Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
बाढ़ बिहार अपडेट

23 मार्च : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

जनता कर्फ्यू : लोगों का मिला पूर्ण समर्थन

बाढ़ : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशवासियों से प्रधानमंत्री द्वारा किये गये अपील का शत-प्रतिशत असर बाढ़ अनुमंडल में साफ तौर पर दिखायी पड़ रहा है और लोग पीएम मोदी की अपील का पूर्ण समर्थन कर अपनी-अपनी मानवीय संवेदनाओं का परिचय जिम्मदारी से देते हुये कोरोना वायरस से लड़ने के लिये पूर्णतः तैयार हैं। बाढ़ के विभिन्न स्थानों  पर जहां भीड़ बराबर बनी  रहती थी, वहां रविबार को सुबह से ही घोर सन्नाटा पसरा हुआ है। अनुमंडल के बाढ़,पंडारक,बेलछी, अथमलगोला प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोग पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित हो गये। कोरोना वायरस से बचाव के लिये जहां सभी सरकारी व गैरसरकारी एवं शैक्षणिक प्रतिष्ठानें बंद रही,बहीं बाढ़ के स्टेशन,कचहरी एवं सदर बाजार के दुकानदारों ने भी जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन करते हुये अपने-अपने ब्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद कर दिये।

बाढ़ के सुविख्यात “उमानाथ मंदिर घाट” स्थित भगवान शिव-पार्वती मंदिर के कपाट पहले ही बंद हो चूके थे पर बहां भी लोग गंगा स्नान या पूजा-अर्चनाआदि के लिये  नहीं पहुंच रहे थे।उधर अलखनाथ,बाल शनिधाम,पुण्यार्क सूर्य मंदिर,अलखनाथ,बाल शनिधाम सहित सभी मंदिरों के पट बंद थे

और सभी मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। दूसरी ओर जो सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ बाले एरिया में से एक एनएच 31 एवं एनएच 30 ए को जोड़ने वाली सड़क जहां पर गाड़ियों के आवागमन से हर-हमेशा भीड़ बनी हुयी रहती थी,बहां भी सन्नाटा छाया रहा।बाढ़ रेलवे स्टेशन जाने बाली प्रमुख रास्ते में से एक है जहां पर आगे चलकर घनी आबादी का घर और मार्केट है,जहां लोग अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करने के लिये पहुंचते हैं,बहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है।इसके आगे दिल्ली-हाबड़ा मुख्य रेलमार्ग पर स्थित बाढ़ रेलवे स्टेशन है,जहां पर  पटना रेलवे स्टेशन के बाद सबसे ज्यादा यात्री ट्रेन पर चढ़ते और उतरते हैं, वैसे जगहों पर भी रविबार को सन्नाटा पसरा रहा और वैसे भी ट्रेन बंद है पर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का ना होना प्रधानमंत्री द्वारा  किये गये अपील जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया गया।

देश-विदेशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को मात देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये अपील जनता कर्फ्यू के समर्थन में “बाढ़ अनुमंडल” में काउंट डाउन अहले सुबह से शुरू हो गया है। लोग अहले सुबह 7 बजे से पहले ही अपने आवश्यक कामों को निपटाकर पुनः घरों में वापस लौट गये।गली से लेकर चौक चौराहे और सड़कें की एक भी दुकानें नही खुली और अनावश्यक रूप से कोई भी वाहन सड़क पर नही दिखायी दिया। प्रधानमंत्री के इस कदम को बच्चे व महिलाओं से लेकर सभी बड़े – बुज़ुर्गों ने कोरोना वायरस को मात देने का सराहनीय कदम बताया है। लोगों ने कहा कि 5 बजे 5 मिनट की ताली,थाली,घण्टीऔर शंख बजाकर ध्वनि प्रदूषण के माध्यम से कोरोना वायरस को भगायें और देश को सुरक्षित बचायें।पीएम के द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू को पूर्णतः सफल बनाने एवं लोगों को कोरोना वायरस से बचनें या बचाने कि उचित सलाह देने के साथ ही सुरक्षा एवं प्रचार-प्रसार करने के लिये एसडीओ सुमित कुमार,सीओ शिवाजी सिंह,वीडियो अमरेंद्र सिन्हा एवं थानाध्यक्ष संजीत कुमार प्रयत्नशील रहे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी