पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की आहट करीब आने के साथ पक्ष—विपक्ष अपने तीर—तरकश दुरुस्त करने में जुट गया है। जहां एनडीए काफी संभलकर और सधे हुए अंदाज में आगे बढ़ रहा, वहीं महागठबंधन में मुश्किलें हैं कि कम नहीं हो रही। वहां मांझी—कुशवाहा और साहनी की तिकड़ी के बाद अब कांग्रेस ने भी राजद के डोमिसाइल वाली ‘पंच लाइन’ की हवा निकाल दी है। कांग्रेस ने तेजस्वी यादव की डोमिसाइल नीति को प्रदेश में अराजकता फैलाने वाली नीति कह एक सिरे से खारिज कर दिया।
तेजस्वी को अराजकता से किया अगाह
राजद ने डोमिसाइल नीति को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए एनडीए पर मारक हथियार की तरह इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसी नीतियों से बिहार में अराजकता पैदा हो जाएगी। बिहार के लाखों लोग जो बिहार से बाहर जाकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें वहां से खदेड़ना शुरू हो जाएगा। कांग्रेस ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी नीतियों से बचना चाहिए। कांग्रेस ऐसी किसी भी डोमिसाइल नीति का समर्थन नहीं करती।
राजद को कांग्रेस के विरोध की परवाह नहीं
इधर कांग्रेस के इस स्टैंड पर पलटवार करते हुए राजद ने कहा कि बिहार में पार्टी सत्ता में आई तो हर हाल में डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यह बात सदन में भी रख चुके हैं। कांग्रेस के विरोध के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा आने वाले दिनों में उन्हें भी मनाने की कोशिश की जाएगी। यह एनडीए को बैकफुट पर लाने के लिए विपक्ष का एक अहम हथियार साबित होगा।