सिरदला प्रखंड कार्यालय में सरकारी होर्डिंग पर प्राइवेट संदेश
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड परिसर में पहले से लगे सरकारी योजनाओं के होर्डिंग पर होली के मौके पर शुभकामना संदेश का राजद समर्थक दीपक कुमार रजक ने अपना बैनर चिपका दिया है। जिसमें खुद उनकी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित दर्जनों राजद नेताओ की तस्वीरें लगी हैं। जिसमें रजौली विधानसभा के ग्रामीणों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है।
इस बाबत समाजसेवी सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिश्चन्द्र राजवंशी ने सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में जो भी होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगते हैं वे सरकारी योजनाओं से संबंधित होते हैं। विपक्षी समर्थकों से कम दोषी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी नही है.जो होली के इतने दिनों बाद भी अपने कार्यालय परिसर के होर्डिंग पर ध्यान नही जा पाया है। स्थानीय प्रशासन की संवेदनहीनता जब प्रखंड मुख्यालय में ऐसा है तो फिर ग्रामीण क्षेत्रो का क्या हाल होगा यह बताना बेहद ही चुनौतीपूर्ण होगी।
इस बाबत राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने बताया कि सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी होर्डिंग पर लगाये गए होली शुभकामना बैनर से राजद पार्टी को कोई लेना देना नही है।
ऐसा कृत्य पार्टी को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिस रची गयी है। ऐसा कार्य असामाजिक तत्वो द्वारा ही संभव है। इधर वर्तमान रजौली विधायक प्रकाशवीर ने नाराजगी ब्यक्त कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पर सीधा निशाना साधा है। बीडीओ अखलेश्वर कुमार ने बताया कि मेरे जानकारी के बगैर ही सरकारी होर्डिंग पर होली शुभ कामना का बैनर लगाया गया है। जानकारी मिली है जल्द ही हटवा दिया जायेगा।
मलेशिया से आए कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन की सलाह
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ओड़ो पंचायत की बहादुरगंज गांव में विदेश आये तीन व्यक्ति की कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज की सूचना शुक्रवार को मिली। जिसमें मलेशिया से आए नरहट प्रखंड के इजहारचक निवासी अत्ताउल हसनका पुत्र मो0 शमीम उंद्धीन, वही दूसरे दुबई से बहादुरगंज निवासी मो0 सराज का पुत्र शमफराज व तीसरे युवक मो0 इसराइल का पुत्र मो0 इसराफिल की आने की सूचना मिली। सूचना के आधार परस्वास्थ्य विभाग के टीम गांव पहुंची।
टीम में सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र के डॉ विजय कृष्ण परमेश्वरम, डॉ इन्द्रदेव प्रसाद, डॉ नीरजा भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार केअलावा लेखापाल जयप्रकाश मुन्ना, लिपिक ज्वाला राम, फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार, लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार शामिल रहे। चिकित्सकों की टीम ने बहादुरगंज पहुंचकर विदेश से आये सभी कोरोना से संदिग्ध मरीजो की जानकारी लिया। इसी बीच उसी गांव के निवासी मो0 शमीम मियां के घर के समीप पहुंचे,तो वहां पर मलेशिया से आये नरहट प्रखंड के इजहारचक निवासी मो0 शमीम उंद्धीन से मुलाकात हो गयी। उन्होंने बताया यहां मेरा ससुराल है,मैं अपने परिवार को ले जाने के लिए आया हूं, हम अपने परिवार को लेकर गांव जा रहा हूं,। कहा गया कि मलेशिया से लौटने के बाद दिल्ली में मेरा कोरोना वायरस का जांच हुआ था, जिसमे निगेटिव पाया गया है।
उसकी बात सुनने के बाद चिकित्सकों कीटीम ने अपने घर में 14 दिनों तक आइसोलेशन पर रहने का सलाह दिया। कहा गया कि आप अपने घर में एक कमरे में ही रहेंगे, इस दौरान किसी भी व्यक्ति से सम्पर्क नहीं करेंगे,खाना,पीना के साथ नमाज अदा करना भी उसी बंद कमरे में करना है। अगर किसी भी तरह का सर्दी, खांसी हो तो, तुरंत चिकित्सीय सलाह अवश्य लेना है।
आरसीसीएफ ने हाईटेक नर्सरी का किया औचक निरक्षण
नवादा : सिरदला प्रखण्ड स्थित रजौन्ध जंगल में हाईटेक नर्सरी का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक आर सी सी एफ प्रमोद कुमार गुप्ता ने डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के साथ किया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय यह हाईटेक नर्सरी जो करीब 20 हेक्टेयर भूमि तैयार किया गया है। इसमें पांच सौ बेड का निर्माण किया गया है। जहाँ पांच लाख विभिन्न प्रजाती के पौधा को तैयार किया जा रहा है।
उपस्थित वनों के क्षेत्र पदाधिकारी विवेकानंद स्वामी वनपाल राजकुमार पासवान को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जुलाई 020 तक हर हाल में पौधा तैयार हो जाना चाहिए। ताकि सरकार के वृक्षा रोपण योजना और जल जीवन हरियाली जैसे महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर लाया जा सके। निरीक्षण के दौरान एक बड़ा सा स्मार्ट वायर ट्रैक निर्माण कर पौधा नाली के माध्यम से पटवन करने का भी निर्देश दिया गया।
इस तरह के नर्सरी में चार छोटे छोटे वाटर पक्की ट्रैक निर्माण किये जाने का निर्देश दिया गया है। वन परिसीमन के तहर जंगल भूमि पर किये गए अतिक्रमण को जल्द ही हटवाने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारी दिया है साथ ही बाधा उत्पन्न करने पर कठोर कार्य वाई करने का भी निर्देश दिया गया है। नर्सरी में मदर बेड में लगे पौधा का ग्रोथ को देखने पर आर सी सी एफ ने काफी प्रसन्नता जाहिर किया है। साथ ही कलमी पौधा तैयार अधिक से अधिक तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर रजौली पश्चमी वन पाल, व दर्जनों वन रक्षी के साथ सीजी उपथित थे।
समाहर्ता ने लिया मंडल कारा का जायजा
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल पा मीणा एवंपुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस के द्वारा संयुक्त रूप से मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया।
कारा निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कैदियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने से है। उन्होंने सभी कैदियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर अभियान चलाया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा कारा के अन्दर कैदियों के लिए बने स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य कर्मीसे कोरोना वायरस से सेनेटाइजर हेतु विशेष जानकारी प्राप्त की। जेल के अन्दर निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीभी कैमरे के कार्यां को देखा।जेल के अन्दर कहीं-कहीं पानी का जमाव को देखते हुए कारा अधीक्षक पर विफरे।
उन्होंने कहा कि मंडल कारा के अन्दर घास की साफ-सफाई एवं जहां पानीलगे हुए हैं, उनमें मिट्टी भरने का कार्य करें ताकि मच्छरों से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से सभी कैदियों को सेनेटाइजर करते रहें। उन्होंने कारा मंडल के अन्दर महिला क्षेत्र का भी निरीक्षण किया एवं उनके रख-रखाव एवं शौचालय की स्थिति से भी अवगत हुए। मंडल कारा के अन्दर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था देखी गयी।
उन्होंने जेल के अन्दर पौधारोपण करने एवं चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण भी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से कोई भी कैदी ग्रसित न हो,गंभीरता के साथ इसकी पूरी देख-भाल की जाय।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा मंडल कारा में कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु प्रचार-प्रसार के लिए पम्पलेट उपलब्ध कराये गए। उन्होंने बिजली विभाग, भवन विभाग, पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया ।
इस अवसर पर अनुमंडलपदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर शैलेन्द्र प्रसाद,काराधीक्षक नवादा के साथ-साथ अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
नवादा में विदेश से आए तीन युवकों की कराई गई स्वास्थ्य जांच
नवादा : देश विदेश में फ़ैल चुके वायरस जनित कोरोना का भय ने लोगों को मानसिक तनाव में ला दिया है। हालांकि भारत सरकार इस बीमारी के प्रति काफी सतर्कतापूर्वक काम कर रही है। वारिसलीगंज नगर व प्रखंड के तीन अलग-अलग स्थानों पर दूसरे देशों से आए तीन युवकों को कोरोना होने के संदेह में जांच की गई। हालांकि जांच में फिलहाल कोई लक्षण नहीं पाया गया है। बावजूद 14 दिनों तक सावधानी के साथ रहने का सुझाव मेडिकल टीम के द्वारा दिया गया।
वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डॉ. आरती अर्चना ने बताया कि जिला स्तर से जानकारी मिलने के बाद मेडिकल टीम गठित कर नगर पंचायत की अम्बेडकर नगर मुहल्ला निवासी डॉ.कमलेश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र कुमार संजीव जो कि ढाका में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं की जांच वारिसलीगंज आने के बाद की गई।
प्रखंड के पैंगरी गांव के स्व. कैलाश प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार व मुर्गियाचक गांव के अशोक प्रसाद की जांच की गई। दोनों दुबई से घर लौटे हैं। सभी को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। सभी संदिग्धों पर क्षेत्र की आशा और एएनएम को निगहवाणी तथा 14 दिनों तक बुखार आदि की जांच का निर्देश दिया गया है।
बताया गया कि सभी युवकों का जांच दूसरे देश से आने की सूचना पर किया गया। जांच के दौरान युवकों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। बावजूद 14 दिनों तक सुरक्षित घर में रहने की सलाह दी गई है।समय-समय पर मेडिकल टीम द्वारा युवकों की जांच 14 दिनों तक जारी रहने कि बात कही गई है। मेडिकल टीम में प्रभारी डॉ. आरती अर्चना, डॉ. रामकुमार, डीपीएम, पीएमडबलू मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार, आशा कविता आदि शामिल थे।
वारिसलीगंज नगर के वार्ड संख्या 15 के हरि महतो के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र ई. कर्मवीर कुमार की दुबई से लौटने पर बंगलुरु में जांच हुई है।
साधन-संसाधन की कमियों के बीच काम कर रहा महिला हेल्पलाइन
नवादा : साधन-संसाधन की कमियों के बीच महिला हेल्पलाइन पीड़ित महिलाओं को न्याय व उनका हक-अधिकार दिला रहा है। पिछले तीन सालों में 441 मामलों का निबटारा किया गया है।
महिला हेल्पलाइन में कर्मियों की घोर कमी है। परामर्शी का पद रिक्त पड़ा हुआ है। जिसके चलते काउंसिलिग करने में परेशानी आ रही है। कार्यालय में चपरासी भी नहीं है।
हेल्पलाइन में पहुंचने वाली शिकायतों को परियोजना प्रबंधक राजकुमारी निष्पादित कर रही हैं। पीड़ित महिलाओं व उनके स्वजनों की काउंसलिग का काम वह अकेले कर रही हैं। महिला हेल्पलाइन में पिछले तीन सालों में घरेलू हिसा, दहेज प्रताड़ना, मानव व्यापार आदि से जुड़े 460 मामले आए। जिसमें 441 मामले निष्पादित किए जा चुके हैं। शेष में कार्रवाई जारी है। महिला हेल्पलाइन क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है। खासकर गरीब तबके के महिलाओं के लिए यह लाभप्रद साबित हो रहा है। कोर्ट से भी ऐसे मामलों का बोझ घट रहा है। पीड़ित महिलाओं को थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा।
खल रही महिला अल्पावास की कमी
जिले में महिला अल्पावास नहीं होने से परेशानी हो रही है। भटकी हुई महिलाएं या विक्षिप्त महिलाओं को रखने में दिक्कतें आ रही हैं। सखी वन स्टॉप सेंटर पर कुछ घंटे ही ठहरने की व्यवस्था है। ऐसे में विक्षिप्त महिलाओं को आरा के कोइलवर भेजना पड़ता है तो अन्य महिलाओं को पटना के गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह। वहां तक पहुंचाने में महिला थाना का सहयोग मिलता है। वाहन नहीं होने से क्षेत्र में जाने में परेशानी होती है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक रविवार को क्षेत्र में जाती हैं। जिसपर राशि खर्च करना पड़ता है। जिसका बिल भुगतान वर्षों से लंबित है।
घरेलू हिसा से जुड़े मामलों की संख्या ज्यादा
महिला हेल्पलाइन में घरेलू हिसा, दहेज प्रताड़ना, दहेज हत्या, मानव व्यापार आदि से जुड़ी शिकायतें आती हैं। पिछले तीन सालों में दर्ज मामलों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा घरेलू हिसा की शिकायतें पहुंच रही हैं। वर्ष 16-17 में घरेलू हिसा के 100, वर्ष 17-18 में 83 और वर्ष 18-19 में 95 शिकायतें महिला हेल्पलाइन में दर्ज की गई।
महिलाओं को मिले समानता का अधिकार
महिलाओं को आरक्षण देने के बजाए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है। पुरुष सत्ता समाज में महिलाओं को बराबरी का हक मिलना चाहिए। महिलाओं को समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए। समानता नहीं होने की वजह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। राजकुमारी, परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन
वर्ष – कुल दर्ज मामले – निष्पादित
2016-17 – 150 – 148
2017-18 – 148 – 153
2018-19 – 145 – 157
नैक की कसौटी पर खरा नहीं उतरा वारिसलीगंज कॉलेज
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड का एकमात्र सरकारी कॉलेज एसएन सिन्हा नैक की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका है। पहली बार भेजी गई रिपोर्ट को नैक द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है। फलत: कॉलेज प्रशासन एकबार फिर से नैक मान्यता के लिए एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भेजने की तैयारी में जुटा है। 1966 में स्थापित एसएन सिन्हा महाविद्यालय को वर्ष 1967 में मगध विश्व विद्यालय बोधगया से संबद्धता मिली। जबकि 1980 में सरकार द्वारा अंगीभूत किया गया था। फिलहाल कॉलेज में कला और विज्ञान संकायों के कुल 13 विभाग कार्यरत है। कॉलेज में इंटरमीडिएट समेत स्नातक प्रतिष्ठा के विभिन्न विषयों में कुल करीब छह हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। जिनको पढ़ाने के लिए 09 विभागों में मात्र 11 शिक्षक पदस्थापित हैं। अंग्रेजी, इतिहास, वनस्पति विज्ञान तथा राजनीतिक शास्त्र विभाग में एक भी शिक्षक नहीं हैं।
क्या है प्रयोगशाला की स्थिति
वर्षों पूर्व बना विभिन्न विभागों के प्रयोगशाला का भवन रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुका है। कॉलेज के एक भी प्रयोगशाला में प्रयोगशाला प्रदर्शक नहीं है। सभी प्रदर्शक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कार्यरत नहीं होने से प्रयोगशाला की अधिकांश सामग्री या रसायन समयांतराल नष्ट हो चुका है।
बहुत कम होती है कक्षा का संचालन
कॉलेज में काफी कम शिक्षक रहने के कारण नामांकित विद्यार्थियों का ध्यान कॉलेज की कक्षाओं से हटकर सेल्फ स्टडी पर केन्द्रित हो चुका है। ताकि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सफलता मिले। कक्षाओं के संचालन नहीं होने में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भी लापरवाही सामने आ रही है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ .सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि कॉलेज में नामांकित विद्यार्थियों की लापरवाही से कक्षाओं के संचालन में परेशानी होती है। अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि आप अपने बच्चों को नियमित कालेज भेजे ताकि कक्षाओं का सुचारू संचालन किया जा सके।
धार्मिक स्थलों को करें सैनिटाइज, भीड़ न हों एकत्र : डीएम
नवादा : कोरोना वायरस महामारी काफी खतरनाक है। इससे बचाव के लिए सतर्क व सजग रहना जरुरी है। महामारी से सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर समेत सभी धर्मस्थलों पर भीड़ एकत्रित नहीं होनें दें। उक्त बातें जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में धर्म गुरुओं के साथ आयोजित बैठक में कही।
डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से जिले की आम-आवाम को सुरक्षित रखना हम सबों का परम कर्तव्य बनता है। बाहर से जो लोग भी जिले में आ रहे हैं ,उनकी प्राथमिक स्वास्थ जांच की जा रही है। उनकी देखभाल के लिए आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। महामारी से बचाव के लिए अगले दस दिनों तक सुरक्षित रहना है। हम सभी समाजिक अंग हैं।
हम सब की जिम्मेवारी है कि कुशल तरीके से महामारी से बचे रहें। सभी निजी एवं सरकारी स्कूल, कोचिग संस्थान, सिनेमा हॉल, मॉल, वाटर पार्क एवं जिमखाना जैसे संस्थान जहां जन समूह एकत्र होते हैं, उसको पूर्णत: बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल में प्लेग जैसे महामारी से बचाव के लिए एक्ट 1897 को उपयोग होता था। इस एक्ट को वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपयोग किया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें कहा कि महामारी से सुरक्षा की ²ष्टि से धर्म स्थलों पर भीड़ एकत्र न होने दें। मदरसों में सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतें।
चैती छठ पर्व पर अर्घ्य को ध्यान में रखते हुए उपस्थित महात्माओं ने कहा कि चैती छठ का पर्व घर पर भी किया जा सकता है। ऐसा करने पर भीड़भाड़ की स्थिति से बचा जा सकता है।
संत जासेफ स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर सेबेस्टिन ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली प्रार्थना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसी प्रकार मौलानाओं ने बताया कि मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय भी भीड़-भाड़ एकत्र न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा।
डीएम ने कहा कि इसी प्रकार हम आपस में सौहार्द वातावरण बनाते हुए पर्व त्योहार मनाएंगे तो कोरोना जैसे महामारी से हम नवादा के सभी आवाम को बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिदगी रहेगी तो अगले वर्ष भी और अच्छी प्रकार से पर्व को धूम-धाम से मना सकते हैं। जान है तो जहान है, धर्म अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इंसान एक ही है। धर्म से उपर उठ कर हम सभी कार्य करेंगे तो हमें सफलता जरूर मिलेगी।
उन्होने कहा कि महामारी से सुरक्षित रहने के लिए मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर आदि धर्म स्थलों को सैनिटाइज करते रहें। इसके लिए पारंपरिक तरीके भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। नीम, फिटकरी, तुलसी का रस, गौ-मूत्र, गोइठा का राख आदि से भी कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि गोबर से लिप कर घर को साफ-सुथरा रखा जा सकता है।
अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई :
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून की अवहेलना करने वालों को जेल भेजा जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, गोखलेश शास्त्री, जितेन्द्र पांडेय, आरपीसाहु, मो. नवादय सरवर, मो. सराफत हुसैन, पवन गुप्ता, सचिदानन्द, शंभू शंकर कुमार, कृष्ण कुमार पांडेय, मो. निजाम खान, मो. जियाउदिन आदि मौजूद थे ।
दवा दुकानदारों को आवश्यक दवाओं को रखने का निर्देश
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के दवा दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दवाएं रखने का निर्देश ड्रग इंस्पेक्टर नवादा संजीव कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर रजौली अनिता कुमारी ने दिया है।
ड्रग इंस्पेक्टरों संयुक्त रूप से कई दुकानों की जांच कर दुकानदारों को कोरोना की रोकथाम को लेकर आवश्यक 14 प्रकार की दवाओं को रखने का निर्देश दिया।
ड्रग इंस्पेक्टर नवादा संजीव कुमार ने इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया। कहा कि साफ-सफाई रखने, भीड़-भाड़ से बचने, खांसते या छींकते समय रूमाल का इस्तेमाल करने, बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने, गर्म पानी पीने में प्रयोग तथा ताजा खाना खाने जैसी सावधानी बरतने से कोरोना को रोका जा सकता है।
ग्राहक के दवा पर्ची पर कोरोना से बचाव से संबंधित संदेश का मुहर लगाने को कहा। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सभी दुकानदारों को मास्क बेचने का प्रयास करने को कहा।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता कुमारी ने दवा विक्रेताओं को जागरूक करने के दौरान 14 प्रकार की दवाओं को रखने का निर्देश दिया। पैरासिटामोल, अमिटासिन इंजेक्शन, एजीथ्रो इंजेक्शन, क्लोरोक्वीन फास्फेट, आरएल, एनएस जैसी दवाइयों की कमी दुकानों में नहीं रहनी चाहिए।
ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर फार्मासिस्ट से अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली।
खीरा से लदे ट्रक के गड्ढे में पलटा, ग्रामीणों ने लूटी
नवादा : नवादा में शुक्रवार की सुबह खीरा लदे ट्रक के गड्ढे में पलटने के बाद स्थानीय लोगों में लूटपाट की होड़ मच गयी। बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बासोडीह-गोविन्दपुर पथ पर सुधा पेट्रोल पंप के निकट अहले सुबह एक ट्रक दस फीट गड्डे में जा गिरा। दुर्घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़ पहुंचे । भीड़ में शामिल लोगों ने बताया कि ट्रक बंगाल से खीरा लोड कर पटना ले जा रहा था। चालक क़ो नींद आने की वजह से ट्रक गड्ढे में पलट गयी। मौजूद लोगों ने बताया कि चालक तथा उपचालक दोनों सुरक्षित है। किसी को कुछ नहीं हुआ है। गाड़ी पलटने की सूचना स्थानीय थाना दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच प्रड़ताल कर रही है।
प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक ट्रक को खाली करवा कर ट्रक लेकर जा सकता है। इसमें हम ट्रक जप्त नहीं कर सकते हैं अगर किसी तरह की घटना घटती तब हम ट्रक को जप्त कर सकते थे।