पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज बुधवार को हुई मैराथन बैठक के बाद जदयू ने राज्यसभा के लिए अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर को लगातार दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है। यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।
सीएम आवास पर बैठक में तय हुए नाम
बैठक के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण और सांसद आरसीपी सिंह ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। राज्यसभा के लिए 13 मार्च तक नामांकन किया जाना है। विदित हो कि राज्यसभा के लिए बिहार से खाली हुई सीटों पर चुनावी गणित के मुताबिक दो सीटें जदयू और एक भाजपा के कोटे में आईं हैं। जदयू ने जहां आज अपने नाम तय कर लिए वहीं भाजपा में इसे लेकर अभी भी चर्चाएं जारी हैं।