Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

खारिज हुआ प्रमुख-उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड में हाईवोल्टेज ड्रामा के साथ प्रमुख-उपप्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। पिछले माह 24 तारीख को प्रखंड प्रमुख रेणु देवी एवं उपप्रमुख दिनेश सिंह के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्य धर्मराज सिंह, केशर मंसूरी, श्यामसुंदर साव सहित 8 सदस्यों के द्वारा लाया गया अविश्वाश प्रस्ताव औंधे मुंह शनिवार को उस समय गिर गया जब विपक्ष के लोग सदन में उपस्थित ही नहीं हो पाए।
सदन में 20 में से मात्र प्रमुख-उपप्रमुख को छोड़कर 5 क्रमशः राजेन्द्र पासवान, अशोक पासवान, कमला देवी, रेणु देवी तथा कमला देवी ही उपस्थित हो पाए। जिसके कारण अविश्वाश प्रस्ताव खारिज हो गया और वर्तमान प्रमुख रेणु देवी तथा उपप्रमुख दिनेश सिंह अपने-अपने पद पर बने रहे। खारिज होते ही प्रमुख पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस जीत के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
दूसरी ओर जदयू नेता टुनटुन पासवान ने बताया कि यह अविश्वाश प्रस्ताव एक नाटक था। प्रमुख-उपप्रमुख ने अपने ही समर्थकों के साथ अविश्वाश का प्रस्ताव डलवाया और तीर्थाटन के लिये रवाना हो गई। यह ड्रामा धोखेबाजी में किया गया है जो कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगले वर्ष पुनः अविश्वाश प्रस्ताव लाया जायेगा।