पीएचसी की मेडिकल टीम घर घर करेगी जांच
- अभी तक किसी भी संदिग्ध में नहीं मिला कोरोना का लक्षण
नवादा : कोरोना संदिग्ध लोंगो की सूचना बाद पीएचसी का मेडिकल टीम घर पर पहुंच कर संदिग्धों की जांच कर रही है। वायरस का थोडा भी लक्षण मिलने के बाद वारिसलीगंज आइसोलेशन वार्ड में लाकर जांच कर मुक्त कर दिया जा रहा है।
वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि वारिसलीगंज में कोरेना के संदिग्ध लोगों की जांच के लिए कुल 4 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। जिसमें चिकित्सक डॉ रामकुमार ,डॉ धनंजय कुमार ,डॉ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम में एवं कई स्वास्थ्य कर्मी आदि शामिल है जो कोरेना के संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने के बाद गांव पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
बताया गया कि मौके पर ही जांच से संतुष्ट होने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में नहीं लाया जाता है। कुछ संदिग्ध रोगियों को वारिसलीगंज स्थित आइसोलेशन वार्ड ला कर रखा गया था। जांच के बाद वायरस के लक्षण नहीं पाए जाने के पर मुक्त कर दिया गया।
सूचना के बाद गांव पहुंच रही मेडिकल टीम से गांव वासी कोरोना के अलावा शरीर में किसी प्रकार का रोग होने का इलाज करा सकते हैं व टीम के पास उपलब्ध दवा मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम आइसोलेशन वार्ड में पहुंचने वाले रोगियों का इलाज कर रही है। बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र के सैकड़ों संदिग्ध लोगों की जांच किया गया व आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था ।लेकिन अभी तक किसी भी रोगियों में कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं। जिस कारण सभी लोगों को मुक्त कर दिया गया है।
बता दें मेडिकल टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मी व संदिग्ध लोगों को वायरस से लड़ने में मददगार मास्क सैनिटाइजर मेडिकल किट आदि जरूरी संसाधनों की कमी से जूझना पड़ रहा है।
लॉक डाउन में कालाबाज़ारियों की कट रही चांदी
- आलू से लेकर रोजमर्रा की सभी सामानों पर कर रहे अधिक वसुली
नवादा : कोरोना प्रसार पर रोक लगाने को ले 22 मार्च से देशभर में लागू लॉक डाउन में आवश्यक सामानों की जमकर कालाबाज़ारी की जा रही है। आलू से लेकर रोजमर्रा की सभी सामानों को अधिक वसूली आम बात हो गई है।
हालांकि जिला प्रशासन आवश्यक सामानों का रेट निर्धारित कर दिया है। बावजूद व्यवसाई मोटी कमाई के चक्कर में खुलेआम अधिक वसूली कर रहे हैं। जबकि बाजार में प्रतिदिन 08 से 10 ट्रक आलू उतर रहा है।
गुरुवार को वारिसलीगंज बाजार में आलू की 48 केजी का पॉकेट को एक हज़ार से 11 सौ रु में बेचा जाते देखा गया। जबकि चीनी, सरसो तेल, फार्च्यून, आंटा, मैदा, हरी सब्जियों आदि की मनमानी कीमत ली जा रही है। इन कालाबाज़ारी पर स्थानीय प्रशासन की शक्ति का कोई भय नही दिखा।
प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित किराना दुकानदारो की मानें तो बाजार में ही सामान मंहगा मिल रहा है। इसलिये देहातो में अधिक कीमत लेना मज़बूरी होती है। दूसरी ओर प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके जीवनयापन करने वाले गरीबो की परेशानी काफी बढ़ गई है।
गरीब परिवार के कमाऊ व्यक्ति कहते हैं कि 14 अप्रैल तक सरकार हमारी ही स्वास्थ्य के लिए लॉक डाउन लगा रखा है। लेकिन गरीबो के खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। अब बंदी के दौरान एक तो महंगाई की मार ऊपर से काम धंधा बंद है। ऐसे में जीने के लिए कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा है। गरीबो ने सरकार से घोषित फ्री का राशन और राशि शीघ्र बितरण करवाने की मांग किया है।
इस बाबत प्रयास के बावजूद वारिसलीगंज के बीडीओ, सीओ का पक्ष नहीं मिल सका है।
एसडीएम अनु कुमार ने कहा कि वारिसलीगंज में जांचकर कालाबाज़ारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
खाद्यान्न की कालाबाजारी को ले एसडीओ ने की छापेमारी
नवादा : खाद्यान्न कालाबाजारी को ले गुरुवार की शाम रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने रजौली बाईपास चौक स्थित कन्हाई साव की आलू दुकान में छापेमारी की।
छापेमारी के क्रम में एसडीओ ने दुकानदार से आलू का रेट पूछा तो दुकानदार भड़क गया। जिस पर एसडीओ ने उससे आलू की खरीद की रसीद समेत अन्य कागजात मांगे। कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उन्होंने 750 रुपए प्रति बोरे के दर से आलू बेचने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि हर हाल में दुकान को भी खोलना है।
उन्होंने आसपास के सभी राशन दुकानदारों समेत रजौली बाजार के दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों में सामानों की रेट तालिका लगाने का निर्देश दिया। निर्धारित रेट से ज्यादा मूल्य लेकर खाद्यान्न बेचे जाने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन से पहले रजौली में आलू 650 से लेकर ₹700 प्रति 50 किलो बिक रहा था। जो 4 दिनों के लॉक डाउन में बढ़कर 900 से ₹1000 तक चला गया था। आलू का रेट काफी बढ़ जाने की सूचना जब एसडीओ चंद्रशेखर आजाद को मिली तो गुरुवार की शाम उसने रजौली बाजार में छापेमारी करनी शुरु की। हालांकि एक आलू दुकान में छापेमारी होते ही रजौली हाट चौक, बाईपास रोड, पुरानी बस स्टैंड, बाजार, उपरटंडा स्थित सभी आलू दुकानदार अपनी-अपनी आलू दुकानें बंद कर फरार हो गए।
एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने छापेमारी के क्रम में रजौली के एमओ शशिकांत कुमार को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक दिन बाजार का भ्रमण कर निर्धारित अवधि में खुलने वाले राशन दुकानों, फल-सब्जियों की दुकानों का भ्रमण कर उसके द्वारा बेचे जा रहे सामानों की रेट तालिका बनाकर दुकानों में लगवाए ताकि लोग सामानों की खरीद को लेकर दिग्भ्रमित ना हो।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर जब से लॉक डाउन हुआ है, तब से राशन दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता अपनी मनमानी करने पर उतारु हो गए हैं। जिले के बाहर से आने वाले राशन समेत सभी प्रकार के खाद्यान्नों की आपूर्ति नहीं हो पाने के बहाने बनाकर दुकानों में मौजूद सामानों को मनमाने रेट पर बेच रहे हैं। जिससे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक तो गरीब तबके के लोगों की इस समय आमदनी बंद हो गई है। वहीं सामान के भाव बढ़ जाने के कारण जरुरी सामानों को खरीदने में उनके पसीने छूट रहे हैं।
जाँच में गायब मिले उपाधीक्षक व पीएचसी प्रभारी एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
नवादा : रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । इस क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी व पीएचसी रजौली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी एन चौधरी गायब मिले। जिसके बाद एसडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले दोनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण की मांग की है।
एसडीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल से दोनों चिकित्सक गायब थे। जो उनकी कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। हालांकि जांच के दौरान अस्पताल कर्मियों ने भी दोनों चिकित्सकों के बारे में कुछ नहीं बताया।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है तथा कोरोना को महामारी की श्रेणी में रखते हुए राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में मुख्यालय से गायब रहना कार्य में बड़ी लापरवाही का द्योतक है। एसडीओ ने कहा कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर दोनों चिकित्सक अपना स्पष्टीकरण दें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन को लिखा जाएगा।
जुमा व जमायत की नमाज़ मस्जिद में अदा न करें : मौलाना चिश्ती
नवादा : प्रत्येक शुक्रवार को मस्जिदों में अदा की जाने सामूहिक प्रार्थना को लाॅकडाउन के दौरान जमायत में अदा न करें और अपने अपने घरों में रहकर व्यक्तिगत रूप से इसे अंजाम दें।
जिले के नरहट प्रखंड के छोटा शेख़पुरा में स्थित प्राचीन सूफ़ी संस्था’ख़ानक़ाह ए चिश्तिया के गद्दीनशीं हजरत मौलाना ऐन उद्दीन चिश्ती ने आज ख़ानक़ाह मस्जिद से यह अपील जारी की है और विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा भारत सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन का सख़्ती से पालन करने को कहा है।
उन्होने यह भी बताया है कि दिल्ली की शाही मस्जिद के शाही ईमाम सहित विभिन्न ख़ानक़ाहों और अनेक धार्मिक प्रमुखों ने इस्लाम धर्मावलंबियों से अनुरोध किया है कि कारोना वायरस से बचाव तथा इस के प्रसार को रोकने के लिए ईश्वर की उपासना सामूहिक रूप से इकट्ठा हो कर अदा न करें और इसी लिए ख़ानक़ाह मस्जिद में जुमा की नमाज़ तथा पांचों वक़्त की नमाज़ के सामूहिक आयोजन अर्थात् इसे जमायत से अदा नही किया जाएगा ।
गरीबों को उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री
नवादा : जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी न वादा गुप्तेश्वर कुमार के द्वारा एवं समाज सेवक सह काँग्रेस नेता संजय कुमार के सौजन्य से शोभिया मंदिर के पास स्थित मुसहर टोली के प्रत्येक घरों में पॉल्यूशन मास्क, 5 किलो आटा, 3 किलो चावल एवं 3 किलो आलू का वितरण किया गया। यह सामग्री वैसे लोगों के बीच वितरित की गयी जो प्रत्येक दिन मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन किया करते थे, परन्तु कोरोना महामारी के कारण शहर के लॉकडाउन की स्थिति में इनका जीवन यापन मुश्किल हो गया था। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने इस नेक कार्य की सराहना की एवं कहा कि ऐसे महामारी के वक्त हर इंसान को एक दूसरे के काम आना चाहिए।
इस अवसर पर आषुतोशचन्द्रा, अजय सिंहा, डब्लू कुमार आदि उपस्थित थे।
कोरोना वायरस को ले गेहूं फसलों की कटाई पर लगा ग्रहण
नवादा : जिले के किसानों पर प्रकृति की दोहरी मार पङने से वे परेशान हैं । एक तो लगातार हर सप्ताह बेमौसम की बारिश से फसलों को जबर्दस्त नुकसान हो रहा है दूसरी ओर दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से जहां दिन व दिन कई लोगों की जान जा रही है वहीं इससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। लॉक डाउन से एक तरफ लोगों का इस बीमारी से बचाव हो रहा है वहीं दूसरी तरफ इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी देखने को मिल रही है।
इन दिनों गेहूं की फसल पक कर कटाई के लिए तैयार है। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप का असर किसानों के खून पसीने की गेहूं की फसल पर देखने को मिल रहा है।
किसानों के गेहूं की फसल की कटाई होना है लेकिन कोरोना वायरस के चलते जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है । अब 14 अप्रैल तक जिले में लाॅक डाउन लागू रहना है। ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो फिर किसान अपने गेहूं की खड़ी फसल की कैसे कटाई कर पायेगा। इसे देखते हुए किसानों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि गेहूं की फसल पक कर तैयार है, किसानों को गेंहू कटाई की अनुमति दी जाए। किसानों को कोरोना वायरस में भी खेतों की रखवाली करना पड़ रहा है। उनको डर बना रहता है कि हमारी फसल सही सलामत कट पाएगी या नहीं।
किसानों का कहना है कि अगर समय पर गेहूं कटाई नहीं हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है। सरकार व प्रशासन से अपील है कि गेंहू कटाई व परिवहन करने की अनुमति दी जाये जिससे कि हम अपनी फसल को सुरक्षित खलिहानों तक ला सकें।
बता दें वर्ष 2019 में जिले में हुई अग्निकांड की घटना में मे बुधुआ, भनैल लोदीपुर, सकरपुरा,समेत सैकड़ों गांवों के खेत खलिहानों में हजारों एकड़ गेहूं फसल जलकर खाक हो गई थी। वहीं आग से करीब दर्जनों से भी ज्यादा लोग झुलस गए थे। आगजनी से कई मौतें हो गई थी दर्जनों मकान जलकर खाक हो गए थे। ऐसे में किसानों का चिंतित होना स्वाभाविक है।
कोरोना से निपटने को जिलास्तरीय 15 कोषांगों का किया गया गठन
नवादा : कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के सफल संचालन के जिला स्तर पर 15 कोषांगों का गठन किया गया। सभी कोषांगों में वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की गई है। डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त आदेश जारी कर कोषांग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सभी कोषांग के संपूर्ण व्यवस्था के प्रभार में डीडीसी वैभव चौधरी और एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री रहेंगे।
सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नवादा सदर में सदर एसडीएम अनु कुमार, पकरीबरावां में राज्य खाद्य निगम के डीपीएम सुनील कुमार सिंह, कौआकोल में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संतोष झा, वारिसलीगंज में डीडीसी वैभव चौधरी, काशीचक में जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, हिसुआ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, नारदीगंज में एलआरडीसी वीरेंद्र कुमार, रजौली में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, सिरदला में एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, अकबरपुर में एलआरडीसी विमल कुमार सिंह, गोविदपुर में डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह, नरहट में डीएसओ अर्चना भारती, मेसकौर में जिला योजना पदाधिकारी विशाल राघव और रोह में वरीय उपसमाहर्ता राजवर्द्धन वरीय पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
कोषांग का नाम – नोडल पदाधिकारी
1- क्वारंटाइन कोषांग : वीरेंद्र कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता।
2- ट्रैकिग एवं मॉनीटरिग कोषांग : संजय कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी।
3- आइसोलेशन कोषांग : संतोष कुमार झा, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी।
4- नियंत्रण कक्ष कोषांग : अर्चना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी।
5- कंफर्म केसेज कोषांग : विमल कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता।
6- आइएमए कोषांग : प्रशांत अभिषेक, जिला कल्याण पदाधिकारी।
7- आइईसी कोषांग : गुप्तेश्वर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी।
8- लॉकडाउन कोषांग : अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी।
9- सामग्री कोषांग : अशोक कुमार तिवारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी।
10- आपातकालीन कोषांग : राज्यवर्द्धन, वरीय उपसमाहर्ता।
11- हेल्पलाइन कोषांग : देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद।
12 – वाहन कोषांग : अभ्येंद्र मोहन सिंह, डीटीओ।
13- विधि व्यवस्था कोषांग : देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद।
14- आपातकालीन सामग्री कोषांग : अर्चना भारती, डीएसओ।
15- बर्ड फ्लू एवं अन्य बीमारियों से संबंधित कोषांग : तरुण कुमार उपाध्याय, जिला पशुपालन पदाधिकारी।
कालाबाजारी के आरोप में एक गिरफ्तार
नवादा : कालाबाजारी के आरोप में एक जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के दुकानदार के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामबाबू ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लॉकडाउन की स्थिति में दुकानदारों द्वारा आवश्यक सामान की कालाबाजारी की जा रही थी। जिसके कारण आवश्यक वस्तुओं के सामान में उछाल देखने को मिल रहा था।
इसकी सूचना पर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नगर के मंगल मार्केट स्थित ओम भंडार में ग्राहक बनकर सामग्री कि खरीदारी करने पहुंचे। जहां उन्हें दुकानदार द्वारा 40 रुपये प्रति किलो की दर से आटा दिया गया।
आपूर्ति पदाधिकारी ने 10 किलो आटा के एवज मे 400 रुपये का पेमेंट दुकानदार के कर्मी को दिया। जिसके बाद अपना कार्ड दिखाते हुए परिचय दिया तो दुकानदार हक्का बक्का रह गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने इस घटना की वीडियोग्राफी कराई। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया।
आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि दुकान कर्मी रंजीत कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
दुकान संचालक विजय कुमार को भी एफआइआर में आरोपित किया गया है।
लाॅक डाउन : कई घरों में नहीं जजले चूल्हे, पहुंचायी जा रही मदद
नवादा : जिले में लाॅक डाउन का असर सामान्य जनजीवन पर दिखाई देने लगी है। प्रतिदिन मजदूरी कर कमाने-खाने वाले परिवारों को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में चूल्हे जलने बंद हो गये हैं । कुछ इसी प्रकार की स्थिति नगर के अंसार नगर मुहल्ले के साथ अकबरपुर में देखी गयी है।
वैसे लोगों के लिये सामाजिक संगठनों ने मदद पहुंचानी आरंभ कर दी है।
अंसार नगर मुहल्ले के कई घरों में वैसे लोगों के लिये घरों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम वार्ड पार्षद लड्डन ने अन्य लोगों की मदद से किया तो लोगों ने इसकी सराहना की । इसी प्रकार अकबरपुर बाजार के हाट पर मुहल्ले के सुरेन्द्र राम व विजय वर्मा के घर दो दिनों से चुल्हे नहीं जलने की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ताओं कौशल पाण्डेय ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दस दिनों के लिये पूरे परिवार के लिए खाद्यान्न समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य किया है।