Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट

छह बसों से चम्पारण पहुंचे प्रवासी बिहारी

  • जिले की सीमा डुमरियाघाट में यात्रियों की हुई मेडिकल जांच, कराया भोजन

मोतिहारी : जिले के सीमा एनएच – 28 पर स्थित डुमरियाघाट थाने के समीप फ्लाई ओवर पुल पर दिल्ली से यात्रियों को लेकर छह बसें पहुंची। जहां बसों में सवार लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच अरेराज एसडीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। जहां अरेराज डीएसपी ज्योती प्रकाश, केसरिया सीओ रंजन कुमार के साथ साथ गोविंदगंज थाना, अरेराज ओपी थाना, संग्रामपुर थाना के साथ डुमरियाघाट थाना पुलिस मौजूद थी।

इस दौरान डॉक्टर व पाराचिकित्सक दिल्ली से आ रही तीन बस में सवार लगभग 250 मजदूरों का स्वास्थ्य जांच किए। दिल्ली से बिहार के लिए करीब छह बसे चली है। जिसमे काफी संख्या में मजदूर इस जिले के भी है। जिनको चिन्हित कर इसकी सूचना जिले के विभिन अधिकारियों को दिया गया।

वही जांच के दौरान अरेराज के सलाहां गांव स्थित ग्लैक्सी कम्प्यूटर इंसर्चियूट के संस्थापक के तरफ से आने वाले यात्रियों को भोजन कराया गया। मौके पर केसरिया सीओ रंजन कुमार, गोबिंदगंज इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, स्थानीय थानाध्यक्ष रमन कुमार संग्रामपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, अरेराज ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, डुमरिया पैक्स अध्यक्ष धीरज मिश्र, केसरिया पीएचसी के डॉक्टर दशरथ ठाकुर समेत मेडिकल टीम मौजूद थी।

राजन दत्त द्विवेदी