Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

18 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

ओलंपियाड में सफल छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

मधुबनी : ओलंपियाड एवं क्विज प्रतियोगिता-2020 के सफल छात्र-छात्राओं को मंगलवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिलाधिकारी, डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा पारितोषिक राशि का चेक एवं मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ओलंपियाड के सफल 28 छात्र-छात्राओं में मो0 रेहान, नितीश कुमार, अभिषेक कुमार ठाकुर, अमित कुमार साह, सुभाष कुमार ठाकुर, नीरज कुमार, कैलाश कुमार, अमरेश कुमार, सारथी सौरभ, खुशबू प्रिया, प्रियंका कुमारी तथा सामान्य ज्ञान/क्विज 2019-2020 में सफल छात्र-छात्राओं भरत प्रकाश चौधरी, अभिषेक कुमार ठाकुर, सरोज कुमार मुखिया, जया कुमारी, सत्यप्रकाश, पारसमणि राही, खुशी कुमारी, नीतीश कुमार, शुभम कुमार ठाकुर, डाॅली कुमारी, विशाल कुमार साह, प्रिती कुमारी, श्रुती कुमारी, कलश कुमारी, निहारिका कुमारी, मुन्नी कुमारी को पारितोषिक राशि का चेक एवं मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी एवं सफल छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

कोरोना वायरस के ले अनुमंडल प्रशासन ने की सावधान रहने की अपील

मधुबनी : कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस को ले जयनगर अनुमंडल प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं, इंडो-नेपाल बॉडर पर नोबल कोरोना वायरस को ले एसएसबी व अनुमंडल चिकित्सा महकमा अलर्ट पर है।

वहीं, जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया कि फिलहाल ऐसी कोई भी संदिग्ध मरीज नही पाया गया है, हालांकि ऐसी इस्तिथि में अनुमंडल प्रशासन पूरी तरफ जागरूक है, ओर बारीक से नजर बनाए हुए हैं।

नेपाल की ओर से आने वालो पर जवानो व बॉडर पर तैनात चिकित्सक की विशेष नजर है। बता दें कि कारोना के सीमावर्ती नेपाल व भारत में पसरते पेर के बाद से इंडो-नेपाल बॉडर पर चौकसी बढ़ा दिया है। इधर अनुमंडल प्रशासन ने भी विशेष तैयारी कर रखी है।

मधुबनी जिले से लगने वाली खुली हुई इंडो-नेपाल बॉडर के आने वाली बीओपी क्षेत्र के मुख्य केन्द्र नेपाली स्टेशन, इनरवा बलडिहा, बेतौन्हा, महिनाथपूर, खौना, पिपरोन, मठियानी समेत 15 केन्द्रो पर दो चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात है, जो नेपाल से आने वाले लोगो की टोह लेते है। संदिग्ध होने की स्थिति में जांच कराने की पहल करते है।

एसडीओ श्री ओमी बताया की बॉडर पर कारोना को लेकर भी जवान सतर्कता पर है। संदिग्ध होने पर अस्पताल प्रबंधन को सूचित करेंगे। फिर भी जिला प्रशासन द्वारा सात बॉडर प्वाइंटो पर चिकित्सक भी तैनात है, जो संदिग्ध की जांच कर रहे है।

जयनगर एसडीओ श्री ओमी ने बताया कि यहाँ ऐसी संभावना से इनकार नही किया जा सकता है, जिसके मद्देनजर हमारी टीम हार जगह एसएसबी के साथ विभिन्न बॉर्डर पॉइंट्स पर तैनात है, ओर गहन जांच करने के बाद ही भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है नेपाल से आने वाले लोगों को।

एसडीओ श्री ओमी ने बताया कि जयनगर अनुमंडल अस्पताल में दो बेड वाला एक आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। ऐसी इस्तिथि से निपटने के लिए, जब कोई कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया।

उन्होंने स्थानीय लोगों ने अपील करते हुए सावधानी बरतने को कहा। और स्थानीय दुकानदारों से भी अपील किया कि वो हैंड सेनेटाइजर ओर मास्क का उपयोग करें।

आपको बता दें की बिहार सरकार पहले ही 31 मार्च तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, जू, सिनेमाघर बंद करवा चुकी है। कई जगहों पर धारा-144 लगा चुकी है। इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है लगातार की अपनी सेहत का ख्याल रखें और अपनी ओर आने आसपास साफ-सफाई का ख्याल रखें।

अवैध तस्करी पर स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

मधुबनी : लौकही थाना अंतर्गत अरनामा एसएसबी केम्प पर ग्रामीणों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया।बताया जाता है, कि अवैध तस्करी को लेकर यह बबाल हुई है। दिन-रात खुलेआम तस्करी हो रही है, जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर एसएसबी के जवानों ने एक ग्रामीण के साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एसएसबी पर भी हमला कर दिया।

इस इंडो-नेपाल बॉर्डर से खुलेआम शराब, चाइनिज सुपारी और कई तरह के सामानों की अवैध रूप से तस्करी किया जाता है। हालांकि मौके पर एसएसबी के वरीय आलाधिकारी और थानेदार पहुंचे, फिर जाकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया।

आपको बता दें कि नेपाल से सीमा सटे ओर खुले होने की वजह से अक्सर स्थानीय लोगों के साथ तस्करों की मुठभेड़ की खबरें आती रहती है, पर यहाँ ग्रामीणों ने एसएसबी से सवाल क्या पूछ दिया, उन्होंने जवाब देने के बजाय मारपीट कर दिया। फिलहाल मामला उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से शांत हो गया है।

नल-जल योजना में अनिमियत्ता पर अब डीएम की नजर

मधुबनी : बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत कई विकास की योजना बनाई गई है। जिसमें जलनल योजना भी हैं। सरकार एक एक वार्डो में लाखो रूपया खर्च कर रही हैं, ताकि लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच पाएं। लेकिन सरकार की योजना धरातल पर साफ-साफ विफल दिख रही हैं।

मामला बिस्फी प्रखंड के कई ऐसी पंचायत है जो सात निश्चय योजना के वार्ड सदस्यों द्वारा नल जल योजना की धज्जियां उड़ा रही हैं। और केवल लूटखसोट मचाने की मामला आ रही हैं। मामला बिस्फी प्रखंड के सिंहासो पंचायत के वार्ड नम्बर तीन पांच एवं छह में मीडिया कर्मी के द्वारा क्षेत्र भवन में नल जल योजना में काफी अनिमियत्ता देखा गया।

अनिमियत्ता पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अब्दाली अहमर अब्दली को मामलो से अवगत गया।  सिंहासो पंचायत के तीनो वार्डो पर खबर प्रकाशित किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम के द्वारा वार्डो में जाँच करवाया गया। वार्डो में पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद भी लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिल पा रहा है। यह हाल विस्फी प्रखंड के सिंहासो पंचायत के वार्ड संख्या तीन पांच एवं छः के लाभुकों का हैं। उक्त तीनों वार्ड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के क्रियान्वयन में पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी योजना का लाभ वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा है। जब इस मामले की जांच की गई तो कई तक सामने आए उक्त प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं तकनीकी अधिकारी ने उक्त तीनों वार्ड में उक्त योजना की जांच कर संयुक्त जांच रिपोर्ट डीएम को भेज दिया।

इस रिपोर्ट को गंभीरता लेते हुए जिला पदाधिकारी डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे ने सिंहासो पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड संख्या तीन, पांच, एवं छह के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों के अध्यक्षो सचिवों से लेकर संबंधित कनीय अभियंता से लेकर संबंधित सहायक अभियंता तक जवाब तलब किया है। उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने एवं अभिलेखों के संचालन में शिकायत बरतने पर स्थित स्पष्टीकरण मांगा गया हैं।

वार्ड संख्या तीन का हाल :

जब उक्त पंचायत के वार्ड संख्या तीन में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना को जांच की गई, तो पता चला कि योजना की प्राक्कलित राशि 14.84 लाख रूपये हैं। इस योजना के  क्रियान्वयन हेतु 12.60 लाख निकासी भी की जा चुकी हैं लेकिन योजना अपूर्ण है। गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पाया गया, ना तो पानी टंकी सही से बनाया गया है। और नहीं तो मापदंड के अनुसार पाइप लगा गया था, नहीं तो नल लगाया गया था। तथा नहीं तो बिजली कनेक्शन जोड़ा गया है। अनुरक्षक की भी नियुक्ति नहीं की गई है. लाभुक की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।

वार्ड संख्या संख्या पांच का हाल :

इस वार्ड में भी उक्त योजना की प्राक्कलित राशि 14: 84 रूपये पाया गया। मापी पुस्त में 4,36,219 रूपये का कार्य दर्शाया हुवा मिला। जाँच के दौरान क्रम एजेंसी का नाम पता जाँच पदाधिकारी को उपलब्ध नहीं कराया गया। योजना अपूर्ण पाया गया गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं दिखा। पानी टंकी भी नहीं लगाया गया था, मापदंड के अनुसार पाइप भी नहीं लाया गया ना तो बिजली कनेक्शन जोड़ा गया ना तो ही अनुरक्षक नियुक्ति की गई थी। अभी तक लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा पा रहा हैं।

वार्ड संख्या छह का हाल :

मापी पुस्तिका में बताया 12.25 लाख रूपये का काम  इस वार्ड में भी योजना की प्रकाशित राशि 14 लाख 84 हजार रुपैया जांच में पाया गया मापी पुस्तिका में 12.25 लाख का काम दर्शाया गया था। इसके बावजूद भी योजना अपूर्ण पाया गया पानी टंकी का भी वही हाल पाया गया गुणवत्ता में भी संतोषजनक नहीं था। मापदंड के अनुसार उचित गहराई पर पाइप नहीं बिछाया गया था। नल चालू स्थिति में नहीं मिला न तो बिजली कनेक्शन जोड़ा गया था और ना ही अनुरक्षक की नियुक्ति की गई थी। लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकारियों ने बताया की इस सभी वार्डो पर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

खबर का असर, कोचिंग बंद अब फैला रहे जागरूकता

मधुबनी : नगर के गाँधी चौक पर स्थित जीके साह की प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान मॉर्डन कोचिंग क्लासेस जो स्पोकन इंगलिश क्लास कराते है। जो पिछ्ले दिनो कोरोना वायरस को लेकर सरकार का आदेश कि कोचिंग, स्कूल,सिनेमा हॉल जु,प्रदर्शन को 31 मार्च तक बंद का हमारे न्यूज चैनल के निरीक्षण मे उल्लंघन करते हुये पाये गये थे। अर्थात कोचिंग संस्थान मे क्लास चलती हुई पाई गईं थी। हालाकि निरीक्षण के क्रम मे ही उन्होने कोचिंग संस्थान बंद कर सभी स्टुडेंट की छुट्टी कर दी थी।

आज जब हमारे रिपोर्टर खबर संकलन हेतु क्षेत्र में थे, तो देखा की मॉर्डन कोचिंग क्लासेंस के निर्देशक जीके साह नगर के बलुआ चौक के पास स्थित धोबी टोला एवं सड़क पर अपने सहयोगीयों के साथ कोरोना वायरस को लेकर लोगो को जागरूक कर रहे है। और साथ ही लाइफबॉय साबुन निःशुल्क लोगो के बीच बांट रहे है। लोगो को साफ-सफाई से रहने की सलाह दे रहे है। तो हमारे संवाददाता हैरान भी हुए और खुश भी।

कोचिंग के संचालक जीके साह से जब बात की गई, तो उन्होने बताया अगल-बगल के कूछ हठी कोचिंग संचालक जो सरकार के आदेश के बाद भी कोचिंग संस्थान खोले हुये थे। और हमें सरकार के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी आदेश की पूरी जानकारी नही थी। इसलिये भूलवश हमने भी कोचिंग संस्थान खोल रखा था। जब आपकी टीम निरीक्षण के दौरान मेरे संस्थान पर आई और हमें पूरी बात बताई, तो तत्काल हमने कोचिंग संस्थान बंद कर दिया। और सरकार के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जो आदेश आया है, उसे लागू करते हुये नोटिस भी चिपका दिया। कोरोना वायरस को लेकर सरकार का जो आदेश उसकी मै तहेदिल से सराहना करता हूँ, साथ ही आपके न्यूज चैनल के कार्य प्रणाली की तारीफ करता हूँ।

आपके रिपोर्टर के माध्यम से मुझे अपने भी कर्तव्य बोध का एहसास करते कोचिंग संस्थान बंद कर मुहल्ले मे अपने सहयोगीयों के साथ जाकर प्राणघातक बीमारी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूँ, और करता रहूंगा। साथ ही अपने कोचिंग संस्थान के स्टुडेंट को भी नसीहत देते हुये कहा कि घऱ पर ही रहकर सिलेबस तैयारी करे। और आगे परीक्षा होने वाली है, और जो भी समस्या हो हमें फोन से सम्पर्क करे आपकी हर समस्य़ा के हल के लिये तत्पर रहूंगा। तो इस तरह हुआ हमारे चैनेल पर चलाये गए खबर का असर ओर लोग हुए जागरूक।

सुमित राउत