पटना से झारखंड जा रहे लोगों की हुई थर्मल स्कैनिंग
नवादा : राज्य ट्रांसपोर्ट की बस से झारखंड जा रहे लोगों की नवादा शहर में थर्मल स्कैनिग कराई गई। बस पर दस यात्री सवार थे, जो पटना से आ रहे थे। वे सभी मुंबई से लौटे थे। पटना में जांच-पड़ताल के बाद उनकी हाथों में मुहर लगा दिया गया था। इसके बाद उन्हें पटना से रवाना किया गया था।
नवादा में प्रजातंत्र चौक पहुंचते ही सदर एसडीएम अनु कुमार ने बस को रोका। ड्राइवर और यात्रियों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद सद्भावना चौक पर ले जाकर थर्मल स्कैनिग कराई। इसके बाद यात्रियों को गंतव्य तक के लिए रवाना किया गया।
इधर, सद्भावना चौक से गुजर रहे इक्का-दुक्का लोगों की भी थर्मल स्कैनिग कराई जा रही है । प्रशासन की तरफ से हर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ।
महामारी का बढ़ रहा असर, घरों में ही रहें लोग : डीएम
नवादा : कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू सफल रहा है। लेकिन महामारी का असर बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा काफी सजग और सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने हेतु अपने घर में ही सुरक्षित रहें, अनावश्यक बाहर न निकलें।
जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर तत्पर है। बाजारों में सिर्फ अतिआवश्यक दुकानों को ही खुला रखने का निर्देश दिया गया है। दवा, किराना, दूध की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। यहां तक की चाय एवं पान की दुकान भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह बंद रहेगा।
सभी प्रखंडों में सौ-सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड
बैठक में जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रखंडों में 100 बेडों को आइसोलेशन वार्ड तैयार करें। सभी बेड एक मीटर की दूर पर रखें।
जिला स्तर पर आइसोलेशन वार्ड के लिए 400 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए बुद्धा रेसिडेन्सी, जैन धर्मशाला आदि स्थलों को चयनित किया गया है। आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था के लिए रसोइया, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, राशन आदि को उचित प्रबंध कराने को कहा गया।
सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह या भ्रम न फैले, इसके लिए उचित प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों व कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। वे आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।
जिले के इंट्री प्वाईंट पर रहेगी मेडिकल टीम
डीएम ने कहा है कि जिले के इंट्री प्वाईंट पर मेडिकल टीम रहेगी। जहां बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। माइग्रेट निवासी जो मुंबई, कोकाता, दिल्ली, चेन्नई आदि प्रदेशों से आ रहे हैं, उनकी मेडिकल जांच हेतु स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान पूरी सावधानी बरतने को कहा गया। उन्हें हैंडवाश से सेनिटाइज करने एवं उनकी बैठने की व्यवस्था का निर्देश दिया।
स्वास्थ विभाग के डीपीएम को निर्देश दिया कि पंचायतों में वार्ड एवं टोला स्तर पर बाहर से आने वाले की सूची तैयार करें। एंबुलेंस हमेशा क्रियाशील रखें, ड्राइवर एवं अन्य आवश्यक चीजें हमेशा तैयार रखा जाए। कोरोना वायरस से बचाव हेतु माइक्रो मैनेजमेंट प्लान बनाने का निर्देश दिया।
श्रम अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाइन होटल को बंद कराना सुनिश्चित करें। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को शहर की साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वार्ड स्तर पर दवा का छिड़काव कराने को कहा गया।
स्टोप कोरोना मोबाइल एप लॉन्च्
नवाचार के तहत जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा एक मोबाइल एप को लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘स्टॉप कोरोना’। इस एप के जरिए बाहर से आने वाले वे लोग जो बिना जांच के घर चले जाते हैं, उनकी सारी गतिविधियों की इंट्री की जाएगी।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी तत्परता एवं जिम्मेवारी से कार्यरत रहने को कहा। साथ ही अपनी भी सुरक्षा का ख्याल रखने, सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करने को कहा गया।
बैठक मे उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, जिला नजारत शाखा अशोक तिवारी, सांख्यिकी पदाधिकारी राजवर्द्धन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
घर से बाहर निकलने वालों की शुरू हो गयी पिटाई
- घोषणा कुछ, प्रशानिक कार्रवाई कुछ
नवादा : नगर में लाॅक डाउन की घोषणा का अधिकारियों द्वारा दुरूपयोग आरंभ कर दिया गया है ।
घोषणा के विरुद्ध नवादा के नगर थाना प्रभारी सुबह सब्जी लाने जा रहे या लेकर आ रहे लोगों का जबरन बाइक जब्त कर ली, न्यायालय जा रहे अधिवक्ता की मोटर सायकिल जब्त कर ली। थाना के निकट 25-30 आदमी के साथ भीड़ जुटाकर हंगामेदार माहौल बना दिया।
जहां इस तरह के अंग्रेजियत बघारने वाले पदाधिकारी होंगे,, वहां तो समस्याएं खत्म होने के बजाय और बढ़ेगी,,ये तो सरकार के आदेश से भी अपने को ऊपर समझकर काम कर रहे हैं ,, जो दुखद है।
निजी अस्पताल के महिलाकर्मियों को डांटकर उन्हें अस्पताल काम पर जाने से रोका गया । जिसकी सूचना वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने प्रशासन को दिया है । इनकी इस तरह की हरकत अति निंदनीय है।
समाहर्ता व एसपी सहित वरीय अधिकारी ब्यवस्था बनाने दिन रात एक कर रहे है। लेकिन इस तरह के अधिकारियों की हरकत के कारण प्रशासन की छवि खराव होने लगी है ।
वरीय अधिकारियों से ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने का आग्रह स्थानीय लोगों ने किया है ।
सदर एसडीओ की फेक फेसबुक आईडी से ठगी, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले से के सदर एसडीओ की फेसबुक आईडी से ठगी की कोशिश की जा रही थी। मामले की जानकारी मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया।
जांच करने पर पता चला कि सदर एसडीओ की फेक फेसबुक आईडी बनाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि सदर एसडीओ अनू कुमार के फेसबुक आईडी से इलाज के नाम पर पैसे की मांग की गई। जिसकी जानकारी मिलते ही एसडीओ ने इसकी जांच कराई। जांच में यह बात सामने आई कि उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के इलाज के नाम पर सदर एसडीओ के फेसबुक आईडी से 2 हजार रुपए मदद का आग्रह किया गया था।
इस बात की जानकारी मिलते ही कुछ लोग सदर एसडीओ से मिल सच्चाई जानने का प्रयास किया । लोगों से जानकारी मिलने के बाद एसडीओ दंग रह गए।
उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच करवाई। जांच में पता चला कि उनके नाम पर फेक फेसबुक आईडी बनाई गई है।
जिसके बाद एसडीओ ने थाने में मामला दर्ज कराया। फेसबुक आईडी बनाने वाले की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
जनता कर्फ्यू क़े दुसरे दिन नगर में प्रशासन ने चलाया सघन वाहन जांच , चालान रसीद काट भराए जुर्माना
नवादा : जिले में दुसरे दिन भी जनता कर्फ्यू देखने क़ो मिल रहा है । इसके लिए जिला प्रशासन सजग है । इस दौरान दावा दुकान , मोदीखाना , सब्जी दुकान एवं डेयरी की दुकानें खुली रही जहां समान लेने वालों में अफरातफरी मची रही ।
इसी बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा सघन वाहन जांच प्रारंभ कर दिया गया । सड़क पर इधर उधर अकारण वाहन चलाने वालों की धर पकड़ शुरू किया गया । गाड़ियों क़ो रोककर वाहन अधिनियम क़े तहत जांच प्रक्रिया चालू किया गया । सभी मोटरसाइकिल एवं अन्य छोटी गाड़ियों की जांच आरंभ की है । इस दरम्यान कई वाहनों से चालान रसीद काटकर जुर्माना भी वसूले गए । ज्यादातर लोग बिना हेलमेट औऱ ड्राईविंग लाईसेंस क़े पाए गए । वाहन जांच की सूचना मिलते हीं कई मोटरसाइकल चालक अपने -अपने घर में मोटरसाइकिल लेकर निकल पड़े ।
बता दें नवादा जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने दुसरे दिन भी जनता कर्फ्यू का घोषणा किया है । इसी क्रम में सोमवार क़ो सरकारी वाहनों एवं जागरूकता वाहनों क़े माध्यम से दुकानें बंद रखने औऱ आमजनता क़ो घरों में रहने की अपील की जा रही है ।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी यष पाल मीणा एवं पुलिस अधिक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा संयुक्त रूप से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तर पर कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु पूर्ण तैयारी की समीक्षा की गयी।समीक्षा के क्रम में उन्होने बारी-बारी से सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु सभी प्रखंडों में100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया हैं, प्रत्येक बेड कम से कम एक मीटर की दुरी पर रखी जाए। जिसका मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की मेडिकल जांच करने के पश्चात् ही उनको घर वापस भेजा जाएगा। आइसोलेशन सेंटर पर हैण्डवाश, पीने का पानी, सेनिटाइजर एवं रसोइयाआदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार वृहद् पैमाने पर की जाय। वे प्रखंड स्तर पर लॉकडाउन की स्थिति से भी अवगत हुए।
उन्हे बताया गया कि सभी प्रखंड स्तर पर रैपीड रिस्पॉन्स टीम(आरआरटी) का गठन कर लिया गया है। जिसका मुख्य कार्य शिकायत का निवारण तुरंत करना है।
प्रखंड स्तर पर सभी एमो, सिडिपीओ, पीओ, बीसीओ, बीएसएस,बीडब्लुओ एवं थाना प्रभारी आदि आपस मे समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।सभी पीएससी मे मडिकल कीट एवं दवा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।
उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे बीएचएम, एमओआइसी के वरीय प्रभार में रहेंगे। सभी एमओ आइसोलेशन सेंटर के वरीय प्रभार में रहेंगे।
सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे एवं सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष को विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होनें सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया की प्रखंड स्तर पर जो भी पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए है उनसे स्पष्टीकरण की मांग करें।उन्होने कहा कि प्रखंड स्तर पर अनुपस्थित डॉक्टर पर एफआइआर की कड़ी कार्रवाई जाएगी।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिक्षक हरि प्रसाथ एस के द्वारा प्रखंड स्तर पर विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश सभी एसएचओ को दिया गया।