सासाराम : एक तरफ कारोना पूरी दुनिया पर अपना कहर बरसा रहा है, वहीं रोहतास जिले के नोखा प्रखंड अंतर्गत घोसिया दलित टोला सहित आसपास के कई गांवों में दर्जनों सुअरों की मौत हो गई है। इसे देखते हुए पूरे इलाके के लोग भयभीत हैं। खासकर दलित काफी परेशान व डरे हुए हैं।
सुअरों में संक्रमण की जांच करने पहुंची टीम
नोखा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में दलित टोलों में 30 से अधिक सुअरों की मौत होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर जांच की। आक्रांत सुअरों के ब्लड सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है।
संक्रमित पशुओं को लगाया गया टीका
पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सुअरों में स्वाइन और मौसमी बुखार का असर देखा गया है। फिलहाल जानवरो को एंटीबायोटिक दवा व सुई दी गई है। ब्लड सैम्पल को पटना जांच के लिए भेज जाएगा।