नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में यह सवाल पूछा है कि—कहां है आजाद कश्मीर, बताओ? इसे लेकर आम लोगों से लेकर सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। जहां आम लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार के ऐसे कदम को लेकर कड़ी आपत्ति जताई, वहीं भाजपा ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा के सामाजिक विज्ञान पेपर में प्रश्न नंबर चार में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है। वहीं प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में ‘आजाद कश्मीर’ कहां पर है, यह पूछा गया है। सवालों को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी विवाद खड़ा हो गया है।
भाजपा ने हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले से ही अलगाववाद का प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन करती रही है। ऐसे में इस तरह के सवालों का पूछा जाना तब आश्चर्यचकित नहीं करता, जब सूबे में कांग्रेस की सरकार हो। मध्य प्रदेश भाजपा ने बयान जारी कर कहा कि इस तरह के सवाल निंदनीय हैं। दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेता लंबे समय से देश विरोधी और पाकिस्तान परस्त बयान देते रहे हैं। अब वे सरकार में हैं तो यह सब होना ही है।