Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

कोरोना के कारण नवादा जेल में बंदियों से मिलने पर लगी पाबंदी

नवादा : कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिए है। विश्व सवास्थ्य संगठन ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। विश्व में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या  लगभग 1.98 लाख हो गई है। भारत में भी संदिग्ध मरीजों की संख्या 148 हो गई है।

महामारी से बचाव के मद्देनजर नित्य नए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंडल कारा नवादा में मुलाकाती व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। अगले एक सप्ताह तक जेल में बंद कैदी अपने स्वजनों से नहीं मिल सकेंगे।

जेलर रामविलास दास ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अगले एक सप्ताह तक के लिए मुलाकाती व्यवस्था बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंडल कारा में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की जा रही है। बंदियों के बीच साबुन का वितरण किया गया है। फेनाइल से नियमित अंतराल पर सफाई की जा रही है। बंदियों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

बीमारी से बचाव को लेकर पूरी तरह स्वच्छता अपनाने को कहा गया है। मंगलवार से काफी कम संख्या में बंदियों को अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकांश बंदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पेशी करायी जाएगी।