सारण : आज रविवार को सारण में हाफ मैराथन का आयोजन होना था जिसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश के प्रतिभागी आए है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ़्रीकी देश केन्या से भी कई धावक आए है जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा गया है।
सारण हाफ मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे केन्या के धावक शनिवार की शाम छपरा साढा ढाला बस स्टैंड के समीप खाना खाने के लिए होटल तलाश रहे थे। विदेशी नागरिकों को देख ग्रामीण इक्कठा हो गए। लोगों ने देखने के लिए हुजूम लगा दिया।
इस दौरान कुछ लोगों ने विदेशी पर्यटको देख कोरोना वायरस के संक्रमण की शंका जाहिर करते हुए उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ने धावकों को अपने संरक्षण में सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उनकी जाँच की।
प्रारंभिक जांच में कोरोना वायरस के लक्षण की पुष्टि नहीं हुई। पर आज आयोजित होने वाले ‘दौड़ेगा सारण’ हाफ मैराथन के आयोजक मंडल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अलोक में इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। स्थगन की सूचना दिए जाने पर सभी खिलाड़ी व धावक वापस चले गए।