पटना : चीन को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसार रहा है। भारत में अब तक 6 लोगों के इसकी गिरफ्त में आने की सूचना है। इनमें तीन केरल के थे, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। तीन मरीज दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में मिले, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुये एक ओर इससे निपटने की भी पूरी तैयारी चल रही है।
दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके फैलाव से संबंधित विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुये होली के अवसर पर किसी भी सामूहिक समारोहों में जहां पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना होती है शिरकत करने से इंकार कर दिया है। उनका मानना है कि फिलहाल कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचने की जरूरत है। इस बात की घोषणा उन्होंने ट्वीटर पर की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि, ‘दुनिया भर में विशेषज्ञों की सलाह है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये सामूहिक कार्यक्रमों को कम करना चाहिए। इसलिए इस वर्ष मैंने किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है।’ मतलब साफ है इस बार कोरोना वायरस की वजह से होली का रंग फिका रहेगा।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली नहीं मनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। देश और चिकित्सक संयुक्त रूप से इसके प्रसार को रोकने के प्रयास कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष, मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस से निपटने की तैयारी का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की जा रही है। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को होली मिलन समारोहों से दूर रखने की घोषणा की है उससे उनके चाहने वालों में थोड़ी मायूसी देखी जा रही है।
कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी के फैसले के बाद बिहार भाजपा ने कहा कि होली को लेकर भीड़ का एकत्रीकरण न हो इसलिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा दीघा विधायक संजीव चौरसिया द्वारा आगामी 5, 6 और 8 मार्च को आयोजित “होली मिलन समारोह” को स्थगित कर दिया गया है।