Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सभी के सहयोग से मिलेगी कोरोना से लड़ाई में जीत : अजय यादव

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, जो आगामी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। आज गुरुवार को गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “कोरोना से आर-पार की लड़ाई का वक्त आ चुका है, इससे बचने का एक मात्र उपाए, घर में बैठे रह कर, कोरोना के वायरस को और फैलने का मौका नहीं देना है। अगर लोग लॉकडाउन में सहयोग करेंगे तो निश्चय ही विजय हमारी होगी”

कोरोना के खतरों से आगाह करते हुए उन्होंने कहा “ कोरोना वायरस काफी तेजी से फैलने वाला वायरस है। इसकी तेजी इसी से पता चलती है कि जहाँ पहले एक लाख लोगों तक पहुँचने में इस वायरस को 67 दिन लगें, वहीं अगले एक लाख लोगों तक इसकी पहुँच महज 11 दिन में बन गयी। 3 लाख तक पहुँचने में इसे सिर्फ 4 दिन लगे। इसके फैलने की तेज गति के कारण ही जब चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में इस कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए. वह भी तब जब इन देशों की की स्वास्थ्य सेवायें, पूरी दुनिया में बेहतरीन मानी जाती है. इन देशों की हालातों से सीख कर ही देश में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है, जिसका पालन किये बिना कोरोना से बचना नामुमकिन है.”

उन्होंने कहा “अगर हम लोगों ने 21 दिनों के लॉक डाउन का सही से पालन नहीं किया तो हालात कितने बेकाबू हो सकता है। इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, कई परिवार हमेशा-हमेशा के लिए तबाह हो जाएंगे और हमारा देश और परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। इसलिए सभी से मेरी अपील है कि इन 21 दिनों में पूरी एकजुटता दिखाएँ और न खुद घर से बाहर निकलें और न दूसरों को निकलने दें। इस लॉकडाउन में सरकार किसी को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने देगी। इसलिए घबराएँ नहीं और लॉकडाउन का भरपूर सहयोग करें।”