नवादा : जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को ले लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन के चलते लोग घरों में ही है, कोरोना के बाद चमगादड़ों की मौत से जिलावासियों में हड़कंप मच गई है। आज गुरुवार को जिले के हसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में चमगादड़ों की मौत से आस पास के लोगों में हड़कंप मच गई है।
इस घटना की सूचना पशु पालन पदाधिकारी को दी गई, सूचना के आलोक में पहुंचे पशु पालन पदाधिकारी ने मृत चमगादङों को जब्त कर जांच के लिए पटना भेजा दिया है।
लॉक डाउन के उलंघन पर समझाने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी जख्मी
बताया जाता है कि आज सुबह हसुआ दरबार चौक के पास लोगों ने दर्जनों चमगादङों को जमीन पर मरा देख सूचना थानाध्यक्ष राजकुमार को दी। उन्होंने पशु पालन पदाधिकारी को वहां से जब्त कर जांच में भेजने का अनुरोध किया। जिसके आलोक में पशुपालन पदाधिकारी ने मृत चमगादङों को जब्त कर जब्त कर जांच के लिए पटना भेजा है ।
बता दें इसके पूर्व वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों कौओं व दर्जनों सूअरों की मौत हो चुकी है जिसकी जांच रिपोर्ट अबतक प्राप्त नहीं हुई है। अब चमगादङों की मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया है।