बाढ़ में दबोचा गया पटना से फरार कोरोना संदिग्ध, समूचे शहर में हड़कंप
पटना/बाढ़ : राजधानी पटना से फरार हुआ एक संदिग्ध कोरोना मरीज बाढ़ में दबोचा गया। इसके बाद पटना से सटे समूचे बाढ़ शहर में हड़कंप मच गया। उस संदिग्ध को कोरोना लक्षणों के बाद पटना में निगरानी में रखा गया था, लेकिन वह कल रविवार को फरार हो गया। उक्त संदिग्ध फुलवारीशरीफ में एक शादी समारोह में भी शामिल हुआ था। फरारी के बाद प्रशासन और पुलिस ने उसकी खोज शुरू की तो उसके बाढ़ में होने की सूचना मिली जिसके बाद उसे छापा मारकर दबोचा गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाढ़ के बाजितपुर मोहल्ले से मोहम्मद सलाउद्दीन को अपने कब्जे में लिया। उसे एंबुलेंस से पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सख्त निगरानी में भेजा गया है। बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ में एक शादी समारोह में शामिल होने वाले मोहम्मद सलाउद्दीन में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसे निगरानी के लिए रखा गया था। इसी दौरान वह भागकर बाढ़ के बाजितपुर मोहल्ले में आ पहुंचा।
बताया जाता है कि बाढ़ में आकर वह इधर उधर छिप रहा था। उसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस के साथ कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की। इसके बाद उसे पकड़ा गया और विशेष एंबुलेंस से पटना भेजा गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी