Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

20 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक, बंटे मास्क

सारण : रोटरी क्लब छपरा द्वारा इसुआपुर प्रखंड के शामकोरिया गांव में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया। श्यामकौड़िया बाजार में सदस्यों ने कोरोना जागरूकता अभियान भी चलाया और लोगों से अफवाहों से  भी सतर्क रहने की अपील की।इस दौरान रोटरी के सदस्यों ने महिलाओ बच्चों को हाथ धोने  की विधि,  भोजन के रखरखाव, खांसी, जुकाम, बुखार से बचने के तौर तरीके बताए। इस मौके पर रोटरी क्लब के रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना एक बहुत ही संक्रामक बीमारी है जिससे बचाव ही इसका इलाज है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत होने पर तुरंत ही नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर उचित सलाह लेनी चाहिए।

इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूरा रोटरी क्लब जागरूकता फैला रहा है ताकि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल हो और देश को कोरोना मुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर आरसीसी मेम्बर सह मुखिया प्रत्याशी टुल्लू सिंह ने कहा कि श्यामकौड़िया पंचायत के सभी लोग कोरोना के प्रति पूरी तरह जागरूक है और तमाम तरह की सतर्कता बरत रहे हैं। टुल्लू सिंह द्वारा भी पंचायत के जरूरतमंदों को मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह, राजन सिंह, अशोक सिंह, राहुल सिंह, संजय सिंह, हजरत अंसारी, नईम अंसारी  सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों को मास्क उपलब्ध कराया गया।

रोट्रैक्ट क्लब ने कोरोना के प्रति निकाली जागरूकता रथ

सारण : कोरोना वायरस को ले लोगों में फ़ैल रही भ्रान्ति और लोगों के बीच सही जानकारी नहीं होने पर आज शुक्रवार को शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने पेरेंट्स क्लब रोटरी सारण के साथ मिलकर रोट्रैक्ट जागरूकता रथ निकाला।

इस रथ को हरी झंडी दिखाकर सदर एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा की आमलोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रोटरी इंटरनेशनल की युवा इकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने रोट्रैक्ट जागरूकता रथ निकालकर बहुत अच्छा कार्य किया है।

कोरोना वायरस को लेकर आमजन तक सही औऱ स्पष्ट जानकारी लोगों तक पहुंचे ऐसा प्रयास सभी को करना चाहिए। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन जिले में इसके रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। आमजन को इससे घबराना नहीं चाहिए बल्कि सतर्कता बरतनी चाहिए। यही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। एसडीएम ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा अफवाह से बचे औऱ कुछ दिनों तक सतर्कता बरते। आपकी सतर्कता ही हमारे शहर, जिले, राज्य औऱ देश को कोरोना वायरस से मुक्त करने में सहायक होगा।

इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अलोक कुमार सिंह ने बताया की क्लब का प्रयास आमजन को जागरूक बनाना है। इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, जेडआरएस निकुंज कुमार, रोट्रैक्ट सारण सिटी के सचिव सैनिक कुमार, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, महताब आलम, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी, रोटरी सारण के राजू जायसवाल, चंद्रकांत द्विवेदी, प्रदीप कुमार उपस्थित थे।

शेड निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक ने किया शिलान्यास

सारण : सिविल कोर्ट में मुख्य भवन के उत्तर छतदार शेड निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की इस कार्य के हो जाने से अधिवक्ताओ को काफ़ी सुविधा होंगी.काफ़ी दूर-दूर से आमजन औऱ अधिवक्ता इस परिसर में आते है जिनको धुप बरसात में काफ़ी परेशानी होती होंगी लेकिन इस छतदार शेड के निर्माण से काफ़ी सहूलियत होंगी।

इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिवक्तागण से विधायक ने अपील करते हुए कहा की कोरोना वायरस को लेकर आप सभी सावधानी बरते, सेनेटाइजर का प्रयोग करे औऱ अफवाह से बचे,हमारी सावधानी ही हमारा बचाव का सर्वोत्तम साधन है। इस दौरान विधि मंडल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय औऱ महामंत्री रविरंजन सिंह ने विधायक डॉ गुप्ता को साधुवाद देते हुए कहा की आपने जो अधिवक्ताओ के लिए वादा किया था उसकी आज आपने नींव डाल दी। ये काफ़ी सुखद औऱ प्रशंशनीय कार्य होगा। इस दौरान अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

जनता कर्फ्यू का श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने किया समर्थन

सारण : देश में बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप एवं राष्ट्र के नाम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन व देश के सभी नागरिकों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील के बाद श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने भी सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि समिति के सभी सदस्य भी कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

समिति के द्वारा पहले से ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं व्यवहार न्यायलय छपरा के साथ मिलकर हैंडबिल एवं पर्चे के माध्यम से शहर में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 मार्च को शहर के जनक यादव पुस्तकालय स्थित समिति का अस्थाई कार्यालय पूरे दिन बन्द रहेगा। इसके अलावा शोभायात्रा के आयोजन को लेकर समिति के द्वारा चलाई जा रही सभी गतिविधियां भी बन्द रहेगी।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई जनता कर्फ्यू की अपील एक सराहनीय पहल है। सावधानी बरत कर एवं सुरक्षित रह कर ही इस महामारी से बचा जा सकता है। देश के प्रत्येक नागरिक को इस जनता कर्फ्यू में सहयोग करना चाहिए। हम भी सभी रामभक्तों व आम नागरिकों से अपील करते हैं कि 22 मार्च को अपने घरों में रहे और कोरोना रूपी इस महामारी के रोकथाम हेतु जनता कर्फ्यू का समर्थन करें।

डीएम ने की कोरोना को ले सोशल मीडिया पर अफ़वाह नहीं फ़ैलाने की अपील

सारण : कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया में फ़ैल रहे अफवाहों के प्रति सतर्कता बरती जा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आम लोगों से अपील की है। उन्होंने नोवेल कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फ़ैलाने की अपील की है। उन्होंने बताया अफवाहों से समाज में कोरोना को लेकर भय का माहौल बन रहा है।

सोशल मीडिया में प्रायः यह देखने को मिल रहा है कि अमूक जगह कोरोना का संदिग्ध केस मिला है, जैसी खबरें चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि सिविल सर्जन, अनुमण्डल पदाधिकारी या स्वयं जिलाधिकारी के बिना पुष्टि के इस तरह की खबरे सोशल मीडिया पर नहीं चलायी जाय। कोरोना को लेकर चलायी जा रही सभी खबरों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बनी हुयी है। बिना पुष्टि के अफवाह वाली खबरों के चलाये जाने पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। प्रत्येक स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है और जरूरी निर्देश दिये जा रहे हैं। सारण जिला के लिए अच्छी बात यह है कि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी कोई पोजीटिव मामला नहीं पाया गया है।

 संक्रमण को लेकर अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई :

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिनियम के तहत किसी भी व्यक्ति, संस्था, संगठन को अख़बारों, टेलीविजन या सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह के अफवाह फ़ैलाने की छूट नहीं होगी. यदि किसी व्यक्ति, संस्था, संगठन को अफवाह फ़ैलाने में दोषी पाया जाता है, तब उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिनियम का अनुपालन नहीं करने पर पेनाल्टी :

यदि किसी व्यक्ति, संस्था, संगठन को अधिनियम में उल्लेखित किसी भी नियम को नहीं मानने का दोषी पाया जाता है, तब भारतीय पैनल कोड( 1680 का 45) के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें जिलाधिकारी दोषी व्यक्ति, संस्था, संगठन के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

 मनाई गई बाबू भरत सिंह की तृतीय पूण्यतिथि

सारण : सीपीएस ग्रुप के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने पूज्य पिताजी स्वर्गीय बाबू भरत सिंह की तृतीय पुण्यतिथि को सादगी से मनाया गया। डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित भव्य कार्यक्रम को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर परिवार के लोगों और सम्मानित ग्रामवासियों के साथ मनाया गया। साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री के कोरोना वायरस से बचाव की अपील को सख्ती से पालन किया जाएगा और समस्त ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा।

पुण्यतिथी के अवसर पर डॉ हरेन्द्र सिंह ने उनके सत्यता, सामाजिक निष्ठा और आपसी भाईचारे के कार्यों को याद किया और बाबूजी से सबको प्रेरणा लेने की बात कही।श्रधांजलि सभा के दौरान डॉ हरेन्द्र सिंह ने अपने भाई श्री सुरेंद्र सिंह, श्री राम सिंह और डॉ रबिन्द्र सिंह के संदेशों को पढ़ा। सभा के अंत मे परिवार और ग्रामवासियों ने स्वर्गीय बाबू भारत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा अर्पित की।

ट्रक से 5245 लीटर शराब बरामद

सारण : गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर में पुलिस ने बुधवार की रात्रि ट्रक पर धान की भूसी में  छुपा कर लदी 5245 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही इस मामले में ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया। गुरुवार को गड़खा थाना में पहुंचकर सारण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें बताया कि शराब पश्चिम बंगाल दालकोला से शराब लेकर जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवालिया के रहने वाले पूर्व मुखिया भूलन सिंह उर्फ ब्रज कुमार सिंह के पास लाया जा रहा था। जिसकी मद निषेध विभाग पटना द्वारा एसपी को सूचना दी गई।

एसपी के आदेश पर गड़खा मकेर भेल्दी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब को बरामद किया।एसपी ने बताया कि बरामद शराब रॉयल स्टेज, अफसर च्वाइस,  और इन्स ब्लू कम्पनी के 593 कार्टून थे। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी योगी साहनी के पुत्र अशोक सहनी, बनियापुर थाना क्षेत्र के खुरहरा खुर्द गांव के शंभूनाथ सिंह के पुत्र रजनीश कुमार सिंह जलालपुर थाना क्षेत्र के शकर डीह के रामा शंकर भारती के पुत्र नागेन्द्र भारती को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया। सावन एसपी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया भूलन सिंह उर्फ ब्रज कुमार सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है सूचना मिलने के बाद पुलिस गिरफ्तार करने के लिए जलालपुर पहुंची तब तक कारोबारी फरार हो चुका था।

पॉवर लिफ्टर विकास कुमार को डीएम ने दी बधाई

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में सारण जिला के प्रतिभावान पॉवर लिफ्टर श्री विकास कुमार को नए कीर्तिमान स्थापित करने पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ऑल इण्डिया सिविल सर्विस पॉवर लिफि्ंटग चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन कंकड़बाग पटना के पालटिपुत्र र्स्पोट्स कम्पलेक्स में 4 से 8 मार्च 2020 के बीच आयोजित किया गया था।

इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस चैम्पियनशीप में विकास कुमार के द्वारा 782.5 किलोग्राम वजन उठाकर चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया जो सारण ही नहीं बल्कि राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

अब तक विकास कुमार 33 बार नेषनल पावर लिफि्ंटग मेडल, 3 बार ऑल इंडिया सिविल सर्विस पावर लिफि्ंटग मेडल, 3 बार ऑल इंडिया युनिर्वरसिटी मेडल, 4 बार बिहार सरकार द्वारा बेस्ट खेल के लिए मेडल, 7 बार दस्ट जोन चैम्पियनषिप एवं 50 से अधिक बार स्टेट चैम्पियनषिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है। विकास कुमार पूर्व में जिला समान्य शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण कुछ माह पूर्व सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में किया गया है।

भटके हुए बच्चे को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सौपा

सारण : छपरा-बलिया रेलखंड पर पवन एक्सप्रेस के स्कार्ट ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल राजू यादव, कांस्टेबल जगमोहन कुमार एवं कांस्टेबल बृजबहादुर ने ट्रेन से एक बच्चे को लावारिस हालत में घूमते हुए देखा, जिसे ट्रेन से उतारकर रेसुब छपरा को सौंपा गया।

बच्चे ने पूछने पर बताया कि वह बलिया जिला के बलिया कचहरी निवासी अनिल कुमार का पुत्र अंकित है। जिसे रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्य सुषमा देवी को सुपुर्द किया गया। विदित हो कि बीते दिन भी पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर करीब तीन वर्ष की एक अबोध बच्ची को लावारिश हालत में कांस्टेबल विष्णु कांत सिंह ने बरामद कर रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपा था।

वेद पंडित पुरस्कार से सम्मानित हुए विकास कुमार

सारण : जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र मोहब्बत परसा निवासी देवेंद्र मिश्रा के पुत्र विकास कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार ने वेद पंडित पुरस्कार के लिए चयनित किया। इसकी  सूचना मिलते ही सगे संबंधियों व जिले के संस्कृत प्रेमियों तथा संस्कृत के प्रति रुचि रखने वाले लोगों में खुशी की लहर छा गई। वही बताया जाता है कि विकास कुमार 2007 में काशी की जन्मभूमि पर पहुंचे तथा संस्कृत की विधिवत शिक्षा प्रारंभ की जिसके बाद 2015 में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान द्वारा विभूति की उपाधि से सम्मानित किया गया। जिसके बाद 2017 में सामवेद से आचार्य की उपाधि पाई जिसके बाद उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा वेद पंडित पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें ₹51000 तथा प्रशस्ति पत्र  मुख्यमंत्री के द्वारा काशी की भूमि से सम्मानित किया जाएगा वही विकास कुमार ने बताया कि इस सम्मान को पाना गर्व का विषय है जहां शिक्षा के गुणवत्ता को ध्यान मे रखकर इस तरह के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है जिसके लिए मेरी कड़ी मेहनत गुरुजनों का आशीर्वाद और सानिध्य तथा माता पिता की कृपा से यह संभव हुआ है।

घर घर जा आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कोरोना के प्रति किया जागरूक

सारण : विश्व में फैले नोवेल कोरोना वायरस के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस व अन्य विभागों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ हीं साथ छह माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। जिसमें बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाया गया।  बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसी बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को इससे बचने तथा लक्षण के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।  सेविकाओं द्वारा महिला-पुरूष तथा किशोर-किशोरियों का हाथ धुलाया गया तथा अपने घर व आसपास में साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया। सेविकाओ ने लोगों से अपील किया कि परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों को जीवनशैली से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताएं। पड़ोसियों के साथ मिलकर आपातकालीन स्थिति की योजना बनाएं। बीमारी की स्थिति में संपर्क करने वाले लोगों की सूची बनाएं और साथ के लोगों के साथ साझा करें।

30 सेकेंड्स तक साफ करें हाथ

सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को 30 सेकेंड्स तक रगड़कर साफ करें। खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद अवश्य साबुन से हाथ धुलें। ऐसे सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें 60 प्रतिशत एल्कोहल हो।

रोजना इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं की सफाई जरूरी :

डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि घर पर जिन वस्तुओं का रोजाना इस्तेमाल हो रहा है। उनकी सफाई रोजाना करें। कुर्सी, मेज, लाइट के स्विच, दरवाजे और हत्थे को घर के सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोजाना साफ करें। बीमार लोगों से मिलने पर परहेज करें। यदि खुद बीमार हैं तो डॉक्टर से मिलने के अलावा बाहर निकलने से बचें। खांसी और जुकाम होने पर टिश्यू का इस्तेमाल करें। परिजनों के साथ कम बैठें।

सेविकाओं ने इन संदेशों पर किया जागरूकता :

  • अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या अल्कोहल आधारित हैण्ड वाश, सेनेटाइजर का उपयोग करें
  • खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
  • छींकते एवं खांसते समय अपना मुँह ढककर रखने, अपनी आँखों, नाक और मुँह को बार-बार छूने से बचने
  • अगर किसी व्यक्ति को खाँसी या बुखार हो तो निकट सम्पर्क में जाने से बचें
  • किसी बड़े समारोह एवं आयोजन में भाग लेने से बचें
  • व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों की साफ़-सफाई हेतु समुदाय को जागरूक किया जाए

मांग पूरी होने तक जारी रहेगी शिक्षकों की हड़ताल

सारण : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 25 वे दिन भिन्न-भिन्न प्रखंड के शिक्षक साथियों ने अनशन पर बैठ कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सरकार के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में एकत्रित हुए, परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि चाहे जो भी हो जाए जब तक सरकार वार्ता के लिए नहीं बुलाती  है और सम्मानजनक वेतनमान देने की घोषणा नहीं करती तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि जन जागरूकता अभियान की एक टोली सुनील कुमार के नेतृत्व में तो दूसरी टोली निश्चय कुमार एवं राजेश ओझा के नेतृत्व में आम जनता तक को रोना  से बचाव के उपाय को बताते हुए तमाम आम जनमानस को इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए उपाय बताए गए। इस अवसर पर संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, प्रखंड सचिव नागेंद्र राय, विनायक कुमार, जितेंद्र राम, मिथिलेश कुमार, शशीकांत, आशुतोष मिश्रा, अवधेश यादव, प्रियंका कुमारी, विनीता कुमारी, अनुराधा कुमारी, रवीना सिंह आदि उपस्थित रहे।