भारत डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बड़ा केंद्र : अनुभा उपाध्याय

0

रोहतास : सिंगापुर स्थित गूगल कंपनी की रीजनल मार्केटिंग मैनेजर डॉ अनुभा उपाध्याय ने कहा कि आज के इस इंटरनेट युग में मार्केटिंग की बहुत सारी संभावनाएं प्रबल हुई हैं। आज डिजिटल मार्केटिंग और न्यू एज मार्केटिंग की संभावनाएं बढ़ी हैं और वर्तमान परिपेक्ष्य में विदेशों में इसका उपयोग हो रहा है और भारत में इसकी संभावनाएं बढ़ रही हैं। डॉ उपाध्याय ने उक्त बातें मंगलवार को रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित जनसंचार एवं पत्रकारिता महाविद्यालय में न्यू एज मार्केटिंग विषय पर व्याख्यान के दौरान कही।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम एल वर्मा, डॉ अनुभा उपाध्याय, मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ अमित मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर नारायण नर्सिंग कॉलेज के उप प्राचार्य नितेश कुमार ,सूचना तकनीकी विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, प्रबंधन संस्थान के प्राध्यापक कुमुद रंजन, निखिल निशान्त, जनसंचार की फेमिना हुसैन समेत काफी संख्या में शिक्षक एवं जनसंचार के छात्र उपस्थित थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here