पटना : नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को लेकर बिहार सरकार नरम होती नजर आ रही है। दरअसल बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाने वाली है। उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन दिया जाएगा। सुशील मोदी ने कहा कि जो डिग्री कॉलेज वाले वित्तरहित टीचर हैं उनके वेतन में भी बढ़ोतरी होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार इसबार 35000 करोड़ रूपये शिक्षा पर खर्च करेगी। मालूम हो कि बिहार में नियोजित शिक्षक लगातार दो हफ्ते से भविष्य निधि, अर्जित अवकाश, ग्रैच्युटी, ग्रुप बीमा, पुरानी पेंशन योजना समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण इंटरमीडिएट के मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंच रही है।