पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने बिहार के सभी जिलों में लॉक डाउन का फैसला बाद बिहार सरकार ने गरीबों को राहत देते हुए राज्य के सभी बीपीएल कार्ड धारियों को मुफ्त में राशन देगी। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों को 3 महीने का एडवांस पेंशन मिल जायेगा। खतरा मोल लेकर कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सेवा करने वाले डाॅक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई में यह फैसला लिया कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक महीने का राशन मुफ्त में दिया जायेगा। इसके साथ ही सरकार ने सभी तरह के पेंशनधारी दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना पाने वालों को अगले तीन महीने का पेंशन तत्काल देने का आदेश जारी की है। साथ ही बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार ने वर्ग 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं को 31 मार्च तक छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया है।
सरकार ने 1 करोड़ 68 लाख राशन कार्ड धारियों को एक माह का राशन मुफ्त में देगी। 85 लाख 70 हजार से ज्यादा वृद्धजन, विधवा व दिव्यांगों को 3 माह के पेंशन का अग्रिम भुगतान करेगी। लाॅकडाउन क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारियों को 1 हजार रुपये की सहायता भी दी जाएगी।