नवादा : सिरदला में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों ने आज बुधवार को रजौली इंस्पेक्टर के साथ प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला का घेराव किया।
रजौली इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के साथ पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, शुशील कुमार, इंद्रदेव राय, विनय कुमार चौवे, पवन कुमार झा समेत सभी पुलिस कर्मी उपस्थित होकर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला का घेराव कर जल्द जख्म प्रतिवेदन की मांग की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2015 से अबतक करीब एक सौ से अधिक कांड जख्म प्रतिवेदन के अभाव में लंबित है। कांड के अनुसंधान एवं निष्पादन नहीं होने के कारण जिला आरक्षी अधीक्षक नवादा के द्वारा कारण बताओ नोटिस सभी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध जारी किया है। जिससे आक्रोशित पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल का घेराव किया।
इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी अनुपस्थित थे। पुलिस पदाधिकारीयो ने करीब दो घण्टे तक घेराव करने के बाद लंबित जख्म प्रतिवेदन का पत्र कार्यालय को सौंपा है। आयुष चिकित्सक डॉ उपेंद्र कुमार ने बताया कि दर्जनों केश ऐसे हैं जिसकी ऑडी स्लिप पुलिस के द्वारा अस्पताल को भेजा नहीं गया है।
घटना के चार दिनों बाद भी इलाज कराया जाता है। जिससे इलाज करा घर लौट जाते हैं या फिर रेफर के बाद नवादा पटना चला जाता है। जिसके बाद संपर्क में नहीं आने से मामले का संज्ञान नहीं हो पाता है। जिले में इस प्रकार की यह पहली घटना है जब पुलिस पदाधिकारियों ने किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का घेराव किया हो।