मास्क और सैनेटाइजर की कीमत तय, कालाबाजारी पर ‘मोदी प्रहार’

0

पटना/नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के कोहराम के बीच मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया है। कोरोना वायरस को देखते हुए दवा मंडी में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए मोदी सरकार ने मास्क और सैनेटाइजर की कीमत निर्धारित कर दिया है। इस संबंध में सभी राज्यों को आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं।

बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से प्राप्त पत्र के अनुसार केंद्र सरकार ने थ्री प्लाई सर्जिकल मास्क की कीमत 10 रुपये प्रति मास्क और दो प्लाई सर्जिकल मास्क की कीमत 8 रुपये और 200 एमएल हैंड सैनिटाइजर की अधिकतम कीमत 100 रुपये निर्धारित की गयी है। जारी आदेश के अनुसार मास्क व सैनेटाइजर की निर्धारित कीमत 30 जून 2020 तक के लिए प्रभावी रहेगी।

swatva

विदित हो कि पटना समेत बिहार के तमाम शहरों में अभी कोरोना को लेकर दवा मंडियों में मास्क और सैनेटाइजर की किल्लत है और इनकी कीमतें भी काफी अधिक हैं। मास्क 50 से 400 रुपये के बीच और सैनेटाइजर 100 से लेकर 600 रुपये के बीच बिक रहा है। माल की कमी होने के कारण इसकी जमकर कालाबाजारी भी की जा रही है। कालाबाजारी को रोकने के लिए ही मूल्य निर्धारण किया गया है। जनवरी 2020 में मास्क की कीमत थोक में 10 और सैनेटाइजर की कीमत 100 रुपये थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here