पटना : बिहार विधान परिषद में आज बिहार में पंचायती राज प्रतिनिधियों का भत्ता की जगह वेतन और पेंशन का मामला उठा। मुखिया और वार्ड सदस्यों को वेतन भत्ता के बजाय बढ़ा हुआ वेतन देने की मांग की गई । इस मसले पर विधान परिषद में भाजपा एमएलसी रजनीश कुमार, सच्चिदानंद राय व राजन कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य एकमत दिखे।
चुनाव वर्ष में राजद, जदयू और भाजपा सभी दलों के विधान पार्षद मुखिया और वार्ड परिषद् के वेतन को लेकर काफी गंभीर दिखे। राजद एमएलसी सुबोध राय ने कहा कि 2013 में मुखिया और वार्ड सदस्यों का भत्ता तय किया गया था, जिसके बाद एक लंबा अरसा गुजर चुका है। सरकार को इस पर पुनर्विचार करते हुए वृद्धि करनी चाहिए।
भाजपा एमएलसी रजनीश कुमार ने मुखिया और वार्ड सदस्यों की परेशानी का जिक्र करते हुए सदन में कहा कि सरकार को इस मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए। भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय ने भी समर्थन करते हुए कहा कि सरकार इसपर गंभीरतापूर्वक विचार करे तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए, वेतन भत्ते के साथ उनके लिए पेंशन की सुविधा भी सरकार शुरू करे।