पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में आप सभी देशवासियों ने जिस प्रकार से आज जनता कर्फ़्यू का समर्थन दिया है, वह ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व रहा है। आगे भी यथासंभव घरों में रहकर सतर्कता बरतते हुए स्वच्छता के साथ जागरूकता बनाए रखें । साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर परिजनों के साथ सभी के निरोगी एवं सुरक्षित रहने के लिए परमपिता से प्रार्थना की सब परिवार सुंदर कांड एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने के पश्चात हवन पूजन कर सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की प्रार्थना की।
बिहार सरकार ने शहरी इलाकों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया
रविवार को कोरोनावायरस से हुई पहली मौत के बाद बिहार सरकार ने शहरी इलाकों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ करीब तीन घंटे तक बैठक की और इसके बाद जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय को लॉकडाउन करने का ऐलान किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों को इससे अलग रखा गया है। सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को बंद रखने का फैसला लिया गया है। बैठक के बाद यह जानकारी दी गई परिस्थितियों को देखते हुए 31 मार्च को फिर फैसला लिया जाएगा ।
लॉक डाउन का नहीं कोई विरोध
लॉकडाउन करने के निर्णय को भी लोगों ने तहे दिल से स्वागत किया और कहा की सरकार को यह फैसला बहुत पहले लेना चाहिए था लेकिन फिर भी देश के प्रधानमंत्री मोदी ने यह फैसला लेने में ज्यादा देर नहीं लगाया है। साथ ही साथ उन लोगो ने कहा यह बहुत ही अच्छी पहल है अगर हमें इस वायरस को हराना है तो हमें इसका समर्थन करना चाहिए और इस पर किसी भी व्यक्ति का विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि यह राजनीति करने का समय नहीं बल्कि एक साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के जितने का समय है।