नवादा : लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर लोग अपने-अपने तरीकों से अपने घर के माहौल को खुशनुमा बना रहे हैं। साथ ही अपने रचनात्मक सोच के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
कुछ इसी प्रकार का दृश्य जिला मुख्यालय से सटे सदर प्रखंड के गोंदापुर में स्टांप वेंडर लखन प्रसाद के घर में देखने को मिला। संगीत में मास्टर डिग्री प्राप्त उनकी बेटी सृष्टि सुमन अपने गीत के जरिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी रही हैं।
घरवे में रहिया बबुआ, घर से न निकलहिया..
21 दिन घरवा में रहके तो देखा,
कोरोना भाग जइतो के गीत के माध्यम से लोगों से घर में रहने की अपील कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों को सृष्टि का यह गीत खूब भा रहा है। तबले पर सृष्टि के पिता लखन प्रसाद संगत कर रहे हैं तो मां रूबी सिन्हा भी बेटी का साथ दे रही हैं।
सृष्टि ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में अभी घर पर ही रहकर गीत-संगीत का अभ्यास कर रही हैं। इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता गीतों की भी रचना कर रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। सृष्टि व उनके परिवार के सभी सदस्यों ने लोगों से घर में रहकर कोरोना से लड़ने की सलाह दी है।