Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured पटना बिहार अपडेट

कोरोना : पटना में 31 मार्च तक के लिए बस सेवा स्थगित

पटना : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार एडवाइजरी जारी कर चुकी है। सरकार कह चुकी है कि वैसे कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें, जिससे ज्यादा भीड़ इकठ्ठा हो। तथा जरूरी कार्यों से बाहर निकलें और भीड़ में जाने से बचें। इसी क्रम में बिहार सरकार ने एक और फैसला लेते हुए बिहार परिवहन विभाग ने बस सेवा को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना में सिटी सर्विसेज की बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है। मतलब अब पटना में सरकार बस की सुविधा सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेगी। साथ ही बिहार से बाहर अन्य राज्यों के लिए बस सेवा को बंद कर दिया गया है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम देशवासियों से वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जीत का मंत्र दिया था। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा था कि 22 मार्च को सभी भारतवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों से उस दिन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक बाहर नहीं निकलें।