Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश बिहार अपडेट

जनता कर्फ्यू इफ़ेक्ट : संघ की शाखा के समय में बदलाव

पटना : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार एडवाइजरी जारी कर चुकी है। सरकार कह चुकी है कि वैसे कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें, जिससे ज्यादा भीड़ इकठ्ठा हो। तथा जरूरी कार्यों से बाहर निकलें और भीड़ में जाने से बचें। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अपंनी शाखा की टाइमिंग में बदलाव किया है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की सुबह की शाखा साढ़े छह से पहले हो जाएगी और शाम की शाखा साढ़े 9 बजे के बाद होगी।

सुरेश (भय्याजी) जोशी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के आवाह्न को ध्यान में रख कर शाखायें उस दिन प्रात:6.30 से पहले या रात्रि 9.30 बजे के बाद लगेंगी। अपने-अपने क्षेत्र, मोहल्ला या सोसायटी में सुविधानुसार कुछ स्वयंसेवक एकत्र होकर भी प्रार्थना कर सकते हैं। यह भी कहा गया कि सभी राज्य इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसलिए संघ नेतृत्व ने निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस के मानदंडों का पालन किया जाए।