जयनगर शहर को किया गया सेनिटाइज
मधुबनी : कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे सेनिटाइजेशन और साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। इस क्रम में बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर में भी सनेटाईजेशन का कार्य युद्धस्तर ओर किया जा रहा है। जहां भी आवश्यक या जरूरी है, वहां तुरंत सफाई की जा रही है।
इसी क्रम में जयनगर अनुमंडल प्रशासन जयनगर नगर पंचायत प्रशासन के साथ मे अपने-अपने स्तर से पूरे शहर के साफ-सफाई का खयाल रखा जा रहा है। लगभग 40 के करीब पुलिसकर्मियों एवं नगर पंचायत के कर्मियों के सहयोग से इस कार्य मे लगे हैं, जो पिछले दो दिनों से सुबह-शाम पाउडर छिड़काव ओर सनेटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नही मिला है, ओर इसको गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत प्रशासन पूरी मुस्तैदी से सनेटाईजेशन के कार्य मे लगा हुआ है।
लॉक डाउन के दौरान सुचारू स्वास्थ्य के लिए एसडीएम ने की डॉक्टरों के साथ बैठक
मधुबनी : कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाऊन के अंतर्गत एकाएक स्वास्थ्य सेवाओ पर भीड़ बढ़ने लगी है बाहर से आनेवाले लोग भी जाँच करवा कर अपनी शंका मिटा रहे है कई जगह जिला प्रशासन ने आइसोलेसन वार्ड बनाये गये है नगर सहित अनुमंडल मे डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियो के द्वारा ड्यूटी निभाई जा रही है इसमे प्राइवेट हॉस्पीटल एवं नर्सिंग हॉस्पीटल भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।
मधुबनी जिला मे लॉकडाऊन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य सेवा सुचारू रूप से चले उसके लिये सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सिविल सर्जन के.सी.चौधरी एवं थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की मौजूदगी मे डॉक्टरों,प्राईवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों के साथ नगर थाने मे एक आवश्यक समीक्षात्मक बैठक हुई जिसमे हर-एक बिंदु पर चर्चा हुई कहाँ क्या दिक्कते है उसके समाधान की बात हुई साथ ही स्वास्थ्य सेवा जिला मे अनवरत जारी रहे और मिसाल कायम हो इस बात पर सहमति बनी और सभी ने विपदा की इस घड़ी मे सहयोग देने की बात कहीं।
लॉक डाउन : चोरो ने दुकान से की हजारों की चोरी
मधुबनी : महामारी कोरोना वायरस से त्रस्त है लोग,सरकार एहतियातन कई कदम उठा रही है। नीतीश सरकार ने विहार सहित मधुबनी जिला को लॉकडाऊन कर दिया है। आवश्यक सेवाओ को छोड़कर बाजार बंद है, लोग परेशान है। अपने घरो मे बंद है। ऐसे मे चोरो का हौसला बुलंद है।
चोरों का दुस्साहस देखिये बीती रात मे मधुबनी नगर के बस स्टैंड मे स्थित जेनरल स्टोर्स सह समीर ट्रेवल्स की दुकान मे हजारो की चोरी कर ली।
समीर ट्रेवल्स सह जेनरल स्टोर्स के मालिक जीएन कॉलेज गेट निवासी शिवम कुमार सिंह ने बताया की लॉकडाऊन के कारण दुकान बंद कर घर मे ही रह रहा था। उसके सहपाठी जों राहुल कुमार जों एतियाना बस सर्विस के इंचार्ज है, उसने सुबह मे फोन कर हमें सूचना दिया की तुम्हारे दुकान मे चोरी हो गई है।
सूचना के तुरंत बाद मै भागा-भागा आया तो देखा की मेरे दुकान मे आगे से लगा बांस की टट्टी तोड़कर चोरो ने चोरी कर ली है। दुकान मे सिर्फ़ पानी का बोतल छोड़कर सभी कूछ जैसे पान मसाला, रसगुल्ला, सनपापड़ी, भुजिया, मिक्सचर, चिप्स के साथ दुकान के गल्ले मे रखा छः सौ नगद सहित टोटल लगभग 25 से तीस हजार की चोरी कर ली है। दुकान के मालिक शिवम कुमार सिंह ने बताया की दुकान मे हुई चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए ग्राम रक्षा दल चलाया अभियान
मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र,हरलाखी के द्वारा नाहर्निया और हरलाखी पंचायत में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के नेतृत्व में और हरलाखी पंचायत अध्यक्ष संतोष राय के अध्यक्षता में जन जागरूकता अभियान घर घर जा कर चलाया गया।
इस मौके पर लोगों से अपील किया गया कोरोना वायरस एक फ्लू संक्रमित रोग फैलानी वाली बीमारी है, जो एक लोगों से दूसरे लोगों में तेजी से फैलती है। इसलिए आप सब अपने अपने घरों में ही रहे। बेमतलब का घर से बाहर न निकले, अगर आपके गाँव या मुहल्ले में कोई लोग अगर बाहर से आते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 8294647597 पर कॉल करें और इसकी जानकारी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र को दें।
इस मौके पर प्रखंड प्रवक्ता नारेन्द्र महतो तो ने कहा कि अगले कुछ हप्ते आप सब अपने अपने घरों पर ही रहें, घर से बाहर नहीं निकले।
इस जन-जागरूकता अभियान में ग्राम रक्षा दल के सहयोगी सदस्य में सतेंद्र राय(प्रखंड कोर कमेटी), विजय कुमार साह, मनोज ठाकुर, किशुन महतो, मो०उस्मान, मो०सेनुल, इफ्तिखार, सिकेन्द्र महतो और अन्य सदस्य रहे।
असहायों के लिए बन रहा कम्युनिटी किचन में खाना
मधुबनी : नगर परिषद के रैन बसेरा में कोरोना वायरस के कारण हुये लॉकडाऊन मे भटक रहे लाचार और बेबस लोगों को मुफ्त में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। लॉकडाऊन के कारण वैसे भटक रहे लोग जिनको कोई देखने वाला नही है। उसके लिए नगर परिषद आगे आया है।
मधुबनी नगर परिषद ने रैन बसेरा में सोने के लिए बिछावन, भोजन की व्यवस्था व चिकित्सा की व्यवस्था की है। शनिवार को करीब 40 लोगों का कम्युनिटी किचन में भोजन भी तैयार किया गया।
सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर कम्युनिटी किचन में शनिवार को करीब 40 लोगों के लिए भोजन बनाया गया एवं उन्हें भोजन कराया गया।
इस काम को निपटाने के लिए रहिका अंचल कार्यालय के चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मधुबनी नगर परिषद के मुख्य वार्ड पार्षद सुनैना देवी, समाजसेवी निर्मल राय व वार्ड पार्षदों को इसका मुआयना किया।
मधुबनी नगर परिषद की चेयरमैन सुनैना देवी ने लोगों से आग्रह किया है, कि अगर किसी को कोरोना संकट में रहने व भोजन की परेशानी है तो उसे रैन बसेरा में भेज दे और नगर परिषद की ओर से मिल रही मुफ्त सुविधा का लाभ उठावे।
शनिवार को नगर परिषद के रैन बसेरा में करीब 35 अलग-अलग बेड लगा दिए गए हैं, और भी बेड लगाने की जरूरत पड़ी तो नगर परिषद अपने हिसाब से इसमें बढ़ोतरी करेगी। वहीं, समाजसेवी निर्मल राय ने कहा डीएम के निर्देश के बाद मधुबनी नगर परिषद के रैन बसेरा को शुरू किया गया है। कम्युनिटी किचन की भी व्यवस्था की गई है, यहां जो भी लोक डॉउन से पीड़ित लोग यहां पहुंचेंगे उनको भोजन चिकित्सा सेवा और रहने के लिये जगह मुहैया कराया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। रहने के लिये जों बेड लगाये गये है, उसमें एक दूसरे से दूरी रहे इस बात का ख्याल रखा गया।
वही लॉकडाऊन से प्रभावित दंपति भागलपुर निवासी कन्हैया कुमार एवं उसकी पत्नी गर्भवती सोनी देवी ने बताया की हमलोग मधुबनी मे मजदूरी का काम करते है। एकाएक लॉकडाऊन हो गया जों पैसा साथ मे था वह खर्च हो गया। रहने और खाने के लिये भटक रहे थे, ऐसे मे यह रैन बसेरा का पता चला तो यहाँ रहने के लिये अपने बच्चे के साथ चला आया। इस रैन बसेरा की व्यवस्था बहुत ही अच्छा है, समय पर खाना ना भीड़ भाड़ चिकित्सा व्यवस्था के साथ ड्यूटी मे लगे कर्मियो के द्वारा हमें बार-बार बोला जाता है कि कोई समस्य़ा हो तो हमें जरुर बताये।
लचर व्यवस्था पर बीडीओ ने डॉक्टर को लगाई फटकार
मधुबनी : कोरोना वायरस को लेकर आम जनमानस परेशान दिख रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव व इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश भर में पूर्णत: लॉक डाउन कर दिया है। ताकि इस महामारी बीमारी को रोक सके जिसको लेकर सरकार के आदेशानुसार पुलिस पदाधिकारी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन इतनी ताकत झोंकने के बावजूद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है। वही पूर्णता: लॉक डाउन में चौक-चौराहे के इलावे गांव घरों में दुकानदारों द्वारा अवैध उगाही भी करने में कतई पीछे नहीं हट रहें हैं।
जहां सरकार की सरकारी कीमत फिक्स कर दी गई है। उसके बावजूद भी दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है वही देखा जा रहा है कि कई चौक चौराहे पर अपने अपने दुकानो को बंद कर अगल-बगल से पान,गुटखा,सिगरेट इत्यादि का बिक्री कर रहे हैं। शायद वैसे लोग एवं दुकानदारों को यह मालूम नहीं की यह एक ऐसी महामारी हैं जो एक कोरोना वायरस से ग्रसित ब्यक्ति के साथ लेन देन के दौरान कोरोना वायरस फ़ैल गयी तो शायद कितनों की जान खतरे में जा सकती है जिसकी अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगी। तथा नोटिस प्रचार-प्रसार के बावजूद भी कई बाजार लगा दी जाती है जिस दौरान प्रशासन को खबर मिलते ही उसे बंद करवाई जाती है। आपको बता दें कि मधुबनी जिला के विस्फी प्रखंड के कई ऐसी दुकानदार हैं जो अपनी अवैध उगाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसके साथ-साथ जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां भी भीड़ भार कर नियम का उलंघन कर रहें हैं। सबसे बड़ी बात यह है की एक पिकप वैन से करीब दो दर्जनों लोग कोलकाता से आ रहें थे। संवाददाता द्वारा उस सभी को देखा गया तो पीएससी में जांच करवाने सभी लोग जा रहें थे। लेकिन जब पीएचसी मर उपस्थित डॉ शीतल मिश्रा से जाँच करवाने की बात सभी ने बताया तो डॉ ने सभी को यहाँ कुछ नहीं होने की बात बताते हुए घर जाने की राय दे दिए। डॉ की इस राय को सुन संवाददाता द्वारा बीडीओ अहमर अब्दली को फोन लगा दी गई। और इस ऐसे इस्थित से अवगत कराएं। बीडीओ द्वारा डॉ को जोरदार फटकार लगाते हुए जाँच करने की बात बताया। वहीं बाहर से लोगों को गांव में आने की संख्या काफी बढ़ रही हैं जिससे लोगों में काफी भय का मौहल जाँच के लिए लोग इधर- उधर भटक रहे हैं। लेकिन प्रखण्ड के सभी पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में लगातर तत्पर दिख रहे हैं।
पॉकेट मनी बचा इस युवा ने बांटे हजारों मास्क
मधुबनी : करोना वायरस के अंतर्गत महामारी को देखते हुये मधुबनी लॉकडाऊन है ऐसे में दुकानदारों के द्वारा सबसे जरूरी सामान मास्क की कालाबाजारी की जा रही है ऊंचे दाम मे बेचा जा रहा है।
इसी को देखते हुये मधुबनी शहर के युवा तुल्लाह खान को लोगो को मुफ्त मे बाटने का जुनून समा गया और अपने घर मे ही अपने निजी खर्चे पर मास्क बनाने लगा एवं तैयार मास्क को शहर में घूम- घूम कर आम आदमी को निशुल्क मास्क बाट रहे हैं जिसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा हो रही है। युवा तुल्लाह खान ने बताया अब तक तकरीबन 49 हज़ार मास्क निशुल्क वितरण कर चुके हैं।
सुमित राउत