बिहार में बढ़ रही कोरोना संदिग्धों की संख्या
पटना : बिहार में कोरोना वायरस के 3 मरीज की पुष्टि कर दी गई है। पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड भी अब मरीजों से भर चुका है। सरकार द्वारा मरीजों को रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। हलाकि आदेश से पूर्व मुंबई से पटना के लिए एक रेल चल चुकीं थी जो पटना पहुंच चुकी है। इस रेलगाड़ी से आए यात्रियों की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कल मुंबई से पटना लौटे यात्रियों में से 15 की पहचान संदिग्धों के तौर पर की गई थी। इन लोगों की जांच दानापुर स्टेशन पर हेल्थ चेकअप के दौरान की गयी थी । जिन्हे पटना पीएमसीएच में आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है।
पटना में 7 और कोरोना संदिग्ध
वही दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पटना में 7 और कोरोना संदिग्ध मरीज मिले है। ये लोग कहाँ से पटना आये थे इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुस्टि नहीं की गयी है। बल्कि ऐसी सूचना मिल रही है की वे लोग मुंबई से बिहार आये है। आर एम आर आयी के निदेशक पी दास ने कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर एक जानकारी साझा करते हुए बताया कि पटना में कोरोना वायरस 130 मरीजों में से 3 पॉजिटिव तथा 127 निगेटिव पाए जाये है।
देश में अब तक कोरोना से 7 मौत
भारत में कोरोना से सात मरीज की मौत हो चुकी है। इसमें से एक कल बिहार के पटना में भी सैफ अली नाम के व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पटना को भी लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसका पटना में मिला जुला असर दिख रहा है।
तेजप्रताप शर्मा