पुलिस की मुखबीरी के आरोप में युवक को पीट मोटरसाइकिल छीनी
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित धीरौंध पंचायत क्षेत्र के हेमजा भारत व परतापुर गांव के बीच सड़क पर शराब धंधेबाजों ने एक युवक को जमकर मारपीट कर दी।आवेदन के मुताबिक युवक अरबिंद कुमार राजवंशी सोमवार की शाम रजौली बाजार से अपना घर करीब शाम आठ बजे हेमजा भारत गांव लौट रहा था। रास्ते में घात लगाकर चार शराब धंधेबाज बैठा था । जहां रास्ते में शराब धंधेबाज ने रोककर सरिया से मारपीट कर मोटर साइकिल छीन लिया। शराब धंधेबाज युवक पर पुलिस का मुखबीरी करने का आरोप है।
युवक अरबिंद कुमार ने मारपीट करने तथा मोटर साइकिल का छिनतई करने के आरोप में सम्पत बिगहा के अजय कुमार,ठेकाही मोड़ के राजेश कुमार,बैरियाटांड़ के सुजीत कुमार तथा प्रेम कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरम्भ कर दिया है।
परीक्षा के लिए पांच दिनों के लिए स्कूल खोलने की मांगी अनुमति
नवादा : बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में हुई। निजी विद्यालय संचालकों ने कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों की फाइनल परीक्षा होना बाकी है। इसे लेकर बच्चे व उनके अभिभावक भी परेशान हैं।
बिहार में अभी कोरोना का कोई प्रकोप नहीं है। लिहाजा जिला प्रशासन परीक्षा संचालन के लिए चार-पांच दिनों की अनुमति दे। बैठक में कहा गया कि निजी विद्यालय के संचालक हमेशा प्रशासन के साथ हैं। चाहे वह मानव श्रृंखला का आयोजन हो या कोई अन्य कार्यक्रम।
निजी विद्यालय बढ़-चढ़कर उन आयोजनों में हिस्सा लेता है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए सिर्फ परीक्षा कराने की अनुमति दी जाए। इसके बाद शिक्षक उत्तर पुस्तिका की जांच करते रहेंगे। इस बीच सभी संचालक और शिक्षक बच्चों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
बैठक में यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश राज्य के साथ-साथ सीबीएसई की परीक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। बैठक में यह भी कहा गया कि पटना जिला के साथ ही अन्य कई जिलों में निजी विद्यालयों में परीक्षा का संचालन हो रहा है। वहां भी जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन को लिखकर दिया गया है।
संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर परीक्षा संचालन के लिए अनुरोध किया है। इसलिए नवादा में भी परीक्षा संचालन के लिए चार-पांच दिनों की अनुमति दी जाए। परीक्षा संचालन के बाद जिला प्रशासन के अगले आदेश तक सभी निजी विद्यालय बंद रहेंगे। बैठक के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तुलसी दयाल, आरपी साहु, डॉ. अनुज कुमार, राकेश रंजन, चंद्रशेखर कुमार, रामचंद्र कुमार सोनी, संजय कुमार, कीर्ति नारायण, गोपाल चरण दास, शशिभूषण प्रसाद, श्याम सुंदर धीरज, प्रमोद कुमार, रविशंकर प्रसाद समेत कई निजी विद्यालय संचालक मौजूद थे।
तालाब से युवक का शव बरामद होने से सनसनी
नवादा : नगर के बुंदेलखंड थाना से सटे तालाब में युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंचे एएसपी अभियान कुमार आलोक ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। प्रारंभिक रूप से यह सामने आ रहा है कि मृतक घटनास्थल से सटे कमालपुर मोहल्ले का है। जो पिछले कुछ दिनों से लापता था। मृतक की पहचान मो शहनवाज के पुत्र मो ताहिर के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि थाना के पीछे तालाब में युवक का तैरता शव देख लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस पदाधिकारियों ने शव को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के शव के पहचान करते ही सूचना परिजनों को दी गयी। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से गायब था जिसकी खोजबीन की जा रही थी। इस मामले में तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
दो पक्षों के बीच झड़प में एक घायल
नवादा : जिले के हसुआ थाना क्षेत्र के चिता बिगहा गांव के एक युवक की पिटाई के बाद दो गांवों के बीच तनाव कायम हो गया है। स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस वहां कैंप कर रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के छतीहर गांव एवं महादलित टोला चन्द्रशेखर नगर के बीच मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच झड़प हो गई।
चन्द्रशेखर नगर के रास्ते चिताविगहा निवासी कामता सिंह का पुत्र कारू अपना घर लौट रहा था। जैसे ही वह चन्द्रशेखर नगर के समीप पहुंचा अनुसूचित टोले के लोगों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा जिससे उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
घटना की सूचना चिताविगहा निवासी को मिला तो वे लोग अनुसूचित टोला को चारों ओर से घेर लिया। दोनों तरफ से लाठी-डंडा एवं रोड़ेबाजी होने लगी।
घटना कि सूचना मिलते ही हिसुआ, नरहट, नारदीगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई।
कारू को चिन्ताजनक स्थिति मे सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है। फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है। इस बावत दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
दूसरी बार बिजली और पानी के लिए शहर में मचा हाहाकार
नवादा : पिछले तीन दिनों के अंदर दूसरी बार नवादा शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा। सोमवार को सद्भावना फीडर में बिजली आपूर्ति सुबह 7 बजे के बाद से जो कटी वह अबतक तक नहीं आई। ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर में आई खराबी के कारण ऐसी स्थिति बनी। बिजली नहीं रही तो पानी के लिए हाहाकार मचा। कई घरों में चूल्हे नहीं जले तो भोजन के लाले पड़ गए।
इसके पूर्व शुक्रवार की रात से शनिवार की शाम तक आंधी-बारिश के बाद नवादा शहर के साथ ही जिले के अधिकांश हिस्से में बिजली कटी रही थी। तब भी लोगों को ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ा था। विभाग के कनीय अभियंता पंकज कुमार से समस्या के बावत पूछा गया तो बताया गया कि शाम तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी। आपूर्ति सिस्टम में जो खामियां आई है वह दूर नहीं हुआ तो वैकल्पिक व्यवस्था कर आपूर्ति शुरू की जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।
आलम ये कि नगर के न्यू एरिया सहित कई बड़े मोहल्ले में बिजली नहीं रहने से लोगों की दिनचर्या खराब हो गई। जिनके पास जेनरेटर था, उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था जिनके पास नहीं थी, उन्हें काफी परेशानी हुई। जहां कहीं एकाध चापाकल था, वहां पानी लेने को भीड़ रही। लोगों की दिन जैसे-तैसे कटी। रात 02:30 बजे जब कार्यपालक अभियंता से बात की गई तो मंगलवार 02 बजे तक स्थिति सामान्य होने की बात कही।
बता दें जिले में बिजली आपूर्ति के सिस्टम में काफी खामियां है। जब कभी तेज हवा चलती है या फिर हल्की बारिश होती है तो बिजली कट जाती है। यह समस्या वर्षों से रही है। लेकिन स्थाई समाधान की दिशा में सही तरीके से काम नहीं हो पा रहा है।
एसबीआइ की मुख्य शाखा में डेढ़ माह से नहीं बन रहा ड्राफ्ट
नवादा : जिले के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट की नवादा मुख्य शाखा में पिछले डेढ़ माह से ज्यादा समय से ड्राफ्ट नहीं बन रहा है। जिससे बैंक ग्राहकों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी आते हैं और मायूस होकर लौट जाते हैं।
मार्च वित्तीय वर्ष समाप्ति का महीना है। लेकिन ड्राफ्ट नहीं बन रहा है। बालू घाट के संवदेक गोपाल प्रसाद ने बताया कि खनन विभाग को राजस्व का भुगतान करना है। ड्राफ्ट बनाने की जरूरत है, लेकिन बैंक से ड्राफ्ट निर्गत ही नहीं हो रहा है। जानकार बताते हैं कि 31 जनवरी से ही यहां ड्राफ्ट बनना बंद हो गया है।
इस बावत मुख्य प्रबंधक सुब्रत कुमार ने कहा कि तकनीकी खामियों के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। ड्राफ्ट बनाने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव प्रबंधन द्वारा किया गया था। उसके बाद से ड्राफ्ट प्रिट होना बंद हो गया है। वरीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया था, तब इंजीनियर आए थे। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। पुन: पत्राचार किया गया है। अगले कुछ दिनों में समस्या को दूर कर दिया जाएगा।
बता दें वित्तीय वर्ष की समाप्ति का महीना चल रहा है। अधिकांश बड़े कारोबार व सरकारी खातों का लेन-देन भी भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से ही होता है। ऐसे में ड्राफ्ट प्रिट होने में आ रही समस्या कारोबारियों के साथ ही सरकारी विभागों की भी परेशानी बढ़ा रखी है।
80 फीसद मिट्टी के नमूने में पाई गई पोषक तत्तो की कमी
नवादा : ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी व अधिक मात्रा में यूरिया खाद के प्रयोग से खेती की जमीन बंजर बनती जा रही है।
उक्त बातें भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुत सचिव दिनेश पटेल ने माखर पंचायत के मुंदीपुर गांव के किसानों से कही।
उन्होंने कहा कि किसान मिट्टी की जांच करवाए बिना अधिक पैदावार के लिए अंधाधुंध यूरिया, डीएपी व अन्य रसायनिक खाद का प्रयोग करते हैं। इससे खेती की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, और धीरे-धीरे जमीन बंजर बन जाती है।
यदि समय रहते किसानों ने मिट्टी की जांच नहीं करवाई तो इस क्षेत्र में खेती योग्य जमीन बंजर हो जाएगी और क्षेत्र के हजारों किसानों का वजूद खतरे में पड़ जाएगा। कृषि विभाग के भूमि परीक्षण प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच में 80 फीसद तक पोषक तत्व कम पाए गए हैं। यह स्थिति चिंताजनक है। किसानों ने अपने-अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाई। इसमें अधिकांश जमीन खेती योग्य नहीं पाई गई। इस तरह माखर पंचायत के मुदीपुर गांव में सभी प्लौट के मिट्टी की जांच कराई गई।
उन्होंने बताया कि इस गांव मे 84 किसानों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाना है, जिसमें 68 का कार्ड बनाया गया है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार, कृषि समन्वयक राजेश शर्मा, कौशलेन्द्र कुमार, एटीएम सोनु कुमार, किसान सलाहकार वीणा कुमारी, कृषक बिनोद कुमार, रामस्वरूप रजक, राजो रजक आदि लोग उपस्थित थे।
किसानों से हुए रू-ब-रू
अकबरपुर के बाद संयुत सचिव हिसुआ प्रखंड के बगोदर पंचायत के घुरिहा गांव पहुंचे। जहां केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन योजना अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण का मॉडल चिह्नित ग्राम के लाभार्थी कृषकों के प्रत्यक्षण का निरीक्षण किया।
कृषि विभाग नवादा के सहायक निदेशक मिट्टी जांच राजीव रंजन, सहायक मिट्टी जांच पदाधिकारी श्रीकांत भगत, कृषि समन्वयक राजेश शर्मा, राघवेंद्र नारायण, संतोष कुमार, राकेश कुमार, नीलम कुमारी किसानों के साथ उपस्थित रहे। केंद्रीय अधिकारी ने किसानों को मिले मृदा स्वास्थ्य कार्ड के द्वारा अनुशंसित खाद उर्वरक, पोषक तत्वों के संतुलित प्रयोग किसानों के द्वारा अपने खेतों में व्यवहार करने की तकनीकी जानकारी की जांच की।
किसानों द्वारा बताया गया कि जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला द्वारा मिले मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अनुसंशित खाद उर्वरक और विभिन्न पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा का व्यवहार करने से पूंजी लागत में बचत होती है और उत्पादन में आशानुरूप वृद्धि हुई है। इस दौरान कृषि समन्वयक, नारदीगंज राजेश रंजन भी मौजूद थे।
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार अवस्थित वारिसलीगंज मोड़ पर अंचल अधिकारी शुक्रांत राहुल एवं थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नासूर बन रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में पहली बार प्रशासन का डंडा चला।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वारिसलीगंज मोड़ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सुरक्षा बलों के साथ अधिकारी आ धमके और अतिक्रमणकारियों को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के गिड़गिड़ाने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और अपनी प्रक्रिया जारी रखी।
अधिकारियों का कहना था कि विगत तीन माह से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित लोगों के पास तीन बार नोटिस भेजा गया था। लेकिन, उन लोगों ने कानून का पालन करना उचित नहीं समझा। मजबूरन, प्रशासन को पहल करनी पड़ी। अंचल अधिकारी शुक्रांत राहुल के अनुसार प्रशासनिक निर्देशों के अनुपालन नहीं करने वाले लोगों पर यह कार्रवाई की गई।
एक ओर पुलिस अतिक्रमण हटाती रही वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारी अपना पैर पसारते दिखाई दिया ,जिससे स्पष्ट होता है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करती है। बताते चलें की मुख्यालय का संपूर्ण क्षेत्र अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है जिसके कारण आए दिन घंटो जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है।
भले ही प्रशासन यह कहने में कभी बाज नहीं आता है कि मुख्यालय का संपूर्ण क्षेत्र जीरो टॉलरेंस है। परंतु जीरो टॉलरेंस का कितना अनुपालन किया जा रहा है यह किसी से छिपा नहीं है । कुल मिलाकर जीरो टॉलरेंस की जमकर धज्जियां उड़ रही है। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी बताते हैं क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराना उनकी प्राथमिकता है यदि अतिक्रमण कारी पुनः अतिक्रमण करते हैं तो पुनः अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
डीएम ने चितरकोली चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, जवानों के फिटनेस को जांचा
नवादा : डीएम यशपाल मीणा रजौली पहुंचे। उन्होंने कई जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान वे चितरकोली चेकपोस्ट गए। डीएम ने परिवहन विभाग में लगे सीसी कैमरों की जांच की। उसके बाद वहां पर कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों से पूछताछ की। हालांकि जांच के दौरान वन विभाग के कर्मी नदारद थे।
डीएम ने परिवहन विभाग के जवान व शराब की जांच में लगे उत्पाद विभाग व थाने की पुलिस व सैप जवानों को एकत्रित कर उन्हें लगभग 100 मीटर दौड़ा कर उनके फिटनेस को जांचा। साथ रहे एसडीओ चंद्रशेखर आजाद को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले जवानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।
इसके बाद डीएम ने सिविल कोर्ट के निर्माण के लिए भूदान की जमीन का निरीक्षण किया। सिचाई विभाग के जेई उमेश कुमार को तीन दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट करने को कहा।
इसके बाद डीएम डॉ. भीम राव आंबेडकर छात्रावास पहुंचे। जहां विद्यालय के भवनों के साथ बच्चों के रहने वाले आवासों का बारिकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने छात्रावास के ग्राउंड में खेल रहे बच्चों से बातचीत की। जाते जाते वे एसडीओ चंद्रशेखर आजाद को रजौली अनुमंडल में चल रहे सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही जितने भी छात्रावास वाले स्कूल है, वहां रह रहे बच्चों को सकुशल उनके घर भेजने को कहा। मौके पर एडीएम ओम प्रकाश, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, बीडीओ प्रेमसागर मिश्र, सीओ संजय कुमार झा उपस्थित थे।
प्रेमिका को लेकर प्रेमी फरार
नवादा : जिले के अति संवेदनशील बाजार अकबरपुर में प्रेमिका को ले प्रेमी फरार होने का मामला सामने आया है। मामला बीच बाजार का बताया गया है। प्रेमिका के दूसरे समुदाय के होने से प्रशासन में बेचैनी देखी जा रही है।
बताया जाता है कि अकबरपुर हाट निवासी मनोज हलवाई का पुत्र जो अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचने का काम करता था उसका प्रेम ढलाव निवासी मो मोइन की पुत्री से चल रहा था। दोनों के बीच धर्म आड़े आ रहा था।
सोमवार की देर शाम दोनों ने घर व जिला छोङने का निर्णय लिया तथा फरार हो गये। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चलने पर सूचना थाने को दी गयी है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में दोनों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापामारी आरंभ की गयी है। दोनों को जल्द ही बरामद किया जाएगा।
बता दें इसके पूर्व अकबरपुर बाजार में इस प्रकार की दर्जनों मामले सामने आए है। सभी अपने-अपने घरों में पति-पत्नी के रूप में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।