25 मार्च : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

इंटरमीडिएट रिजल्ट :  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

दरभंगा : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया जिसमें विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया है। दोनों ही संकायों को मिलाकर कुल छ: छात्र-छात्राओं ने टॉप 5 रैंक में अपना स्थान बनाया है। सबसे उत्कृष्ट उपलब्धि सीएम कॉलेज दरभंगा को प्राप्त हुई है जिनके 2 छात्र कौशर फातिमा एवं सुधांशु नारायण चौधरी दोनों ने 476 अंक प्राप्त कर बाणिज्य में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा के छात्र सौम्या भारती ने 470 अंक प्राप्त कर उसी संकाय में सुबे में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

विज्ञान संकाय में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के अभिषेक सुमन 471 अंक प्राप्त कर राज्य में चौथे स्थान पर एवं सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा के सुशील कुमार गुप्ता तथा यूआर कॉलेज रोसरा के अंकिता कुमारी ने 470 अंक प्राप्त कर सुबे में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कई मायने में सूबे का अव्वल विश्वविद्यालय रहा है।

swatva

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में भी मात्र दो संकायों में छ: छात्रों द्वारा टाप पांच में स्थान प्राप्त कर पुनः एक बार प्रथम होने का गौरव प्राप्त किया है , क्योंकि सूबे के किसी विश्वविद्यालय के इतने छात्र प्रथम पांच रैंक के अधीन स्थान बनाने में कामयाबी हासिल नहीं कर सकी है। कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह, प्रतिकुलपति प्रो जय गोपाल एवं कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने इन छात्रों को बधाई दी है। कुलपति प्रो सिंह ने इन महाविद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों को भी इस उपलब्धि हेतु धन्यवाद दिया है।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here