अपहरण नहीं, कर्ज से बचने के लिए ख़ुद भगा था व्यवसायी
सारण : नेहरू चौक निवासी शिव शंकर प्रसाद जायसवाल व डॉक्टर संजीव जायसवाल के भाई नीतीश कुमार जयसवाल की 29 फरवरी की सुबह अज्ञात कॉल आने के बाद लापता होने के बाद परिजनों ने व्यवसाय नीतीश कुमार जायसवाल की अपहरण हो गई थी। जिसे लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए। आज मंगलवार को घटना के मात्र तीसरे ही दिन अपहृत व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम गठित कर लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी।
आज सुबह बनारस के दशा सुमेर घाट होटल से सारण पुलिस ने बनारस पुलिस की मदद से व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने इस मामले में यह भी कहा कि व्यवसायी व्यवसाय को ले कर्ज लिए हुए था। कर्ज से बचने के लिए व्यवसायी घर से खुद ही भाग गया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार के बाद व्यवसायी को कोर्ट में पेशी कर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रवासी बिहारियों को परिवार नियोजन के लिए किया जाएगा जागरूक
सारण : होली में प्रदेश से घर आने वाले प्रवासियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जायेगा। होली के त्यौहार में अधिक संख्या में बाहर से घर लौटने वाले प्रवासी लाभार्थियों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडो में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में आशाओं को होली के दौरान घर लौट कर आने वाले के लोगों के परिवार से मिलकर परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में बताने की जानकारी दी जा रही है।
सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया होली में काफी संख्या में बाहर रहने वाले कामगार घर लौटते हैं। इस समय परिवार नियोजन की जरूरत के बारे में पति-पत्नी को जागरूक करना आवश्यक है। इसलिए आशा कार्यकर्ताओं को इसके विषय में जानकारी दी जा रही है। इससे परिवार नियोजन कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सफलता मिलेगी। यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर आशाएं घर-घर जाकर प्रवासी लाभार्थियों को जागरूक करेंगी।
आशा कार्यकर्ताओं को वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण :
प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी परिवार नियोजन संबंधित वीडियो का प्रसारण किया गया। वीडियो के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके और प्रवासी दंपतियों को अच्छे से जागरूक कर सके।
हैंडबिल व पम्पलेट को माध्यम से जागरूकता :
केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि इस दौरान केयर इंडिया की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पम्पलेट व हैंडबिल का वितरण किया गया। जो गृह भ्रमण के दौरान प्रवासी दंपतियों के बीच बांटेंगी तथा परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देकर उन्हें साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।
गर्भ-निरोधक उपायों की दी जानकारी :
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी गई। स्थायी साधनों में मिनीलैप एवं महिला नसबंदी के बारे में जानकारी,बच्चों में अंतराल एवं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
नवीन गर्भ-निरोधक के इस्तेमाल पर ज़ोर :
अनचाहे गर्भ से बचने के लिए नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ की जानकारी ‘अंतरा’ गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है। इसे सप्ताह में एक बार सेवन करना है। साथ ही जब तक गर्भधारण नहीं करना हो तब तक इसका सेवन किया जा सकता है। साथ ही सरकार द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति डोज या सूई लाभार्थी को 100 रूपये एवं उत्प्रेरक को भी 100 रूपये दिए जाने का प्रावधान है।
आशा पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को करेगी प्रेरित :
आशा द्वारा पुरुषों में नसबंदी को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. आशाओं को पुरुष नसबंदी को लेकर सामाजिक अंध-विश्वासों को दूर करने के बारे में बताया गया।
गृह भ्रमण कर दी जायेगी जानकारी :
आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा लक्षित प्रवासी परिवारों में गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिया जाएगा। इस समय दी गई परामर्श सामग्री का उपयोग करते हुए दंपतियों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी जाएगी. दंपतियों से बात कर उपयुक्त समय में गर्भधारण और बच्चों के बीच सही अंतराल के साथ स्वास्थ्य जीवन जीने हेतु आशाओं द्वारा परामर्श दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को सौपा मांग पत्र
सारण : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि की अध्यक्षता में एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन शहर के नगरपालिका चौक पर आयोजित की गई। मांगों को लेकर पार्टी ने दिनभर धरना-प्रदर्शन की। वही धरना के समापन पर कार्यसमिति के सदस्यों के साथ जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को एक मांग पत्र दिया।
मांग पत्र में क्लास एक से लेकर स्नातक तक की शिक्षा को निःशुल्क किए जाने, प्रत्येक वार्ड के मोहल्ला में क्लीनिक खोलने, 10 लाख तक की निःशुल्क इलाज, वृद्धा पेंशन, किसानों को 10 हजार रुपए मासिक वेतन वाली मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा गया।
जिले के प्रभुनाथ नगर व अन्य मोहल्लों की जल निकासी की समस्या, खंडवा नाला की सफाई जैसे मूलभूत स्थानीय मुद्दों को लेकर यह धरना प्रदर्शन दिया गया। डॉक्टर धन्ना देवी, भुवनेश्वर सिह, रंजीत प्रसाद, राजकुमार सिंह, प्रेमचंद्र माझी, अरुण कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीएसपी ने सड़क का किया उद्घाटन
सारण : दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के विश्वम्भरपुर गांव में डीएसपी सोनपुर अतनु दत्ता ने सड़क निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना के उपरांत फीता काटकर शुभारम्भ किया। वही ग्रामीणों के द्वारा फूल-माला व शॉल से सम्मानित भी किया गया। उक्त सड़क का निर्माण जिला पार्षद भाग 1 शांति देवी के कोष से कराया जा रहा है।
सभी आगत अतिथियों का स्वागत जिला पार्षद प्रतिनिधि मनीष दूबे के द्वारा शॉल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ के एन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा, श्याम बिहारी सिंह, उमेश सिंह, प्रो चन्द्रशेखर भारद्वाज, लक्ष्मण सिंह, लालबाबू सिंह समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
झौवा की टीम ने विजय क्रिकेट लीग जीता
सारण : दिघवारा प्रखंड मुख्यालय परिसर के क्रीड़ा मैदान में विजय मेडिकल के तत्वावधान में चल रहे विजय क्रिकेट लीग का फाइनल मैच बरबन्ना व झौवा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें झौवा की टीम ने बरबन्ना की टीम को 124 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन विजय कुमार सिंह ने किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए झौवा की टीम ने 12 ओवरों में कन्हैया के 100 व बड़े लाल के 65 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवरों में 203 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बरबन्ना की टीम महज 79 रनों पर सिमट गई और इस तरह झौवा की टीम ने 124 रनों के विशाल अंतर से खिताब जीत लिया। विजेता टीम के बड़े लाल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम को विजय सिंह व बबलू बाबा एवं उपविजेता टीम को संजीत सिंह व बलवंत कुमार सरीखे लोगों ने कप प्रदान किया।
स्वच्छता कार्यक्रम के तीसरे दिन महाविद्यालय में की गई सफ़ाई
सारण : राष्ट्रीय सेवा योजना लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तीसरे दिन महाविद्यालय की सफाई एवं पेड़ पौधे की देखरेख का काम किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजकुमार सिन्हा, पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर कविंदर ओझा, प्रोफेसर शत्रुघ्न सिंह एवं प्रोफेसर काशीनाथ राय कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
जल-जीवन-हरियाली पर प्रोफेसर अनिल सिंह ने जल ही जीवन है और पेड़ पौधे को बचाने के लिए हरियाली है डॉक्टर रविंद्र त्रिपाठी कैश अहमद राजेंद्र ओझा विक्रमा राय ने भी साफई जल-जीवन-हरियाली पर स्वयंसेवक को जानकारी दिया स्वयंसेवक में मुख्य रूप से अमित कुमार सिंह ओमप्रकाश निधि निक्की संध्या कुसुम प्रीति आशुतोष विशाल मोहित अंत में कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।