पटना/गया : बिहार में पिछले तीन दिनों से जारी बेमौसम बरसात ने कई जिलों में किसानों की फसलें तबाह कर दी है। इसे देखते हुए राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विभिन्न जिलों के कृषि पदाधिकारियों से हालात की जानकारी ली और फसलों की क्षति को लेकर समीक्षा की।
वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कृषि पदाधिकारियों से फीडबैक
गया परिसदन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बिहार के किसान बंधुओं को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को नुकसान और किसानों को राहत प्रदान करने में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये गए हैं। मौसम की मार झेल रहे किसानों की मदद करना हमारा कर्म भी है और धर्म भी।
उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कृषि विभाग एक्शन में आ गया है। कृषि मंत्री ख़ुद भी गया जिले के विभिन्न प्रखंडों में खेतों में जाकर किसानों से बात कर रहे हैं और फ़सल नुकसान का जायज़ा ले रहे हैं।
खुद भी खेतों में जाकर ले रहे नुकसान का जायजा
विदित हो कि बेमौसम की बारिश ने खेतों में लगी रबी फ़सल—गेहूँ, तेलहन, दलहन और प्याज़ की फ़सल को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस बार मार्च माह में 15.6 एमएल बारिश हुई। जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 0.2 एमएल ही होनी चाहिए थी। मंत्री प्रेम कुमार ने सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्यवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाक़े में फ़सल नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।