Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बक्सर बिहार अपडेट

बक्सर में ईरान से लौटे शख्स में कोरोना के लक्षण, अलर्ट जारी

पटना : हाल में दिल्ली, आगरा और तेलंगाना के बाद अब बिहार में भी कोरोना वायरस की आहट सुनाई देने लगी है। यहां बक्सर जिले में ईरान से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बिहार से लगी नेपाल सीमा के सभी 7 प्रवेश द्वारों पर सघन जांच शुरू की गई है। नेपाल से खुली सीमा होने के कारण बिहार को कोरोना के लिए सेंसिटिव जोन में रखते हुए निगरानी बढ़ाई गई है।

नेपाल बार्डर पर गहन जांच, अस्पताल तैयार

जानकारी के अनुसार बक्सर जिलांतर्गत चौसा प्रखंड के कोचढ़ि गांव का एक युवक चार दिन पहले ईरान से लौटा है। सर्दी-जुकाम के लक्षण पाए जाने के बाद चिकित्सकों के दल ने उसका परीक्षण किया और ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा। युवक को अगले तीन दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है। इधर गांव के युवक में कोरोना के लक्षण होने की बात फैलते ही ग्रामीण दहशत में आ गए। गांव आने के बाद युवक जिन—जिन जगहों पर गया, वहां लोग डरे हुए हैं। युवक ईरान में किसी निर्माण कार्य में मजदूर के रूप में काम करता है।

राज्य सरकार ने कर रखे है पूरे इंतजाम

उधर राज्य सरकार ने बिहार में नोवेल कोराना वायरस के खतरों को देखते हुए नेपाल से सटे बिहार के सभी सात प्रवेश द्वारों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू की है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की पहचान के लिए पटना और बोधगया एयरपोर्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन दोनों एयरपोर्ट पर अब तक 16 हजार से अधिक यात्रियों की जांच की गयी है। हालांकि इनमें एक भी यात्री में कोरोना के संदिग्ध लक्षण नहीं पाए गए है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों को सर्विलांस पर रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है।