नवादा : नवादा और जमुई जिले में पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात नक्सली सिद्धू कोड़ा की शनिवार को जमुई पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिए इसकी गिरफ़्तारी से कौआकोल पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बता दें नक्सली सिद्धू कोड़ा का कौआकोल के जंगली इलाकों में काफी सक्रीय था इसकी सक्रियता से इस इलाके के लोगों में उसका खौफ रहता था।
वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कई कांड को अंजाम दिया वह करीब एक दर्जन से अधिक कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है। जिसमे वर्ष 2009 में महुलियाटांड़ गांव में रविदास जयंती के अवसर पर हुए नक्सली हमला भी शामिल है। इस हमले में तत्कालीन थाना प्रभारी रामेश्वर राम,एएसआई आई डी सिंह समेत 11 पुलिस कर्मी की हत्या कर उनके सारे हथियार लूट लिए गए थे।
इसके अलावे वर्ष 2014 में मतदान कराने गए पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला करने, रानीबाजार में ग्रामीणों के साथ मारपीट करने तथा सोखोदेवरा गांव अवस्थित सीआरपीएफ बेस कैम्प से कुछ ही दूरी पर लेवी को लेकर ट्रैक्टर जला देने सहित कई गंभीर व संगीन मामला दर्ज है।