दिये जाने से लोगों का गुस्सा भङक उठा तथा पथराव कर विरोध दर्ज कराया गया है ।