पटना : बिहार में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 13, 14 और 15 मार्च को सूबे के कई जिलों में आंधी, तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है। कई जिलों में तो 12 तारीख से ही तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही है जो अब तक जारी है। आज शुक्रवार को भी बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंची। खेतों में लगी फसल तहस-नहस हो गयी है।
जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर व सुपौल शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण बिहार के रोहतास, भोजपुर, गया, नवादा, पटना आदि में भी आंधी—तूफान के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी दी गई है।
विदित हो कि गुरुवार से ही पूरे बिहार में मौसम बिगड़ा हुआ है। अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा। 13-14 और 15 मार्च को कई शहरों में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश में पेड़ों के नीचे छिपने या खड़े होने से मना किया है क्योंकि ऐसा करने से वज्रपात की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है।