कर्मी के निधन पर शोक सभा का आयोजन
नवादा : समाहरणालय प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। यह शोक सभा श्री विवेकानन्द सागर, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर (बेल्ट्रॉन) प्रतिनियुक्त कोषागार कार्यालय, रजौली का 04.मार्च 2020को आकस्मिक निधन के उपरान्त आयोजित की गयी।
श्री सागर की आकस्मिक निधन के उपरान्त जिला कोषागार कार्यालय में काफी उदासी छायी रही। श्री सागर एक कर्मठ एवं योग्य कर्मी थे। इनकी आकस्मिक निधन से कर्मचारी संवर्ग में उदासी छायी हुई है।
अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश की उपस्थिति में समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से स्व विवेकानन्द सागर कीआकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी तथा उनके मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। दुख की इस घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने हेतु ईष्वर से प्रार्थना की गयी।
इस उदासी के माहौल में समाहरणालय संवर्ग एवं कोषागार कार्यालय, नवादा के सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण आदि उपस्थित थे।
81 बोतल बीयर के साथ कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने गोविन्दपुर-बरेव पथ पर अवनैया पुल के पास छापामारी कर 81 बोतल बीयर के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बताया कि गश्त के क्रम में बगैर नंबर मोटरसाइकिल पर कार्टन के साथ जा रहे युवक पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया। वाहन के रूकते ही ली गयी तलाशी में बियर की बोतल पर नजर पङते ही उसे बियर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नियोजित शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च, समाहरणालय का किया घेराव
नवादा : समान काम के बदले समान वेतन समेत अन्य कई मागों को लेकर पिछले कई दिनों से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर है। वहीं नियोजित शिक्षकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में आज नवादा में नियोजित शिक्षकों द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया।
नियोजित शिक्षकों के इस आक्रोश मार्च में पूरे जिले से शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुई। सैकड़ों की संख्या में इन शिक्षकों द्वारा शहर के डाइट भवन से आक्रोश मार्च निकाला गया। जो शहर का भ्रमण करते समारहणालय पहुंचा। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने पूरे समहरणालय को घेर लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर शिक्षक अशोक सिंह, रामजी प्रसाद, विनय प्रभाकर, जतिन कुमार विजय कुमार आदि ने कहा है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो होली के बाद जेल भरो आंदोलन शुरु किया जाएगा।
इनलोगों ने सरकार को बताते हुए कहा है कि सरकार सतर्क हो जाएं। शिक्षक एकता एक चट्टानी एकता के साथ पूरे बिहार में खड़ी है। हमारी एकता को तोड़ने की कोशिश ना किया जाए।
इनलोगों ने सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ शिक्षक मंत्री कहते है कि समान काम का समान वेतन देने के लिए उनका मन है। दूसरी ओर नीतीश सरकार समान काम का समान वेतन देना नहीं चाहते हैं। लेकिन सरकार को भी हमारे सामने झुकना ही होगा।
लाखों रुपए मूल्य की लॉटरी टिकट के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : जिले में प्रतिदिन करोड़ों की प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार चोरी छुपे धड़ल्ले से बेची जा रही थी। जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित ठठेरी गली में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर लाखों रूपये मुल्य के टिकट बरामद किया है। जिसमें तीन धंधेबाजों को हिरासत में लिया है।
छापेमारी दल में शामिल एसआई नरोत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से उक्त इलाके में लॉटरी टिकट का अवैध कारोबार होने की गुप्त सूचना मिल रही थी। जिसे गुप्त रखा गया था औऱ टीम गठन कर छापेमारी की गई। जिसमें भारी मात्रा में लॉटरी के टिकट व नगदी सहित कई महत्वपूर्ण रजिस्टर व अन्य उपकरण बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान वहां से झारखंड के रांची निवासी बंसीधर गुप्ता का पुत्र नीतील कुमार तथा हिसुआ के मो. सुल्तान का पुत्र मो.रूस्तम सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब्त सभी लॉटरी टिकट बंगाल के डियर नामक कम्पनी का है, जो अलग-अलग सिरिज में अंकित है। जब्त अवैध लॉटरी टिकटों का मिलान करने में पुलिस जुटी है। वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त टिकटों का कीमत लाखों रूपये हो सकता है।
पुलिस लॉटरी के टिकटों के अन्य धंधेबाजों की तलाश में जुटी है। हिरासत में लिए गये तीनों युवकों से पुलिस अन्य ठिकानों की जानकारी ले रही है। साथ ही इसके माफिया की तलाश में भी पुलिस जुटी है।
गौरतलब हो कि बिहार में लॉटरी टिकट पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद चोरी छिपे बेची जा रही लॉटरी टिकटों को लेकर पुलिस ने अभियान शुरू किया है। छापेमारी के बाद लॉटरी टिकट बेचने वालों में हड़कम्प मच गया है।
अंचलाधिकारी ने अवैध निर्माण पर लगाया रोक
नवादा : जिले के सिरदला अंचल अधिकारी ठूईंया उरांव ने सिरदला बाजार से सटे सिरदला बहुआरा रोड में झगरीबिगहा ग्राम के समीप हरखरिया नाला के छिलका के समीप नाला के भिंड पर चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। अंचल अधिकारी ने बताया कि झगरीबिगहा निवासी बोधी माहतो के द्वारा बिहार सरकार के खाता 664 किस्म नाला भिंड पर जबरन प्रशासन की आंखो में धूल झोंक कर पक्का दुकान निर्माण कार्य संचालित कर रखा था।
जानकारी के बाद अंचल राजस्व कर्मचारी विनय कुमार सिंह,अंचल अमीन कृष्णा कुमार के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाई को ले सिरदला थाना को रिपोर्ट भेजा गया है।
पूर्व मुखिया के घर भीषण डकैती, विरोध करने पर परिजनों की पीटाई
नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया है। अपराधियों ने पूर्व मुखिया के घरवालों को बंदी बनाकर 12 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं विरोध करने पर घरवालों की जमकर पिटाई की है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के रसूल नगर मुहल्ले में देर रात हथियार से लैस अपराधी पूर्व मुखिया बुद्धन मियां के घर में घुस गए और जमकर लूटपाट और घरवालों की पिटाई की।
गृह स्वामी पूर्व मुखिया बुद्धन मियां ने बताया कि 7 से 8 संख्या में रहे अपराधी, छत के उपर से घर में प्रवेश किया। हथियार दिखाकर सभी रूम खुलवा कर सभी परिवार को एक जगह बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। अपराधियों ने बंदूक का बट से मारकर सर फाड़ दिया।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने छोटे-छोटे बच्चों पर बंदूक तान रखा था। घर के सभी सदस्यों को सभी को बाथरूम में बंद करके घर में लूटपाट किया। अपराधियों ने रात 2 बजे तक घर में तांडव मचाया और लगभग 12 लाख की संपत्ति लूटकर ले गए है।
मो वसीम ने बताया कि जब डकैतों ने बंधक बनाकर लूट कर भाग रहा था तो अचानक हल्ला किया जिसे दौरान लोगों ने खदेड़ कर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया। जिसके पास से लोड हथियार भी बरामद की गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। अधिकारी ने एक युवक को गिरफ्तार कर हथियार को बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें यह कोई पहली घटना नहीं है,महज 24 घंटा के अंदर पुलिस को डबल चुनौती मिल गई है।बताते चलें कि बुधवार को रामनगर स्थित मकान में भी बंद घर से 12 की लूट की गई थी।
ताला तोड़ चोरों ने स्मार्ट क्लास की सामग्री उड़ाई, प्राथमिकी
नवादा : जिले के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधवारा के स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना देर रात की बताई गयी है। सुबह जब विद्यालय खुला तो चोरी का पता चला।
घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। स्मार्ट क्लास से बैट्री को छोड़कर अन्य सामग्री एलईडी टीवी, इंवर्टर, पेन ड्राइव, बॉक्स आदि की चोरी की गई।
विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक मिटू कुमार ने बताया कि बुधवार को विद्यालय खोलने के बाद चोरी का पता चला। स्मार्ट क्लास के दरवाजा का दोनों कुंडी को तोड़कर चोरी की गई। चोरी का मामला सामने आने के बाद प्रधानाध्यापक ने थाने को सूचना दी और स्थानीय लोगों को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया।
स्मार्ट क्लास से बच्चों के लिए पढ़ाई में सुविधा हो रही थी। बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी हुई थी। स्थानीय मुखिया मसूदन साव, समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि बच्चों की बेहतर शिक्षा व भविष्य के लिए स्मार्ट क्लास की शुरुआत सरकार द्वारा कराई गई थी। असामाजिक तत्वों ने बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया। चोरी के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने गोविदपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना के बाद अवर निरीक्षक निरंजन कुमार ने मौका मुआयना किया।
रंग-अबीर व पिचकारियों की सज गईं दुकानें
नवादा : रंगों का त्योहार होली में अब गिने-चुने दिन शेष बचे हैं। 10 मार्च को हर्षोल्लास पूर्वक यह त्योहार मनाया जाएगा। लिहाजा बाजार होली के रंगों में रंगने लगा है। रंग-अबीर के साथ ही बच्चों को लुभाने वाली पिचकारियों से बाजार सज गया है। नगर के विभिन्न मोहल्लों में कई छोटी-बड़ी दुकानें सज गई हैं। जहां खरीदारी के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार बाजार में बंदूक और पाइपनुमा देसी पिचकारियां ही ज्यादा उपलब्ध है। चाइना निर्मित पिचकारियां काफी कम दिख रही है।
कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते थोक बाजार में चाइना की पिचकारियां काफी कम संख्या में उपलब्ध है। फलस्वरूप छोटे-छोटे दुकानों में चाइना की पिचकारियां काफी कम नजर आ रही है। लिहाजा देशी पिचकारियां ही बच्चों के लिए उपलब्ध है। जिसमें बंदूकनुमा पिचकारियां बच्चों को खूब पसंद आ रही है। पिचकारियों की बिक्री करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि देशी पिचकारियां बच्चों की पसंद बनी हुई है। हथियारनुमा पिचकारियों के साथ ही लाइट वाली पिचकारी की भी डिमांड ज्यादा है। 50 रुपये लेकर 500 रुपये तक की पिस्टलनुमा पिचकारी बाजार में उपलब्ध है। नगर के मेन रोड, पुरानी बाजार, पुरानी कचहरी रोड, अस्पताल रोड, गोला रोड, पार नवादा समेत तमाम प्रमुख इलाकों में रंग-बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज चुकी हैं। जहां लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
ब्रांडेड हर्बल गुलाल की ज्यादा है डिमांड
बाजार में विभिन्न कंपनियों की अबीर-गुलाल बिक्री के लिए उपलब्ध है। ब्रांडेड हर्बल गुलाल की ज्यादा डिमांड हो रही है। लोगों का कहना है कि ब्रांडेड गुलाल का उपयोग करने से त्वचा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। सस्ते गुलाल में केमिकल और रंग की मात्रा भी होती है। जिसे लगाने से त्वचा पर असर पड़ता है। लिहाजा सस्ते अबीर-गुलाल खरीदने से लोग परहेज कर रहे हैं।
युवाओं के बीच मास्क और कैप का क्रेज
एक ओर बच्चों को रंग और पिचकारियां अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं युवाओं के बीच तरह-तरह के मास्क और कैप का क्रेज है। रंग-बिरंगी टोपियां युवाओं को खूब पसंद आ रही है और जमकर इसकी खरीदारी हो रही है। इसके अलावा होली में फेस को अलग लुक देने के लिए कृत्रिम मूंछ, दाढ़ी आदि की भी डिमांड बढ़ गया है। शेर बाल, जटा वाला बाल, मिक्की माउस, जोकर, मोटू-पतलू, स्पाइडर मैन के मुखौटे भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कपड़ा दुकान में कुर्ता-पायजामा की बढ़ी मांग
होली का त्योहार नजदीक आते ही कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। त्योहार को देखते हुए कुर्ता-पायजामा की मांग बढ़ गई है। वहीं युवतियों को कुर्ती, टॉप, जिस, सूट आदि ज्यादा भा रहे हैं। दुकानों में हर उम्र वर्ग के लिए त्योहार के लिहाज से कपड़े उपलब्ध हैं।
हालांकि, पर्व के गिने-चुने दिन शेष होने के बावजूद अभी उस अनुरुप दुकानों में भीड़ नहीं दिख रही है। जिससे दुकानदार भी परेशान हैं। हालांकि अंतिम दिनों में उन्हें अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।
अज्ञात चोरों ने पांडेडिह से बाइक की चोरी
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित बांधी पंचायत के पांडेयडीह गांव से रामचंद्र प्रसाद यादव का मोटरसाईकल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
पीड़ित रामचन्द्र ने थाना में आवेदन देकर बताया कि संध्या अपने घर के बरामदे में हीरो होंडा गलैंमर बाइक लगाए थे। जो सुबह देखते हैं तो नहीं है काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो थाना में आवेदन दिया।
बताते चले कि एक जनवरी से मोटरसाईकल चोरी कि घटना में इजाफा हुआ है जो बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक क्षेत्र से करीब 26 बाइक की चोरी हो चुकी है। बाइक चोरी का आंकड़ा देखे तो हर दूसरे दिन एक बाइक चोरी क्षेत्र के विभिन्न गांव बाजार घर से हो रही है।सिरदला पुलिस बाइक चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही है जिससे घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
अंग्रजी शराब के कारोबारियों ने की युवक की पिटाई
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के रवीओ बेलदरिया गांव के बधार स्थित रेलवे लाइन के समीप क्रिकेट मैच खेल रहे युवक के साथ शराब कारोबारियों ने बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। रवीयो बेलदारिया गांव के पीड़ित युवक भोला चौहान और दयानंद कुमार ने सिरदला थाना में अज्ञात अंग्रेजी शराब कारोबारी पर मारपीट करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाया है।
पीड़ित युवक ने बताया कि गांव के अन्य युवको के साथ करीब दो बजे रेलवे लाइन के समीप मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। तभी दो अज्ञात युवक एक बाइक पर अंग्रेजी शराब का तीन कार्टून लेकर नहर के रास्ते जा रहा था।तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर गया। कार्टून में शराब देखते ही कुछ युवक मोबाइल से क्लिप बनाने लगे । जिसके बाद शराब पास के गांव में पहुंचाकर लौटा तो दोनो कारोबारी क्रिकेट खेल रहे युवको मोबाइल की मांग किया नहीं देने पर मारपीट करने लगा.जिसमे भोला चौहान और दयानंद कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल युवक की शिकायत पर मामले की छानबीन की जा रही है।
पीङितु युवक ने सिरदला पुलिस को विडियो क्लिप उपलब्ध करा दिया है।जिसके आधार पर पुलिस कारोबारी की पहचान में जुट गई है। जल्द ही उत्पाद अधिनियम 016 का उलंघन करने एवम् युवक के साथ बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने के आरोप में जेल के सलाखों में नजर आएंगे। उपरोक्त जानकारी थानाध्यक्ष ने दिया।
नौ कुंडली महायज्ञ को लेकर निकाला गया कलश यात्रा
नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय के निकट विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा को स्थापित करने को लेकर नौ कुंडलीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ की शुभारंभ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा को मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शांति कुंज हरिद्वार के महंथ के द्वारा किया जा रहा है। वहीं गायत्री परिवार के अमरदेव प्रसाद ने बताया कि कलश यात्रा के साथ नौ कुंडलीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है।
यह यज्ञ 6 मार्च तक चलेगा जिसमें शांति कुंज से आये महंथो के द्वारा प्रवचन तथा भजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कलश यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष व कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया जो सकरी नदी से विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर पैदल यज्ञ मंडप पहुंच कलश स्थापित किया। मौके पर मुखिया अफरोजा खातुन, पारस सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
पकरीबरावां में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई कलश यात्रा
नवादा : जिले के पकरीबरावां देवी मंदिर परिसर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ।
अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें 251 कलश लिए महिला श्रद्धालु शामिल हुई। कलश यात्रा थाना रोड स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलकर वारिसलीगंज मोड़ होते हुए बड़ी तालाब तक गई। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में बड़ी तालाब से पवित्र जल भरा गया। इसके उपरांत कलश यात्रा देवी मंदिर परिसर पहुंच समाप्त हुई।
कलश यात्रा के दौरान भक्ति व देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय था। तीन दिवसीय अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे रविशंकर उर्फ पप्पू गुप्ता, शिव चौरसिया, शुभम बर्णवाल, चंदन कुमार छोटू आदि ने बताया कि लक्ष्मी पूजा समिति की देखरेख में अनुष्ठान कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की संध्या अखंड रामायण पाठ की समाप्ति के पश्चात शुक्रवार को प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। तदुपरांत महाप्रसाद वितरण के साथ महायज्ञ का समापन किया जाएगा।