20 मार्च : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

गृह विज्ञान विभाग में नवनिर्मित भवन का कुलपति ने किया उद्घाटन

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सुरेंद्र कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शुक्रवार को किया। इस मौके पर बोलते हुए कुलपति प्रो० सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गृह विज्ञान विभाग के इस नवनिर्मित भवन से विभाग को कई फायदे होंगे।

यहां स्नातकोत्तर के साथ-साथ वीमेन स्टडीज (सर्टिफिकेट कोर्स) के कारण लड़कियों की नामांकन संख्या में काफी वृद्धि हुई है जिसके लिये यह नवनिर्मित भवन वर्ग संचालन में काफी सहायक होगा साथ ही अन्य सर्टिफिकेट कोर्स जैसे “सिलाई एवं कढ़ाई” व खाद्य प्रसंस्करण” की तरह कई कोर्सों को शुरू करने का सुझाव भी दिया है।

swatva

 मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, इंजीनियर श्री सोहन चौधरी, इंजीनियर सैयद मो० हसन इकबाल, विभागाध्यक्ष डॉ० दिव्या रानी हंसदा, विभागीय प्राध्यापक डॉ० उषा झा, डॉ० अपराजिता कुमारी, डॉ० प्रगति, डॉ० एन० चंदा, डॉ० श्वेताश्री, सुश्री शिवांगी सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी नवीन कुमार सिंह, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे।

उद्घाटन कार्यक्रम में कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ० दिव्या रानी हंसदा ने की।

मुरारी ठाकुर  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here